स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में तो दोस्तों क्या आप भी अपने YouTube Shorts Video Viral करना चाहते है वो भी कम समय में। दोस्तों कई लोग ऐसे-ऐसे तरीके अपनाते है अपने यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो वायरल करने के लिए, जो की कभी काम कर जाते है, या फिर तरीके फ्लॉप हो जाते है।
लेकिन आज हम आपको इस लेख में ऐसे बेहतरीन तरीके बताएँगे अपने YouTube Shorts Video Viral करने के लिए जिनका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है।
आपको बता दे की कई लोग शॉर्ट्स वीडियो बनाके लाखो पैसे कमा रहे है वह इसलिए पैसे कमा रहे है क्योकि उनके YouTube Shorts Video Viral हो रहे है। अगर आप भी Shorts Video Viral करके पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे यह लेख पूरा पढियेगा।
अगर आप जल्दी से अपने अपने YouTube Shorts Video Viral करना चाहते है तो आपको हमारे द्वारा बताये हुए सारे तरीको को ध्यान से पढ़ना होगा और साथ ही इन पर फोकस करके इनपर थोड़ा काम करना होगा। तभी आपके YouTube Shorts Video Viral हो सकते है।
YouTube Shorts Video क्या है ?
YouTube Shorts, YouTube का ही एक पार्ट है, जिसमे Instagram Reels व TikTok की तरह ही यूजर कुछ सेकेंड का वीडियो बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ बनाकर अपलोड करते है। YouTube Shorts पर आप म्यूजिक के साथ 60 सेकेंड का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है।
YouTube Shorts को 14 September 2020 में YouTube के साथ जोड़ा गया था। जिसे बाद में 100 देशो में बीटा-मोड़ पर रिलीज कर दिया गया। YouTube Shorts में Per Day के Views 30 Billion से अधिक आते है। मतलब की 3000 हजार करोड़ व्यूज प्रतिदिन।
इसे अधिक संख्या में देखा जाता है, इसलिए ज्यादातर लोग तो अपना समय यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो देखने में ही बिताते है। क्योकि कई लोगो को अभी भी नहीं पता है की वह YouTube Shorts का इस्तेमाल सही तरीके से करके पैसे भी कमा सकते है।
यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो वायरल कैसे करे ? ( YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare in Hindi)
Short Video Viral करने के लिए आपको सबसे पहले अपने YouTube Account को Grow करना होगा। जिसके लिए हम आपको कुछ तरीके बता रहे है आप इन पर काम करके अपने यूट्यूब अकाउंट को ग्रो करने के साथ-साथ अपने Subscribers भी बढ़ा सकते है। जिससे आपके Videos में Views की मात्रा बढ़ेगी और आपके YouTube Shorts Video Viral होने में मदद मिलेगी।
हमने Step by Step इन तरीको का विश्लेषण किया है आप इन तरीको पर फोकस करके अपने YouTube Shorts Video Viral कर सकते है। यह तरीके निम्न है –
1. सही SEO का इस्तेमाल करे
वीडियो अपलोड करने से पहले आपको Search Engine Optimization (SEO) ठीक से पूरा करना है तभी जाके आपको Video Upload करना है। सही SEO के साथ वीडियो अपलोड करने पर आपका वीडियो पोस्ट पहले पेज पर सबसे ऊपर Rank करेगा।
अगर आपको अपना वीडियो Rank कराना है तो आपको Proper SEO करना होगा जिससे की आपका Shorts Video Rank भी करेगा और Viral भी होगा।
2. YouTube Shorts पर अपनी एक Niche (विषय) को चुने
सबसे पहले आपको अपनी एक Niche सेलेक्ट करनी होगी और अपने Niche के अनुसार ही Shorts Video अपलोड करने होंगे। अगर आपको Niche के बारे पता नहीं है तो आपको बता दे की Niche कोई भी एक कैटेगिरी होती है। जैसे अगर आपको खाना बनाने का शोक है तो आप Cooking Recipe से जुड़े कंटेंट अपलोड कर सकते है।
ऐसे ही कुछ Niche है जिन्हे आप अपनी पसंद के अनुसार सेलेक्ट कर सकते है और उसी विषय पर कंटेंट पब्लिश कर सकते है। बेस्ट Niche List निम्नलिखित है –
- Technology
- Health
- Finance
- Biography
- Lifestyle
- Entertainment
- Pets
- Motivation
- Mediation
- Dance
3. YouTube Shorts पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करे
Niche का चुनाव कर लेने के बाद नियमित रूप से कंटेंट भी अपलोड करिये जिससे आपका YouTube Shorts Account Grow हो जायेगा। आप एक समय बना ले कंटेंट अपलोड करने के लिए आप उसी समय में कंटेंट अपलोड करे, इससे आपके अकाउंट की Reach बढ़ेगी और YouTube को आपके अकाउंट के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
आप अगर हर दिन 3 से 4 Shorts अपलोड कर रहे तो आपको नियमित रूप से हर दिन 3 – 4 Shorts अपलोड करने है। बाद में अकाउंट आपका अकाउंट जब Grow हो जायेगा तो आप कभी-कभी भी कंटेंट अपलोड कर सकते है।
4. Hashtag (#) का इस्तेमाल करे YouTube Shorts पर
