दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में आज हम बात करने वाले है Chat GPT क्या है और ये कैसे काम करता है ? उम्मीद करते है आप सब स्वस्थ होंगे और मस्त होंगे। आज के समय में Chat GPT ने Internet और Technology की दुनिया में खलबली मचा रखी है। जी हाँ दोस्तों Chat GPT को दुनिया भर में Google का अब तक का सबसे बड़ा Competitor माना जा रहा है।
माना तो यहाँ तक जा रहा है की Chat GPT आने वाले समय में Google को टक्कर दे सकता है। क्या वाकई गूगल को इससे खतरा है ? क्या लोग गूगल को यूज़ करना बंद कर देंगे ? आप ही की तरह कई लोग इन सवालो के जवाब जानना चाहते है। तो चलिए फिर हम आपको बताते है Chat GPT के बारे में पुरे विश्लेषण के साथ –
Chat GPT क्या है ? ये कैसे काम करता है
Chat GPT क्या है ? ये कैसे काम करता है ?
Chat GPT – AI द्वारा निर्मित एक चैटबॉट है जिसे अर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स बॉट (Artificial Intelligence Bot) कहा जाता है। और इसका पूरा नाम चैट जेनरेटिव प्री-ट्रैंड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pre-Trained Transformer) है। यह एक Tool है जिसे AI द्वारा पहले से Trained किया गया है। इसके काम करने का तरीका Google की तरह ही है दरहसल आप इसके अंदर जो भी प्रशनो को टाइप करते है उन प्रशनो का उत्तर यह कुछ ही सेकेंडो में आपके सामने रख देता है।
यदि अगर आप Chat GPT के उत्तरो से सतुंष्ट नहीं है तो आप उसी प्रशन को दोबारा Regenerate करके पूछ सकते है जब तक की आपको एक सटीक उत्तर न मिले तब तक।
Chat GPT आपके पूछे गए प्रश्नों का उत्तर बहुत ही तेज व सटीक तरीके से देता है। कहा जाये तो इसके Answer देने की Speed गुगल से कहीं ज्यादा है, आपके जिस काम को Google पर करने में काफी समय लगता है, उसी काम को आप Chat GPT पर बहुत कम समय में पूरा कर सकते है।
Chat GPT का इतिहास क्या कहता है ? (History of Chat GPT)
Chat GPT एक Open AI द्वारा निर्मित किया गया AI Chat Bot Tool है जिसे हम एक Software भी बोल सकते है। Chat GPT के Founders के नाम सैम ऑल्टमेन, एलोन मस्क, और इल्या सुट्स्केवेर है। और इस Software के CEO सैम ऑल्टमेन है। जिन्होंने 30 नवम्बर 2022 को Chat GPT सॉफ्टवेयर को Launch किया। और सारी दुनिया के सामने इसको लेकर आये। Chat GPT की आधिकारिक वेबसाइट है Chat.openai.com
दरहसल Sam Altman और टेस्ला के मालिक Elon Musk ने Open AI की शुरुआत 2015 में की थी। Elon Musk जो की अब Twitter के मालिक भी है। इसको बनाने का मकसद लोगो की भलाई और उनके फायदे के लिए था। लेकिन अब इसे एक Profit Organization बना दिया गया है। लेकिन 2015 में कुछ कारणवश एलोन मस्क ने Open AI पर रोक लगा दी थी और फिर बाद में अपना नाम भी इससे हटा लिया अब वे इसका हिस्सा नहीं है।
Sam Altman ने उसके बाद Open AI कई सारे बदलाव किये और कई Free Tools उसमे Add लॉन्च किये जिसे आप इनकी आधिकारिक Website पर Use कर सकते है। अब Open AI ने Chat GPT बना कर Google को टक्कर देने का काम कर दिया है।
Open AI के CEO Sam Altman की माने तो Chat GPT पर एक सप्ताह के अंदर ही 10 मिलियन से अधिक यूजर जुड़ गए थे।
Chat GPT काम कैसे करता है ? (How Chat GPT works ?)
Chat GPT एक प्री-ट्रैंड (Pre-Trained) अर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स बॉट (Artificial Intelligence Bot) है। इस Tool को पहले से ही ट्रैन किया गया है।
चैट जीपीटी के अंदर ऐसा Data फीड किया गया है जिसके पास Users के सारे प्रश्नों के जवाब मौजूद है। जब भी यूजर इससे अपने सवाल पूछता है तो चैट जीपीटी अपने अंदर फिल्ड डाटा में से उस सवाल का जवाब ढूंढ़कर यूजर के सामने रख देता है कुछ ही सेकेंडो में।
Chat GPT का उपयोग कैसे करे ? (How to use Chat GPT ?)
Chat GPT का Use करने के लिए आपको एक Laptop / Computer या Mobile की जरुरत पड़ेगी। इसके बाद आपको अपने Browser को ओपन कर लेना है। फिर आपको Open AI की आधिकारिक Website Chat.openai.com पर जाना है।
Sign Up & Login – यहाँ पर आपके सामने Open AI की वेबसाइट खुलेगी जिसमे आपके सामने Login & Sign Up का Option दिखाई देगा। जिसमे आपको Sign Up पर क्लिक करना है और आगे Continue with Google पर जाके अपना Mail ID Select करना है या फिर अपना Mail ID डालकर I’m Not Robot को Verify करके आगे बढ़ना है।
इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना नाम Enter करना है Continue पर क्लिक करना है। इसके बाद अपन Mobile Number डालके आगे बढ़ना है, जिससे आपके मोबाइल में एक OTP Generate होगा उस OTP को आपको यहाँ डालना है, जिससे आपका अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा। इसके बाद आपके सामने कुछ और ऑप्शन दिखेंगे जिनको आपको Next करके Main Page पर आ जाना है।
इसके बाद आप तैयार है अपना कोई भी सवाल पूछने के लिए, आप अपना कोई भी सवाल चैटबॉट से पूछ सकते है।
Chat GPT की क्या क्या विशेषताएं है ? (What is Good Features in Chat GPT ?)
आपने अब तक यह तो जान ही लिया होगा की, Chat GPT क्या है ? Chat GPT का उपयोग कैसे करे ? और ये कैसे काम करता है ? अब हम आपको इसकी कुछ खास विशेषताओं के बारे बताएँगे –
- Chat GPT पर आप कोई भी सवाल चैटबॉट से पूछ सकते है और वो आपके सवालो के जवाब बहुत कम समय में दे देगा।
- Chat GPT का Use करके आप चैटबॉट से अपने Blog के लिए या किसी अन्य Project के लिए किसी भी प्रकार का Content लिखवा सकते है।
- Chat GPT को उपयोग करने के लिए आपको कोई Charge नहीं देना पड़ता है ये बिल्कुल Free है Users के लिए।
- Chat GPT पर आप कई तरह के (जिस तरह के आप चाहो) Article और Paragraph तैयार करवा सकते है कुछ की मिनटों में।
Chat GPT और Google में क्या चीज़े अलग है ? (What is Different Between Chat GPT and Google ?)
Chat GPT पर जब भी आप कोई सवाल करते है तो वो एक खास डाटा बेस में से आपका जवाब खोजकर आपके सामने प्रस्तुत कर देता है। और Google पर जब आप कोई चीज़ Search है तो वो आपको Latest आकड़ों और Genuine Result आपके सामने शो करता है।
अगर बात करे Chat GPT की तो उसके पास आपके सवालो के जवाबो की एक लिमिट होती है। वही दूसरी और Google की बात करे तो इसके पास आपके सवालो के जवाब विभिन्न Category में मिल जाते है।
Google पर एक दिन में लगभग 850 करोड़ चीज़े सर्च की जाती है। आकड़ों की माने तो लगभग हर 1 सेकेंड में 1 लाख बार सर्च किये जाते है गूगल पर । उसमे से आप भी एक है।
Chat GPT में आपको कोई भी चीज़ सर्च करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है वैसे ही जैसे आपको गूगल में होती है, लेकिन चैट जीपीटी का ये Tool आपके सवालो को इंटरनेट पर सर्च नहीं करके बल्कि अपने खास डाटाबेस में से आपके सवाल का जवाब निकालकर आपके सामने रखता है।
अगर सरल भाषा में कहे तो Chat GPT पर आपके सभी सवालो के जवाब इंटरनेट के जरिये नहीं मिलते बल्कि एक खास डाटा बेस में से खोजकर दिए जाते है।
लेकिन देखा जाये तो Chat GPT जैसे यूजर की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, तो आप अंदाजा लगा सकते है की आने वाले समय में यह Internet और Tech की दुनिया में कितना अहम रोल निभाने वाला है।
क्या Chat GPT Google के लिए खतरा हो सकता है ? (Can Chat GPT Overtake Google ?)
इसका जवाब है नहीं ! क्युकी Chat GPT के CEO ने खुद ये बात कही है की Google को कोई खतरा नहीं है चैट जीपीटी से। उनका यह भी मानना है की अभी उनको Chat GPT पर और काम करना है लेकिन कुछ मामलों में वह गुगल को टक्कर दे सकता है।
Google दुनियाभर में मशहूर एक बहुत बड़ा सर्च इंजिन है। जो गूगल और इंटरनेट पर Index की गयी वेबसाइट और अन्य माध्यम के आधार से आपको रिजल्ट प्रदान करता है।
Chat GPT और Google के काम करने का तरीका बिलकुल अलग अलग है। दोनों अलग Platforms है जहां चैट जीपीटी पर आपके हर सवालो का जवाब झट से मिल जाता है जहा पर यह गूगल को टक्कर देते हुए दीखता है। वही गूगल एक ऐसा विशाल सर्च इंजिन है जिसका मुकाबला अभी तक कोई नहीं कर पाया है। तो यह कहा जा सकता है की अभी बहुत समय लगेगा चैट जीपीटी को गूगल के करीब पहुंचने में
गूगल पर आपने देखा होगा की वह हर हफ्ते या महीने में अपना Update लाता रहता है। तो यह मुमकिन है की गूगल अपना AI सिस्टम और मजबूत करेगा चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए।
हम अगर चैट जीपीटी की बात करे तो वर्तमान में इसके पास सिमित जानकारी ही उपलब्ध है। और इसके पास इतने ही सवालो के जवाब है जितना की इसके डाटा में फीड है। और ये आपकी एक लिमिट तक ही मदद कर सकता है जितना की इसको Train किया गया है।
Chat GPT के क्या फायदे है ? (What are the benefits of Chat GPT ?)
अगर आप Chat GPT का इस्तेमाल करते है तो आपको इससे होने वाले फायदे कुछ इस तरह मिलेंगे –
आपको सिर्फ एक Platform पर हर सवाल का जवाब मिल जायेगा जबकि गूगल में आपको अलग अलग वेबसाइट को ओपन करना पड़ता है अपना जवाब पाने के लिए।
Chat GPT यूज़ करके आप अपनी वेबसाइट के लिए Affiliate Marketing के ऊपर एक जबरदस्त आर्टिकल लिखवा सकते है। बहुत ही कम समय में।
अगर आप Blogging करते है तो यह आपको एक बेहतरीन आर्टिकल लिखके देगा आपके विषय के आधार पर जो की कही से Copy नहीं हुआ होगा। जो की बिल्कुल Unique होगा।
Chat GPT का उपयोग करने के लिए आपको कोई पैसे नहीं देने पड़ेंगे यह बिल्कुल Free है।
आप Chat GPT से अपना संतोषजनक जवाब पाने के लिए एक ही सवाल को बार बार पूछ सकते है, जब तक की आपको एक संतुष्ट जवाब नहीं मिलता है तब तक।
आपने चैट जीपीटी के फायदे जान लिए, आइये अब जानते है इसके क्या नुकसान है।
Chat GPT के क्या नुकसान है ? ( Disadvantages of Chat GPT ?)
Chat GPT के फायदे है तो इसके कुछ नुकसान भी है जो की है –
चैट जीपीटी अभी उन्ही सवालो के जवाब दे सकता है जो की English में पूछे गए हो। मतलब की Chat GPT अभी तक केवल इंग्लिश भाषा ही समझ सकता है हिंदी व अन्य भाषा नहीं।
Chat GPT अभी वर्तमान में बिल्कुल Free है, लेकिन हो सकता है की आगे चलकर आपको इसे यूज़ करने के लिए कुछ चार्ज देना पड़े।
Chat GPT से आप उतने ही सवाल जवाब कर सकते है जितना की उसके अंदर डाटा फीड है। उससे ज्यादा वह आपको Information नहीं दे सकता है। मतलब की उसके पास एक सिमित डाटा ही Users के लिए।
Chat GPT से जब भी आप सवाल पूछते है तो हो सकता है की वह आपको एक बार में सटीक जवाब न दे पाए आपके सवालो के जो आप चाहते है।
Chat GPT पर एक सबसे बड़ी कमी यह भी है की इसे जो Training दी गयी थी वह 2022 तक ही दी गयी थी। मतलब की 2022 से आगे जो भी हुआ है उसकी जानकारी आपको नहीं मिल पायेगी चैट जीपीटी से।
Chat GPT से अगर आप अपने ब्लॉग के लिए कोई आर्टिकल लिखवाते है, भले ही वह सबसे यूनिक हो लेकिन हो सकता है की वह आर्टिकल गूगल पर Rank न करे और उससे आप पैसे न कमा पाओ। क्यु की गूगल डिटेक्ट कर सकता है की यह एक Chat Bot आर्टिकल है।
क्या Chat GPT से कई लोगो की नोकरिया जाने वाली है ? क्या ये आपके Blogging Career को ख़त्म कर देगा ?
देखा गया है की जब जब Technology ने अपने माध्यम से हर मुश्किल काम को आसान बना दिया है। और काम की गति को बढ़ा दिया है , तब तब इंसानी नौकरी खतरे में पड़ी है और उन्हें अपने नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।
और कहा तो यह भी जाता है की आने वाले ज़माने में दुनिया में Robots का ही राज होगा आपका हर काम एक बॉट करेगा। फिर इंसान के हाथो क्या बचेगा करने के लिए।
लेकिन अभी की बात करे तो Chat GPT से किसी इंसान की नौकरी खतरे में नहीं पड़ी है। क्योकि अभी इसमें बहुत सुधार करने की जरूरत है, इसके द्वारा दिए गए प्रश्नों के जवाब सटीक नहीं पाए गए है। लेकिन अगर इसकी Team ने इसे एडवांस लेवल पर बना दिया तो शायद इससे कई इंसानो की नौकरी खतरे में पड़ सकती है।
अगर हम बात करे Blogging के बारे में तो इससे आपके ब्लॉग्गिंग करियर को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। क्योकि जब भी आप ब्लॉग लिखते है या किसी चीज़ पर आर्टिकल लिखते है तो इसमें आपको काफी टाइम लगता है, इसलिए क्युकी आप पूरी मेहनत के साथ ये काम करते हो अपना पूरा Focus इसपर लगाते हो। और दूसरी और बात करे Chat GPT की तो यह Blogging लिखने काम बस चन्द मिनटों में ही कर देता है।
और आर्टिकल भी बिल्कुल यूनिक होता है। वजह है जो डाटा इसके अंदर फीड है ये वही से जानकारी निकालता है जो की सबसे अलग है। लेकिन सबसे बड़ी बात, ये आर्टिकल तो लिख देता है परन्तु इसके और आम इंसान के आर्टिकल में दिन रात का फर्क होता है। Chat GPT द्वारा लिखे हुए आर्टिकल में आपको काफी गलतिया मिल सकती है क्योकि वह इंसानो की तरह नहीं सोच सकता है, वह सिर्फ एक चैटबॉट है।
और किसी को यह बात नहीं भूलनी चाहिए की इसे भी एक इंसान ने ही बनाया है। तो इससे आपको डरने की जरुरत नहीं है, यह केवल एक सिस्टम पर काम काम करता है जिसकी एक सिमित कार्यशैली है। और आप एक पूरा का पूरा सिस्टम हो जिसके पास दिमाग है जिसमे सोचने की क्षमता है और यह असीमित है, आप अपने दिमाग के दम से एक शक्तिशाली आर्टिकल लिख सकते है जो की एक चैटबॉट नहीं लिख सकता है।
Conclusion – Chat GPT क्या है ? ये कैसे काम करता है ?
तो दोस्तों हमने आपको इस लेख पर बताया है की Chat GPT क्या है ? ये कैसे काम करता है ? साथ ही आपको बहुत सारी Information दी है चैट जीपीटी के बारे में जो आपके बहुत काम आएगी आपकी Life में, और आप काफी कुछ सीख गए होंगे। हम आशा करते है की आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा और इससे आपको पता लग गया होगा की Chat GPT क्या है ? ये कैसे काम करता है ?
हमने आपको Best तरीके से बताया है चैट जीपीटी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है। अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने Social Accounts पर शेयर करे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस पोस्ट से मदद मिले।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल है इस पोस्ट से Related तो आप हमे निचे Comment करके पूछ सकते है।
इन्हे भी पढ़ें
- इंस्टाग्राम रील्स बोनस क्या है
- यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो वायरल कैसे करे
- रिसेलमी ऐप क्या है
- Etsy क्या है
- प्रोबो ऐप क्या है
FAQ’s (Chat GPT क्या है)
Q. Chat GPT कब Launch हुआ था ?
चैट जीपीटी को 30 November 2022 को लॉन्च किया गया था।
Q. चैट जीपीटी को किसने बनाया है ?
Chat GPT को Open AI द्वारा बनाया गया है। और इसके CEO का नाम Sam Altman है।
Q. क्या Chat GPT इंग्लिश हिंदी दोनों भाषाओ पर काम करता है ?
नहीं ! Chat GPT फ़िलहाल English भाषा को ही समझ सकता है। अन्य किसी भाषा को नहीं।
Q. Open AI को किसने बनाया था ?
Open AI को 2015 में Sam Altman और टेस्ला के मालिक Elon Musk ने साथ मिलकर बनाया था।
Q. क्या Chat GPT Free है ?
हां ! Chat GPT बिल्कुल Free है। लेकिन इसका आप पेड़ वर्जन भी खरीद सकते है।
Q. Chat GPT क्या है ? ये कैसे काम करता है ?
Chat GPT एक चैटबॉट है जो Users के पूछे हुए प्रश्नों के उत्तर देता है। और ये काम कैसे करता है इसके लिए आप हमारा ये पोस्ट पढ़ सकते है।
इन्हे पढ़ें और पैसे कमाए
- अनार बिजनेस ऐप से पैसे कैसे कमाए
- पेटीएम से कैशबैक कैसे मिलता है
- Etsy से पैसे कैसे कमाए
- अमेज़न से पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए
दोस्तों मेरा नाम गोविन्द महावर है में जयपुर राजस्थान से बिलोंग करता हूँ और मैंने अपनी पढाई राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से की है। मैं एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ मुझे मोबाइल, टेक्नोलॉजी से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करना पसंद है, इसीलिए मैं अपनी नॉलेज की मदद से आपके लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स हमेशा लाता रहता हूँ जिससे की आप हर दिन कुछ नया सीख सकें और इसी तरह में आपकी हेल्प करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ। धन्यवाद 🙏