Site icon The GovindM

WhatsApp का नया चैट फिल्टर लॉन्च: अब कोई भी मैसेज नहीं होगा मिस

WhatsApp का नया चैट फिल्टर लॉन्च: अब कोई भी मैसेज नहीं होगा मिस

क्या आप भी WhatsApp पर ढेर सारे मैसेज आने से परेशान हैं? क्या आपके कई सारे मैसेज मिस हो जाते हैं? क्या आप बिजी होने के कारण किसी मैसेज का रिप्लाई नहीं दे पाते हैं और वो मैसेज मिस हो जाता है?

अब चिंता नहीं! WhatsApp ने एक नया चैट फिल्टर फीचर लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप कोई भी मैसेज मिस नहीं करेंगे। यह फीचर आपके चैट को All, Unread और Group जैसी अलग-अलग कैटेगरी में बांट देता है।

यह फीचर कैसे काम करता है?

  1. सबसे पहले आपको अपना WhatsApp अपडेट करना होगा।
  2. इसके बाद आपको Chat ऑप्शन पर जाना होगा।
  3. टॉप में आपको All, Unread, Group तीन ऑप्शन मिलेंगे।
  4. All में आपके सभी चैट दिखाई देंगे।
  5. Unread में वो सभी चैट दिखाई देंगे जिन्हें आपने अभी तक नहीं पढ़ा है।
  6. Group में आपके सभी ग्रुप चैट दिखाई देंगे।

इस फीचर के क्या फायदे हैं?

यह फीचर कैसे मिलेगा?

यह फीचर दुनियाभर में रोलआउट कर दिया गया है। आप Google Play Store या Apple App Store से ऐप अपडेट करके इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ALSO READ :थर्ड पार्टी एप के बिना फाइल कैसे शेयर करें: आसान स्टेप्स

Exit mobile version