आप जब भी कोई कंटेंट अपलोड करे तो उसमे हैशटैग का इस्तेमाल करना ना भूले। आप जो Video अपलोड कर रहे है उसी से सम्बंधित हैशटैग डाले। और अपने Video Title में भी Hashtag (#) का इस्तेमाल करे।
हैशटैग का इस्तेमाल करने से यूट्यूब को ये पता चलता है की आपका वीडियो किस केटेगिरी में है। और यूट्यूब उसी केटेगिरी से संबंधित लोगो को यह Video Suggest करता है। जिससे आपके अकाउंट को Engagement मिलेगा और आपके YouTube Subscribers की संख्या बढ़ेगी।
आपको यह ध्यान देना है की आपका हैशटैग कंटेंट के उचित ही मिलता जुलता होना चाहिए कोई अलग से हैशटैग आपको इस्तेमाल नहीं करना है। इससे यह फायदा होगा की आपको वही सब्सक्राइबर मिलेंगे जो की आपके Niche में रूचि रखते है।
5. User की पसंद नापसंद पर ध्यान देवें
आप नियमित रूप से जो Shorts Videos अपलोड कर रहे है उसमे लोग Interest ले रहे है या नहीं, यह जरूर Analysis करे। अगर आपके Shorts Video को लोग पसंद कर रहे है तो आप उसी तरह के शॉर्ट्स वीडियो डालना स्टार्ट करे। अगर आपके वीडियो पर कम Likes और Views आ रहे है तो आपको अपने कंटेंट में बदलाव व ध्यान दे की जरुरत है।
आपको एक बात का ध्यान देना है की जो Shorts Video आपने बनाया है उसे यूजर्स पूरा Watch करे और अपने साथी मित्रो को भी Tag और Share करे। आपका शॉर्ट्स वीडियो जितना ज्यादा समय देखा जायेगा और शेयर किया जायेगा उतना ही YouTube पर आपका YouTube Shorts Video Viral होगा।
6. Best Keywords का इस्तेमाल करे
वीडियो वायरल करने के लिए आपको अपने वीडियो में Keyword Research पर ध्यान देना होगा। अगर आप अपने वीडियो में Long Keyword यूज़ करते है तो आपके वीडियो के वायरल होने के अधिकतम Chance होते है। आपको अपने Niche से रिलेटेड कीवर्ड को Find करना है और कम से कम 3 से 4 कीवर्ड का इस्तेमाल करना है। आप description या Video Title में भी Keywords का यूज़ कर सकते है।
7. Viral हो रहे Topic पर वीडियो पब्लिश करे
यूट्यूब सोर्ट्स में आपने देखा होगा की आये दिन कोई न कोई शॉर्ट्स वीडियोस वायरल होते रहते है और Trending में बने रहते है। लोगो को ऐसे ही वायरल वीडियो के सम्बन्ध में वीडियो देखना ज्यादातर पसंद होता है। आप इन वायरल टॉपिक को चुनके शॉर्ट्स वीडियो बना सकते है। और उसे पब्लिश कर सकते है।
8. अपने वीडियो में Funny Elements ऐड करे
सायकोलोजी का मानना है की लोग फनी चीज़ो की और जल्दी आकर्षित होते है। आपने भी इस बात पर कभी न कभी गौर किया होगा। ऐसे कई Comedy Show होते है जो की पब्लिक को अपने हसी – मजाक के चुटकुलों में बांधे रखते है। आप भी अपने वीडियो के एन्ड में ऐसे ही मजेदार चुटकुलों को ऐड कर सकते है। जिससे यूजर की रूचि आपके वीडियो के लिए और बढ़ेगी।
9. Copyright चीजों का इस्तेमाल करने से बचे
आपको किसी Copyright म्यूजिक, वीडियो, सॉन्ग आदि का इस्तेमाल नहीं करना है। अगर आप इनका इस्तेमाल करते है तो आगे चलकर आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप किसी का वीडियो, म्यूजिक या सॉन्ग इस्तेमाल करते है तो आपको अपने Description में उनका Link जरूर डालना है।
10. आकर्षित Thumbnail का इस्तेमाल करे
यूजर्स को अपने YouTube Videos की और खींचने व Views लाने के लिए आपको Attractive Thumbnail की आवश्यकता होती है। क्योकि ज्यादातर लोग थंबनेल देखकर ही Video पर Click करते है। जिनसे वीडियो पर व्यूज आते है और वीडियो वायरल हो जाता है।
11. Description में सही जानकारी देवें
आपको अपने वीडियो से सम्बंधित सही जानकारी Description में जरूर डालनी है। आप डिस्क्रिप्शन में वीडियो से सम्बंधित Keywords और Hashtag व अपने अन्य अकाउंट की लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते है। आप चाहे तो 3 से 4 लाइन में अच्छा डिस्क्रिप्शन लिख सकते है।
12. Video Title Attractive रखे
दोस्तों जब भी आप कोई यूट्यूब वीडियो देखते है तो उसके निचे उस वीडियो का Title लिखा होता है। लेकिन कम ही लोग इस चीज़ पर ध्यान देते है। लेकिन एक अच्छे वीडियो के लिए एक अच्छा Title होना बहुत आवश्यक है जिससे की यूज़र्स उस टाइटल को देखकर उस वीडियो पर क्लिक करते है।
13. यूज़र्स के Likes और अच्छे Comment पर Reply करे
आपको इस बात का भी ध्यान देना है की अगर आपके वीडियोस पर यूज़र्स के अच्छे Likes और Comment आ रहे है तो आपको उन्हें Reply जरूर करना है। इससे आपके YouTube अकाउंट और वीडियोस को काफी फायदा पहुंचेगा। जिससे YouTube आपके वीडियोस को दिखाने के लिए लोगो Recommend करेगा। और आपके यूजर की भी आपसे अच्छी बॉन्डिंग बनेगी।
Conclusion – यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो वायरल कैसे करे ?
