Site icon The GovindM

हिंदी में हो जाएगा WhatsApp, बस ऐप पर इनेबल करनी होगी ये छोटी-सी सेटिंग

हिंदी में हो जाएगा WhatsApp, बस ऐप पर इनेबल करनी होगी ये छोटी-सी सेटिंग

हिंदी में हो जाएगा WhatsApp, बस ऐप पर इनेबल करनी होगी ये छोटी-सी सेटिंग

मेटा का लोकप्रिय चैटिंग ऐप WhatsApp दुनिया भर में करोड़ों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या आपको भी लगता है कि WhatsApp का इस्तेमाल केवल अंग्रेज़ी में ही किया जा सकता है?

अगर हाँ, तो आप गलत हैं! आप अपने फोन में WhatsApp का इस्तेमाल हिंदी में भी कर सकते हैं। जी हाँ, कंपनी अपने एक बड़े यूजर बेस की ज़रूरत का ध्यान रखते हुए लैंग्वेज सेटिंग की सुविधा देती है।

कौन-सी भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं WhatsApp

WhatsApp का इस्तेमाल हिंदी ही नहीं, कई दूसरी भारतीय भाषाओं में भी किया जा सकता है। आप इस चैटिंग ऐप को मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, बंगाली, पंजाबी, उर्दू में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp पर भारतीय भाषाओं के अलावा, कोरियन, जापानी, थाई जैसी भाषाओं का भी ऑप्शन मिलता है। WhatsApp पर यूजर्स को 60 से ज्यादा भाषाओं का विकल्प मिलता है।

हिंदी में कैसे चलाएं WhatsApp

  1. सबसे पहले WhatsApp खोलें।

  2. अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट पर क्लिक करें।

  3. अब Settings पर टैप करें।

  4. अब App Language पर क्लिक करें।

  5. यहां से लिस्ट में से अपनी पसंद और समझ की भाषा को चुन सकते हैं।

  6. जैसे ही आप एक भाषा को चुन लेते हैं जो आपकी समझ में आती है, पूरे ऐप में सेटिंग इसी भाषा में नजर आने लगेगी।

ALSO READ: Google Chrome: बिना क्लिक किए भी लोड कर सकता है वेबसाइट का पेज, जानें क्रोम का खास फीचर

Exit mobile version