Threads Video Download कैसे करे | 1 क्लिक के साथ [2024]

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे की Threads Video Download कैसे करे जी हाँ दोस्तों आपने सही सुना थ्रेड एक नया मोबाइल ऐप है जो कुछ समय पहले ही लांच हुआ है और इसके साथ कई सारे यूजर भी जुड़ चुके है। Threads App इंस्टाग्राम का ही एक ऐप है जिसे मार्क ज़करबर्ग द्वारा लॉन्च किया गया है। अगर आप जानना चाहते है की थ्रेड्स वीडियो डाउनलोड कैसे करे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे। साथ में हम आपको बताने वाले है की थ्रेड्स ऐप क्या है? थ्रेड्स ऐप डाउनलोड कैसे करे? हम आपको इन विषयो पर सारी जानकारी देंगे, इसलिए आप इस लेख को पूरा और आनंद लेते हुए पढियेगा।

थ्रेड वीडियो डाउनलोड करने के लिए हम आपको इस लेख में ऐसा तरीका बताएँगे जो आपको किसी और पोस्ट में नहीं मिलेगा। आप इस लेख को पढ़के चुटकियो में Threads Video Download करना सीख जायेंगे और वो भी बिना किसी Watermark के, आप इस तरीके से Full HD (High Quality) में थ्रेड वीडियो डाउनलोड कर सकते है। थ्रेड्स वीडियो डाउनलोड करने के लिए हमने सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी हुई है जिसे पढ़के आप वीडियो डाउनलोड करना सीख जायेंगे।

 

Threads App क्या है ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की थ्रेड ऐप का पूरा नाम इंस्टाग्राम थ्रेड्स (Instagram Threads) है। यह इंस्टाग्राम का ही एक ऐप है इसलिए आप थ्रेड ऐप का इस्तेमाल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को जोड़के कर सकते है। इस ऐप पर आप ट्विटर की तरह वीडियो पोस्ट कर सकते है और थ्रेड्स ऐप का इस्तेमाल आप ट्विटर की तरह भी कर सकते है। थ्रेड ऐप को 5 जुलाई 2023 में लांच किया गया था जिसके CEO का नाम Mark Zuckerberg है जो की इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प, और फेसबुक के मालिक है।

 

Threads App Download कैसे करे ?

थ्रेड्स ऐप डाउनलोड करना बहुत ही आसान है हमने आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताई है इन Steps को Follow करके आप थ्रेड ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते है –

#1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे।

#2. अब आप सर्च बॉक्स में “threads” लिखकर सर्च करे और इस ऐप को इनस्टॉल कर लें।

#3. ऐप इनस्टॉल हो जाने के बाद आप Threads App को ओपन करे सकते है।

Threads App Download कैसे करे

इस तरह से आप थ्रेड्स ऐप को इनस्टॉल कर सकते है और इसका इस्तेमाल कर सकते है।

 

 

Threads App में अकाउंट कैसे बनाये ?

थ्रेड्स ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे इसमें अकाउंट बनाना पड़ेगा जो की बहुत आसान है नीचे दी हुई स्टेप्स को फॉलो करके आप थ्रेड्स ऐप में अकाउंट बना सकते है –

#1. सबसे पहले आप इनस्टॉल किये हुए थ्रेड्स ऐप को ओपन करे।

#2. इसके बाद थ्रेड ऐप को अपने पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ लॉगिन करें।

#3. अब अपनी प्रोफाइल कस्टमाइज्ड करे। या फिर अपने पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट डिटेल लाने के लिए “Import from Instagram” पर क्लिक करें।

  • Name
  • Bio
  • LinkThreads App में अकाउंट कैसे बनाये

#4. प्रोफाइल डिटेल्स इम्पोर्ट हो जाने के बाद Continue पर क्लिक करें।

#5. इसके बाद Privacy चेक करके Continue पर क्लिक करें।

#6. इसके बाद Follow सेक्शन को स्किप करके Join Threads के बटन पर क्लिक करें।

Threads App में अकाउंट कैसे बनाये

इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका Threads App पर अकाउंट सफलतापूर्वक बन जायेगा।

 

 

Threads App का इस्तेमाल कैसे करे ?