दोस्तों आज हमने आपको इस लेख में में बताया की YouTube Shorts Video Viral कैसे किया जाता है ? हमने आपको बहुत ही शानदार तरीके बताये है यूट्यूब Shorts Video Viral करने के लिए जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। आज के समय अधिकतर लोग लम्बी वीडियो देखने के बजाय शार्ट वीडियो ज्यादा देखना पसंद करते है। YouTube पर Shorts वीडियो देखने पर लोगो का समय बचता है और वे कम समय में अधिक वीडियो देख पाते है।
हम आशा करते है की आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। और हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। हमने आपको सरल शब्दों में सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है, अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर कीजियेगा ।
ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने YouTube Shorts Video Viral करने में मदद मिल सके। दोस्तों अगर आपके मन में कोई भी सवाल है यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को लेकर तो आप हमे निचे कमेंट करके जरूर पूछ सकते है। अगर हमारे इस लेख में कोई सुधार की जरुरत है तो आप हमे जरूर बताइयेगा।
इन्हे भी पढ़ें
- गूगल से फ्री HD फोटो कैसे डाउनलोड करे
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है
- मोबाइल से पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये 1 मिनट में
- ऑनलाइन फास्टगे रिचार्ज कैसे करे
FAQ’s About – YouTube Shorts Video Viral कैसे करे ?
Q: YouTube पर Shorts Video Viral करने में कितना समय लगता है ?
यह सब आपके कंटेंट पर निर्भर करता है। यदि आप लगातार नियमित रूप से Quality Content पब्लिश करते है तो आपको Shorts Video Viral करने में 6 से 7 महीने लग सकते है।
Q: YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye ?
इसके लिए YouTube के 2 प्रोग्राम है –
1 – पिछले 12 महीनो में 4,000 Valid Public Watch Hour के साथ 1,000 Subscriber पुरे होने चाहिए
2 – पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन Valid Public Shorts Views के साथ 1,000 Subscriber होने चाहिए
अगर आप इनमे Eligible होते है तो अपने YouTube Account को Monetize करवा सकते है जिससे आप अपने Shorts Videos के Views से पैसे कमा सकते है।
Q: क्या में YouTube Shorts से फेमस हो सकता हूँ ?
अगर आप मेहनत करे अपने कंटेंट को लेकर और नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करे और पब्लिक को खुश करने में सफल हुए तो आफ जरूर फेमस हो सकते है।
Q: YouTube Shorts से महीने का कितना कमा सकते है ?
कंपनी का कहना है की कोई भी Creators अपने Shorts Videos पर व्यूअरशिप और इंगेजमेंट लाकर लगभग 8,000 से 8,00,000 लाख तक कमा सकता है।
Q: YouTube Shorts Video Viral करने के हैशटैग कोनसे है ?
कुछ मुख्य हैशटैग है YouTube Shorts के लिए – #Shorts #ShortsYouTube #YouTube #YouTubeShorts #Viral #Trending #ShortsFood #Love #Explore #India #ReelitFeelit #ShortsVideo #MakeitShorts आदि।
इन्हे पढ़ें और पैसे कमाए
- बिना गूगल एडसेंस के पैसे कैसे कमाए
- चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए
- अनार बिजनेस ऐप से पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए
दोस्तों मेरा नाम गोविन्द महावर है में जयपुर राजस्थान से बिलोंग करता हूँ और मैंने अपनी पढाई राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से की है। मैं एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ मुझे मोबाइल, टेक्नोलॉजी से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करना पसंद है, इसीलिए मैं अपनी नॉलेज की मदद से आपके लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स हमेशा लाता रहता हूँ जिससे की आप हर दिन कुछ नया सीख सकें और इसी तरह में आपकी हेल्प करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ। धन्यवाद 🙏