Site icon The GovindM

Shopsy App से पैसे कैसे कमाए | 50 हजार महीने के कमाए बिना कोई इन्वेस्ट किये 2024 में

दोस्तों क्या आप जानते है की Shopsy App से पैसे कैसे कमाए जा सकते है ? और ये क्या है और इस ऐप का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। अगर आपको जानकारी नहीं है तो आप हमारे इस लेख से जुड़े रहिये। हम आपको पूरी जानकारी देंगे।

साथियो आज की दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है पैसे कमाना और यह इतना आसान नहीं होता है। आज के समय में हर इंसान पैसे कमाना चाहता है और इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करता है तरह-तरह के कार्य करके ताकि वह अपनी ज़िन्दगी को खुशहाल बना सके। तो दोस्तों इसी टॉपिक से जुड़ा हुआ, हम आपके लिए एक ऐसा बेहतरीन ऐप लेकर आये है जिससे की आप घर बैठे ही कई सारे पैसे कमा सकते है। हम जिस ऐप के बारे में चर्चा कर रहे है उसका नाम Shopsy App है। इस ऐप से घर बैठे 20 हजार से 40 हजार तक कमा सकते है या फिर इससे अधिक भी।

आपने बिल्कुल सही सुना शोप्सी ऐप से आप घर बैठे-बैठे ही अच्छी इनकम जनरेट कर सकते है। अगर आप ये सोच रहे है की यह कैसे संभव है और मन में यह सवाल आ रहा है की घर बैठे Shopsy App से पैसे कैसे कमाए जा सकते है। तो आपको बता दे यह बिल्कुल मुमकिन है। अगर आप भी शोप्सी ऐप से पैसे कमाना चाहते है तो आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते है। हम आपको पूरी जानकरी के साथ बताएँगे की शोप्सी से पैसे कमाने के कौन-कोनसे तरीके है।तो बने रहिये हमारे साथ। हम आपको बताते है की Shopsy App से पैसे कैसे कमाए जाते है –

 

Shopsy ऐप क्या है ? (What is Shopsy App in Hindi)

जानकारी के लिए आपको बता दे की शोप्सी एक ऑनलाइन शॉपिंग व रिसेलिंग ऐप है। जिसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) द्वारा लॉन्च किया गया है। इस ऐप से आप किसी भी प्रोडक्ट को रीसेल करके ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप से बेच सकते है।

आप शोप्सी ऐप से प्रोडक्ट सेलेक्ट करके उसमे अपना मार्जिन ऐड करके रीसेल कर सकते है। प्रोडक्ट रीसेल करने के लिए आपको सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना है। जैसे – फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि। आप अपने प्रोडक्ट्स को इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके रीसेल कर सकते है।

दोस्तों अब आप यह तो जान ही गए होंगे की शोप्सी एक ऑनलाइन रिसेलिंग ऐप है। जिससे प्रोडक्ट रिसले किये जाते है। आप इससे प्रोडक्ट रीसेल करके बहुत आसानी से पैसे कई पैसे कमा सकते है। शोप्सी ऐप को में गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप पर आपको भारत की छोटी – बड़ी होलसेल कंपनियों के प्रोडक्ट उपलब्ध हो जायेंगे।

उन प्रोडक्ट को आप शोप्सी ऐप के माध्यम से रीसेल करके पैसे कमा सकते है। बिना किसी इन्वेस्ट के। शोप्सी ऐप से ज्यादातर फायदा उन लोगो को हो रहा है जो की – स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ और बेरोजगार युवा आदि है। आपको रिसेलिंग के लिए शोप्सी से कोई भी प्रोडक्ट सिलेक्ट करना है और उसमे अपना मार्जिन जोड़के अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर देना है।

शोप्सी ऐप को कैसे डाउनलोड करे (How to Download Shopsy App in Hindi)

  1. सबसे पहल अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर ओपन कर लेना है।
  2. फिर प्ले स्टोर के सर्च बार में ”Shopsy App” का नाम सर्च करना है।
  3. सर्च करने के बाद शोप्सी की ऐप आपके सामने शो हो जाएगी जिसे आपको डाउनलोड करना है।
  4. डाउनलोड हो जाने के बाद अब आपको इस ऐप को इंस्टाल करके ओपन करना है।
  5. शोप्सी ऐप ओपन करने के बाद आपको इसमें अकाउंट क्रिएट कर लेना है जो की बहुत आसान है।
  6. अकाउंट क्रिएट करने के बाद अब आप इस ऐप के जरिये किसी भी प्रोडक्ट की ऑनलाइन शॉपिंग व रिसेलिंग कर सकते है।
  7. और किसी भी प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन ऐड करके उसे रीसेल कर सकते है।
  8. रीसेल करने के लिए आपको उस प्रोडक्ट को अपने किसी भी सोशल अकाउंट में शेयर करना है।