थ्रेड्स ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है क्योकि यह इंस्टाग्राम का ही एक ऐप है और इस ऐप का इस्तेमाल आप इंस्टाग्राम अकाउंट से कनेक्ट करके ही कर सकते है। अगर आपने इस ऐप से पहले इंस्टाग्राम और ट्विटर का इस्तेमाल किया है तो आप थ्रेड ऐप का बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। आप Instagram और Twitter की तरह इसमें वीडियो और फोटोज Share कर सकते है।

 

Threads Video Download

थ्रेड्स वीडियो डाउनलोड कैसे करे (Threads Video Download)

आपको बता दे की इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप Meta Company का एक नया सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिस पर आप Video, Text और Photos लोगों के साथ शेयर कर सकते है, Instagram Threads पर डाले गए वीडियो को कैसे डाउनलोड करना है इसके बारे में हमने आपको नीचे जानकारी दी हुई है।

अपने मोबाइल में बिना कोई ऐप इनस्टॉल किये आप थ्रेड्स वीडियो डाउनलोड बड़ी आसानी से कर सकते है सिर्फ एक क्लिक के अंदर, हमने नीचे कुछ Steps बताई है जिन्हे Follow करके आप Threads Video Download बड़ी आसानी से कर सकते है –

#1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में थ्रेड्स ऐप को ओपन करें।

#2. इसके बाद आप वहाँ पर जो भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस वीडियो के नीचे Share के बटन पर क्लिक करे।

#3. इसके बाद “Copy link” के बटन पर क्लिक करके उस Threads Video की Link को Copy कर लेवें।

Threads Video Download

#4. अब यदि आप अपना Threads Video Download एक क्लिक के साथ करना चाहते है तो आपको अपने मोबाइल ब्राउज़र में Best Instagram Threads Video Downloader सर्च करना है।

#5. इसके बाद जो पहली वेबसाइट आपको दिखेगी उसको ओपन करके, उस Copy किये हुए लिंक को यह Paste कर दें और Download पर क्लिक कर दें।

#6. डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद आपका थ्रेड्स वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। और कुछ ही सेकेंड के अंदर वीडियो डाउनलोड हो जायेगा।

Threads Video Download

जब आपका इंस्टाग्राम थ्रेड्स एप का वीडियो डाउनलोड हो जायेगा तो आपको यह वीडियो आपकी फ़ोन गैलरी में “Threads Video Save” में मिलेगा। जिसे चाहे तो आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। तो आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके इंस्टाग्राम थ्रेड्स एप के Videos को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।

 

 

निष्कर्ष – थ्रेड्स वीडियो डाउनलोड कैसे करे ?

आज आपने इस लेख में जाना की Threads Video Download कैसे करे। साथ ही आपने जाना की थ्रेड्स ऐप क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है। आप थ्रेड ऐप में अपने मनपसंद वीडियो शेयर कर सकते है और हमारे बताये हुए तरीके से उन्हें डाउनलोड भी कर सकते है। हमने आसान भाषा में आपको सारी जानकरी प्रदान की है जिससे आपको किसी अन्य पोस्ट में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपको इससे सहायता मिली है तो आप इसे अपने परिवार व दोस्तों के साथ Social Media Account पर शेयर कर सकते है। अगर आपके मन में Threads Video Download कैसे करते है को लेकर कोई सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

 

FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

थ्रेड ऐप क्या है ?

थ्रेड एक वीडियो, फोटो और स्टेटस शेयरिंग ऐप है जिसे मार्क जकरबर्ग द्वारा 5 July 2023 में लांच किया गया था। गूगल प्ले स्टोर में इस ऐप को 50 Million से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। थ्रेड ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को इसमें कनेक्ट कर सकते है और डायरेक्ट लॉगिन हो सकते है।

Threads Video Download के लिए कोनसा ऐप है ?

अगर आप थ्रेड्स वीडियो को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते है तो आप बिना किसी ऐप के थ्रेड वीडियो को डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आप गूगल पर “Threads Video Downloader” लिखकर सर्च कर सकते है अब आपको पहली नंबर की वेबसाइट में जाके वीडियो के लिंक को यहाँ Paste करना है और Download पर क्लिक करना है जिससे आपका थ्रेड वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।

थ्रेड्स ऐप किस देश का है ?

Threads App एक अमेरिकन ऐप है इसके संस्थापक Meta (CEO) मार्क ज़करबर्ग है, जो की फेसबुक, व्हाट्सएप्प, और इंस्टाग्राम के भी मालिक है। थ्रेड्स ऐप के यूजर कुछ ही दिनों में मिलियन के पार पहुंच गए है।

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें