Site icon The GovindM

45,000 हजार महीने | Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye in 2024

दोस्तों क्या आप जानते है की आप सभी व्हाट्सप्प से पैसे भी कमा सकते है लेकिन Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye जाते है तो यही चीज़ हम आज के लेख में जानेंगे, अगर आपके पास एक Android या IOS Smart Phone है तो आप उसके अंदर Whatsapp जरूर चलाते होंगे। व्हाट्सएप्प एक आसान जरिया है लोगो के साथ जुड़ने का, आप चाहे तो Message, Calling, व Video Call द्वारा लोगो से जुड़ सकते है। दुनिया भर में Whatsapp का इस्तेमाल किया जाता है।

Table of Contents

Toggle

Whatsapp एक पुरे World का Most Popular Messaging App है। जिसका इस्तेमाल बच्चो से लेके बड़ो तक सभी करते है, जिनमे से आप भी है। Whatsapp सबसे ज्यादा उसे किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है जिसका स्थान दुनिया भर में पहले पायदान पर है। व्हाट्सएप्प पर ऐसे कई फीचर्स है जिसका लोग इस्तेमाल करते है। इसमें आप Photo, Video, Documents Share और Status Update, Group Meeting भी कर सकते है।

और दोस्तों इन सब के अलावा अगर आप चाहे तो Whatsapp से घर बैठे पैसे भी कमा सकते है। क्या आप Whatsapp Messaging App से घर बैठे पैसे कमाना चाहते है ? तो इसके आप हमारे इस लेख को ध्यान से पढियेगा। हम आपको इस लेख में बताएँगे की Whatsapp से पैसे कमाए जाते है।

सही तरीके से Whatsapp से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आज के समय में एक अच्छी ज़िन्दगी जीने के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना हर व्यक्ति की जरुरत बन गयी है। क्योकि आज के समय में कोई ढंग की नौकरी मिलना भी मुश्किल हो गया है। इसप्रकार कई लोगो को बेरोजगारी का सामना करना पड़ता है।

इसलिए आपको खुद को इस समय के दौर में ढालना होगा क्युकी यह समय Digital दौर का है। और इस दौर में हर कार्य Online किया जाते है। आप किसी एक स्थान से बैठे-बैठे Mobile द्वारा वीडियो काल पर बात या फोटो, डाक्यूमेंट्स आदि भेज सकते है। और इन्हे प्राप्त भी कर सकते है।

दोस्तों आप दिन में Whatsapp को कितना समय देते है ? कितना समय स्टेटस देखते है ? कितनी बातचीत करते है ? दोस्तों आपको सिर्फ इतना ही पता होगा की Whatsapp Message करने वाला ऐप है। जिससे हम दूर बैठे दोस्तों व रिश्तेदारों से बात करके जुड़ सकते है।

लेकिन आप Whatsapp का सही इस्तेमाल करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है। आप Whatsapp से फ्री में पैसे कमा सकते है, इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा। अगर आप सोच रहे है की आखिर घर बैठे Whatsapp से पैसे कैसे कमाए जा सकते है। लेकिन दोस्तों आपको बता दे की यह बात सत्य है।

आज हम इस लेख में आपको जो जानकारी देंगे उससे आप Free में घर बैठे पैसे कमा सकते है। तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए जानते है की घर बैठे Whatsapp से पैसे कैसे कमाए जाते है।

Whatsapp क्या है ? – Whatsapp के बारे में जानकारी हिंदी में

व्हाट्सएप्प स्मार्टफोन में चलने वाला एक Messaging और Calling App है, जिसमे मेसेज व काल करना बहुत ही आसान है। यह बहुत ही भरोसेमंद व सुरक्षित ऐप है। व्हाट्सप्प के CEO और Founder Jan Koum और Brian Acton है, यह दोनों 20 साल तक Yahoo में काम कर चुके है। लेकिन 2014 में Mark Zuckerberg (Facebook) द्वारा Whatsapp को 19 Billion डॉलर में खरीद लिए गया।

वर्तमान में Whatsapp के CEO Will Cathcart है।

Whatsapp को लगभग 180 देशो में 200 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। Whatsapp को भारत में लगभग 50 करोड़ लोग यूज़ कर रहे है।

व्हाट्सएप्प को पहले SMS भेजने वाले ऐप के रूप में शुरू किया गया था। लेकिन अब इसमें काफी बदलाव किये जा चुके है जैसे Text, Photo, Video, Documents, और Location Share व Video & Voice Call कर सकते है। और अब व्हाट्सएप्प लोगो की प्राइवेसी को देखते हुए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर लेके आया है।

व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीज़े

व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए (Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye in Hindi)

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Whatsapp से आप डायरेक्ट कोई पैसा नहीं कमा सकते है, परन्तु किसी अन्य Platforms पर अपने व्हाट्सएप्प कॉन्टेक्ट के जरिये Traffic भेजकर पैसे कमा सकते है। यह हम आपको निचे कुछ तरीको को बताकर समझायेंगे।

हम आपको जो तरीके बता रहे है वह Whatsapp से पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है। आपको इन तरीको को अपनाकर इन्हे फॉलो करना है जिससे की आप महीने की अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते है। अगर आपने इन तरीको को अच्छे से फॉलो कर लिया तो आप अपनी महीने की कमाई को बढ़ा भी सकते है।

1. Product Resell करके Whatsapp से पैसे कमाए

दोस्तों ऐसे कई लोग है जो ऑनलाइन प्रोडक्ट को Whatsapp पर बेचते है, इनमे Students और Housewife’s की संख्या बहुत ज्यादा है। और ऐसा करने में ना तो उन्हें ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और ना ही उनका कोई पैसा लगता है।

इसके लिए आपको रिसेलिंग ऐप की जरुरत होगी, जो की इंटरनेट पर आपको आसानी से मिल जाएगी आप इन ऐप्स को Google Play Store से भी डाउनलोड कर सकते है। आपको इनकी वेबसाइट / ऐप पर जाना है और प्रोडक्ट सेलेक्ट करके प्रोडक्ट के कैटलॉग की सारी डिटेल्स अपने Whatsapp Group अपने फ्रेंड्स के साथ Share कर देनी है।

यूजर द्वारा प्रोडक्ट को पसंद किये जाने पर आपको उस वेबसाइट / ऐप में जाकर उस प्रोडक्ट पर अपना प्रॉफिट Margin जोड़कर यूजर के लिए आर्डर कर देना है। इसके लिए ना तो आपको कोई प्रोडक्ट खरीदना पड़ता है यूजर के लिए और ना ही आपको डिलीवरी करनी पड़ती है प्रोडक्ट की।

यह सारा काम इन Reselling App द्वारा किया जाता है जो की इस प्रकार है आप Whatsapp पर इन ऐप्स के प्रोडक्ट को सेल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

2. खुद का Product बेचकर WhatsApp से पैसे कमाये

दोस्तों अगर आपका कोई बिज़नेस है या फिर बिज़नेस करने की सोच रहे है तो आप Whatsapp का इस्तेमाल करके अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते और उससे पैसे भी कमा सकते है। इसलिए व्हाट्सएप्प द्वारा बिज़नेस के लिए अलग से Whatsapp Business App का लॉन्च किया गया है।

Whatsapp Business एक बेहतरीन तरीका है आपके बिज़नेस को लोगो से जोड़ने के लिए। आपके पास जितने भी Products है उनका Whatsapp Catalogue में ऐड कर देना है और अपने प्रोडक्ट की सारी डिटेल जैसे – फोटो, डिस्क्रिप्शन, प्राइस आदि डाल देनी है।

इसके बाद अगर कोई भी आपके व्हाट्सएप्प कांटेक्ट में से उस प्रोडक्ट को खरीदने में दिलचस्पी दिखायेगा तो वह उस प्रोडक्ट को सीधे अपने Whatsapp Cart में ऐड कर लेगा, जिससे की आपके पास मेसेज द्वारा सीधा इन्फ्रोमेशन पहुंच जाएगी। आप अपने प्रोडक्ट को अपने Whatsapp Group में भी Share कर सकते है। यूजर द्वारा प्रोडक्ट पसंद किये जाने पर आप उसे डिलीवर कर सकते है।

 

3. Affiliate Marketing करके Whatsapp से पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत अच्छा तरीका है जिससे आप Whatsapp से अच्छे पैसे कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी अन्य कम्पनी के Product को प्रमोट करना होता है। इसके बाद किसी यूजर द्वारा उस प्रोडक्ट को ख़रीदे जाने पर कंपनी की तरफ से आपको उस प्रोडक्ट कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता है। इस तरीके से आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है।

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले Affiliate Program ज्वाइन करना पड़ेगा। जब आप किसी कंपनी में एफिलिएट प्रोग्राम के लिए अप्लाई करेंगे और फिर Approval आने पर आप उस कम्पनी के प्रोडक्ट के Affiliate Link को अपने Whatsapp Group में प्रमोट कर सकते है।

यदि किसी यूजर द्वारा आपके प्रोडक्ट को ख़रीदा जाता है तो उस प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत कमीशन आपको प्राप्त होता है। ऐसे कई कम्पनिया है जो की Affiliate Program चलाती है। आप Whatsapp पर इनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके व्हाट्सएप्प से पैसे कमा सकते है।

4. Refer & Earn Program द्वारा WhatsApp से पैसे कमाये

दोस्तों क्या कभी आपको आपके फ्रेंड ने Whatsapp पर किसी ऐप की Link भेजी है। शायद भेजी होगी ऐसा अक्सर सभी के साथ होता है की जब आप उस लिंक से वह ऐप Download और Sign Up करते है तो आपको ऐसा करने पर कुछ पैसे मिलते है और लिंक भजने वाले को भी पैसे प्राप्त होते है। इस प्रक्रिया को ही Refer & Earn Program कहा जाता है।

अगर आप Referral करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको गूगल प्ले स्टोर में ऐसे कई ऐप्स मिल जायेंगे जिसे Refer करके आप पैसे कमा सकते है। जैसे की Phone Pe App को रेफर करने पर दोनों यूजर को 150 रुपए प्राप्त होते है। GPay भी यूजर को रेफर के लिए अच्छे पैसे देता है।

Whatsapp पर आप अपने फ्रैंड्स और अपने Whatsapp Group में इन Apps की Refer Link को Share कर सकते है। जिससे किसी भी यूजर द्वारा उस लिंक से वह ऐप को डाउनलोड और साइन अप करने पर आपको प्रति ऐप डाउनलोड पर 100 से 150 रुपए मिल सकते है।

जानकारी के लिए आपको बता दे की कई ऐप्स में आपके पैसे Wallet में सेव हो जाते है जिसे आप एक सिमित राशि होने के बाद ही Withdraw कर सकते है।

5. Paid प्रमोशन करके Whatsapp से पैसे कमाये

दोस्तों आज के समय में कई लोग अपनी सर्विस और प्रोडक्ट को लोगो तक पहुचाने के लिए और उसे सेल करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का सबसे ज्यादा उपयोग करते है। अगर आप चाहे तो Digital Marketing को WhatsApp द्वारा भी कर सकते है।

इसके लिए आपके पास ज्यादा संख्या में Whatsapp Contact और Whatsapp Group / Broadcast होना अति आवश्यक है। अगर आपके पास यह चीज़े है तो आप किसी भी चीज़ का प्रमोशन अपने व्हाट्सएप्प पर कर सकते है और प्रमोशन करने के पैसे ले सकते है। अगर आपके Whatsapp में यूजर की संख्या अधिक है तो आप आसानी से इन चीज़ो का प्रमोशन करके पैसे कमा सकते है।

6. YouTube Channel और Website पर Whatsapp द्वारा ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए

यदि आपके पास एक YouTube चैनल या Website / Blog है तो आप अपने Whatsapp Group के यूजर्स का ट्रैफिक भेजकर पैसे कमा सकते है। अगर आपके व्हाट्सएप्प ग्रुप में मेंबर की संख्या अधिक है तो आप अपने वेबसाइट / ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेजकर अधिक पैसे कमा सकते है।

दोस्तों आप अपनी वेबसाइट / ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग और Paid प्रमोशन करके पैसे कमा सकते है। परन्तु इन सब से पैसे कमाने के लिए आपको Traffic की आवश्यकता होगी। जो की आप अपने Whatsapp Group से प्राप्त कर सकते है। यदि Whatsapp Group के Admin आप है तो आप सीधा प्रमोशन के लिए Blog/YouTube Chennel की लिंक को डाल सकते है अन्यथा किसी और ग्रुप के लिए आपको उसके एडमिन से संपर्क साझना पड़ेगा।

7. URL Shrink करके WhatsApp से पैसे कमाये

दोस्तों URL Shrink का मतलब होता है किसी भी बड़े URL Link को छोटा करना। आप URL Shortener या Link Shortener वेबसाइट द्वारा Whatsapp से पैसे कमा सकते है। Whatsapp से पैसे कमाने का यह बहुत ही आसान तरीका है। आपको बस URL Shortener वेबसाइट में जाके किसी भी वेबसाइट की लिंक को छोटा कर सकते है।

जब आप उस छोटी की गयी लिंक को अपने Whatsapp Group पर Share करते है और यूजर द्वारा उस लिंक पर क्लिक किये जाने पर आपको पैसे प्राप्त होते है। ऐसा इसलिए होता है क्योकि यूजर द्वारा लिंक पर क्लिक किये जाने पर वेबसाइट ओपन होने से पहले यूजर को 5 सेकेंड का Ad Show होता है जिसे पूरा देखने पर आप पैसे कमा सकते है।

इंटरनेट की सहायता से आप ऐसी वेबसाइट की URL Link को ढूंढ़ना है जो की ज्यादा लम्बी है उन्हें कॉपी करके उसे Link Shortening वेबसाइट की मदद से उस लिंक को Short कर लेना है।

Link Short करने के बाद आपको इस लिंक को अपने Whatsapp Group में शेयर कर देना है। लिंक पर ज्यादा से ज्यादा क्लिक आने पर आपकी कमाई भी अच्छी हो सकती है। हम आपको कुछ URL Shortener बता रहे है जिनका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है।

8. PPD नेटवर्क्स द्वारा Whatsapp से पैसे कमाए

आज के समय इंटरनेट के बिना जिंदगी फीकी-फीकी सी लगती है। मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट ना हो तो फ़ोन बिल्कुल बेजान लगता है। इसकी एक वजह यह भी हो सकती है की यह काफी सस्ता और इसकी स्पीड भी तेज हो गयी है। क्या आपको पता है की आप इंटरनेट की मदद से पैसे भी कमा सकते है। इसके लिए आपको PPD Networks को ज्वाइन करना होता है।

PPD Network का मतलब Pay Per Download होता है। PPD Network में आपको प्रत्येक फाइल को यूजर से डाउनलोड करवाने के लिए पैसे दिए जाते है। इसके लिए आपको PPD वेबसाइट में जाके, इसमें अकाउंट बनाके इसमें फाइल्स अपलोड करनी होती है।

इसके बाद अपनी इस फाइल की लिंक को आपको Share करना होता है, जिसे यूजर द्वारा प्रत्येक डाउनलोड करने पर आपको पैसे मिलते है। आप यहाँ पर कैसी भी फाइल अपलोड कर सकते है जैसे कोई Movie, Songs, PDF File, और Documents आदि।

आप फाइल की लिंक्स को अपने Whatsapp Group में शेयर कर सकते है ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर आपकी फाइल को डाउनलोड कर सके। आप इस तरीके से व्हाट्सएप्प यूजर द्वारा अपनी फाइल डाउनलोड करवाके पैसे कमा सकते है।

कुछ ऐसे PPD Networks है जिनका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। आप भी इनमे अपना अकाउंट Create करके पैसे कमा सकते है। Best PPD Networks List –

सही तरीके से Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में

Conclusion – व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए

आपने इस लेख में सीखा की घर बैठे Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye Jate Hai हमने आपको Best तरीके बताये है Whatsapp से पैसे कमाने के लिए। दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप सहमत होंगे।

हमने आपको आसान शब्दों में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर हमारा यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर कीजियेगा । ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को घर बैठे Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye Jate Hai के बारे में जान सके।

दोस्तों अगर आपके मन में कोई भी सवाल है की Whatsapp से पैसे कमाए जाते है तो आप हमे निचे कमेंट करके जरूर पूछ सकते है। अगर हमारे इस लेख में कोई सुधार करने की जरुरत है तो आप हमे जरूर बताइयेगा।

 

इन्हे पढ़ें और पैसे कमाए

 

 

FAQ’s About – Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Q: Whatsapp को कब शुरू किया गया था ?

व्हाट्सप्प को जनवरी 2009 में शुरू किया गया था और इसके CEO का नाम Will Cathcart है।

Q: Whatsapp से महीने का कितना कमा सकते है ?

यह निर्भर करता है आपके Whatsapp Group में यूजर की संख्या कितनी है अगर आपके पास अधिक संख्या में व्हाट्सएप्प कांटेक्ट है तो आप महीने के ₹20,000 से ₹50,000 हजार कमा सकते है।

Q: क्या Whatsapp पर प्रोडक्ट बेच सकते है ?

जी हाँ आप अपने व्हाट्सएप्प कांटेक्ट यूजर व व्हाट्सप्प ग्रुप बनाके अन्य कस्टमर को अपने प्रोडक्ट सेल कर सकते है।

इन्हे भी पढ़ें

Exit mobile version