शोप्सी ऐप के क्या कलेक्शन है ? (Shopsy App Collections)

शोप्सी ऐप पर मेंस वियर, वूमेंस वियर, मेकअप किट, किड्स वियर, अन्य कॉस्मेटिक्स, इलेक्ट्रिकल्स आइटम,और एक्सेसरीज़ आदि आपको बहुत कम दामों में मिल जाती है। आप इन प्रोडक्ट्स को रीसेल कर सकते है, अपना मार्जिन ऐड करके जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है

Shopsy App से पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money from Shopsy App)

तो दोस्तों चलिए अब आते है महत्वपूर्ण चर्चा पर की घर बैठे Shopsy App से पैसे कैसे कमाए जा सकते है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की रिसेलिंग करके शोप्सी से पैसे कमाना काफी आसान है। बस आपको रिसेलिंग के लिए प्रोडक्ट को अपने फ्रेंड्स, रिस्तेदारो व लोगो तक शेयर करना होता है। क्योकि जितने ज्यादा आपके पास ऑर्डर्स आएंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

Note – रिसेलिंग से पहले प्रोडक्ट पर मार्जिन ऐड करना जरुरी है।

आपको शोप्सी से कम दाम में अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स सिलेक्ट करने है, कस्टमर की पसंद नापसंद को ध्यान में रखते हुए। और उसे फिर कस्टमर तक पहुँचाना है।

आप सोशल मीडिया की मदद से प्रोडक्ट को कस्टमर तक पंहुचा सकते है। जैसे – व्हाट्सएप्प, फेसबुक, टेलीग्राम, या इंस्टाग्राम आदि पर अपना प्रोडक्ट (पूरी डिटेल के साथ) शेयर कर सकते है।

यदि आपके द्वारा शेयर किये हुए प्रोडक्ट को कस्टमर द्वारा पसंद किया जाता है तो आपको शोप्सी के माध्यम से उस प्रोडक्ट को आर्डर करना पड़ेगा कस्टमर के लिए। प्रोडक्ट की प्राइस पर अपना मार्जिन ऐड करके ।

उदाहरण से समझते है – यदि कोई प्रोडक्ट 500 रुपए का है। लेकिन आपको इस प्राइस में यह सेल नहीं करना है। आपको इस प्रोडक्ट में अपना मार्जिन ऐड करना है जैसे की 500 रुपए की जगह इसे 600 का सेल करना है। आपका मार्जिन इसमें 100 रुपए है।

शोप्सी ऐप के माध्यम से प्रोडक्ट रिसेलिंग कैसे करे (How to Product Reselling from Shopsy App)

शोप्सी ऐप को ओपन करके ”Categories” में से रीसेल करने के लिए प्रोडक्ट को सेलेक्ट करे।

प्रोडक्ट सेलेक्ट करने के बाद Share के बटन पर क्लिक करे और “Download to Gallery” पर क्लिक करे और Product Description और Image को डाउनलोड कर ले।

इसके बाद आपको प्रोडक्ट पर अपना प्रॉफिट जोड़कर प्रोडक्ट शेयर करना है, व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि पर।

शोप्सी के जरिये प्रोडक्ट पर मार्जिन ऐड करके कस्टमर के लिए आर्डर करे। इसके लिए आपको प्रोडक्ट को Add to Cart करना है और यही मार्जिन ऐड करना है।

कस्टमर द्वारा प्रोडक्ट को पसंद किये जाने पर उस प्रोडक्ट को शोप्सी से आर्डर करे। इन प्रकार से –

प्रोडक्ट सेलेक्ट करके ”Buy Now” के ऑप्शन पर क्लिक करके आर्डर करे।

आपको इसके बाद ”Add Delivery Address” में कस्टमर की पूरी एड्रेस डिटेल डालके सेव करके ”Delivery Here” को क्लिक करके Continue कर देना है।

अब आपको पेमेंट मेथड में कैश ओन डिलीवरी या UPI सेलेक्ट करके ”Continue” करना है।

इतना करने के बाद आपका आर्डर Place हो जायेगा।

जिसके बाद तय समय में कस्टमर के पास वह प्रोडक्ट डिलीवर हो जायेगा।

और आपका प्रॉफिट ”Earnings” सेक्शन में जमा हो जायेगा जिसे आप जब चाहे तब ”Withdraw” कर सकते है।

 

शोप्सी ऐप पर बैंक डिटेल कैसे अपडेट करें ?

अगर आप अपने प्रॉफिट को Withdraw करके अपने बैंक अकाउंट में लेना चाहते है तो आपको शोप्सी में अपनी बैंक डिटेल को ऐड करना बहुत ही आवश्यकता है। निम्न प्रोसेस के अनुसार –

सबसे पहले आपको शोप्सी ऐप ओपन करके Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
फिर My Bank Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
यहाँ आके आपको अपनी बैंक डिटेल डालनी है।
फिर Save पर क्लिक कर देना है।
आपकी बैंक डिटेल अपडेट हो जाएगी।

शोप्सी ऐप के प्रोडक्ट को कैसे बेचे ? (How to Sell Shopsy Products)

दोस्तों आपको यह तो पता ही होगा की आज के दौर में अधिकांश लोग सोशल मीडिया में सक्रीय है। हर केटेगिरी के लोग अलग -अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स यूज़ करते है। जैसे – इन्स्टाग्राम, टेलीग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप्प इत्यादि। आप भी अगर सोशल मीडिया ज्यादा यूज़ करते है और इन प्लेटफॉर्म्स पर आपकी अधिक लोगो से जान पहचान बानी हुई है, तो आप प्रोडक्ट रीसेल करके घर बैठे हर महीने 20 हजार से 40 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते है।

ये कैसे मुमकिन है आइये शोप्सी ऐप के जरिये जानते है –

एक उदाहरण के तोर पर आपको समझाते है – आपके जीवन में आपने देखा होगा की एक दुकानदार किसी होलसेलर विक्रेता से सामान खरीदता है फिर उस सामान पर अपनी लागत व सारा खर्चा और प्रॉफिट जोड़कर अपने ग्राहक को बेच देता है। ठीक इसी प्रकार से आपको भी शोप्सी ऐप का उपयोग करना है।

और बात कर आपके फायदे की तो शोप्सी ऐप पर पर जो भी प्रोडक्ट्स मिलते है वो दूसरे प्लेटफार्म के मुकाबले काफी कम दामों में मिल जाते है। और प्रोडक्ट क्वालिटी भी अच्छी पायी जाती है।

आपको इन्ही प्रोडक्ट्स को सेलेक्ट करके सोशल मीडिया के जरिये से लोगो को शेयर करना है

इसके बाद की जो भी प्रोसेस है वह तो आप समझ ही गए होंगे जो हमने ऊपर बताई हुई है।

 

शोप्सी ऐप की विशेषताएं (Features of Shospy App)

 

Conclusion – Shopsy App से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों आज आपने इस लेख में सीखा है की Shopsy App से पैसे कैसे कमाए जाते है। शोप्सी ऐप एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसके जरिये आप प्रोडक्ट की रिसेलिंग करके घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। अगर आप भी इस ऐप पैसे कमाना चाहते है तो इसे अभी डाउनलोड कीजिये।

आशा करते है की आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। और हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। हमने आपको आसान शब्दों में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस लेख से मदद मिल सके।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल है इस लेख को लेकर तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

 

इन्हे पढ़ें और पैसे कमाए

 

 

FAQs About – (Shopsy App से पैसे कैसे कमाए जाते है)

शोप्सी की स्थापना कब हुई ?

जुलाई 2021 में शोप्सी ऐप को लॉन्च किया गया था, शोप्सी फ्लिपकार्ट का ही एक ऐप है।

 
Shopsy App क्या है ?

शोप्सी एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहाँ पर शॉपिंग व प्रोडक्ट को रीसेल करके पैसे कमा सकते है।

शोप्सी से प्रोडक्ट को कहाँ रीसेल करते है ?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जैसे – फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम या अपनी वेबसाइट बनाके भी सेल कर सकते है।

शोप्सी के कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

किसी भी तरह की शिकायत के लिए आप इस टोल फ्री नंबर पर और इस मेल आईडी पर मेल कर सकते है।  1800 208 9898 (मेल आईडी – Support@Shopsy.In)

इन्हे भी पढ़ें

Exit mobile version