Probo App क्या है | Probo App Se Paise Kaise Kamaye 2024 में

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आपके अपने इस हिंदी ब्लॉग में। आज हम बात करने वाले एक ऐसे पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में जिसका नाम है Probo App. जी हाँ दोस्तों और साथ ही हम जानेंगे की Probo App क्या है ? और इस Probo App Se Paise Kaise Kamaye जाते है। और प्रोबो ऐप से जुड़े सभी सवालो को आज के इस लेख में कवर करेंगे।

आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है – Probo App Download कैसे करे, Probo App Account कैसे बनाये, Probo App का इस्तेमाल कैसे करे, Probo App की विशेषताएं (What is Probo App, How to Download Probo App, How to Create Account in Probo, How to Use Probo App, How to Earn Money from Probo App)

दोस्तों अगर आप प्रोबो ऐप से पैसे कमाना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को ध्यान से पढियेगा क्योकि हमने कुछ मुख्य बिंदु इस लेख में प्रकाशित किये है। इसलिए आप हमारे इस लेख को आनंदमय होके पढ़िए और Probo App Se Paise Kaise Kamaye जाते है इसके बारे में जानिए।

 

Probo App क्या है ?

Probo App Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों अगर आप नहीं जानते की Probo App क्या है ? तो आपको बता दे की यह एक Opinion Trading App है जिसमे आपसे Trending Topic से जुड़े सवाल पूछे जाते है इन सवालो का जवाब देकर आप पैसे कमा सकते है। आप इस ऐप को एक तरह से Betting ऐप भी कह सकते है क्योकि इसमें सवाल प्राप्त व उनका जवाब दने से पहले आपको कुछ राशि Invest करनी पड़ती है।

फिर आपके सामने सवाल पेश किये जाते है जिनका ओपिनियन / जवाब आपको अपनी सोच समझ और जानकारी के मुताबिक देना होता है। अगर आपका जवाब सही होता है तो आप इनाम के तोर पैसे जीत सकते है। कुछ इस तरह के Opinion Trading के सवाल आपको Probo App में देखने को मिल सकते है –

राज. का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा ?
आज इंडिया ऑस्ट्रेलिया का मैच कौन जीतेगा ?
क्या आज के मैच में Virat Kohli शतक लगाएंगे ?
Bitcoin का दाम इन 7 दिनों में कितना निचे जायेगा ?
क्या 2023 आईपीएल में MS Dhoni नज़र आएंगे ?
क्या RRR फिल्म Oscar जीत पाएगी ?

 

 

 

इस तरह के अलग-अलग केटेगिरी के प्रश्न आपको Probo App पर पूछे जायेंगे जिसमे आपको अपना ओपीनियन रखना है जिसमे आपका रिजल्ट सही होगा या गलत में आएगा। अगर आपका ओपीनियन सही हुआ तो आप इनाम के रूप में पैसे जीत सकते है।

Opinion Trading क्या होता है ?

यह जानने के लिए बस आपको इसका हिंदी अर्थ जानने की आवश्यकता है क्योकि Opinion का हिंदी में अर्थ होता है अपनी राय देना व सुझाव देना और Trading का मतलब व्यापार से है तथा अपनी राय का व्यापार करना ही Opinion Trading कहलाता है। इसी तरह से Probo App काम करता है।

मानके चलते है आपने प्रोबो ऐप पर कोई Question का Answer दिया जिसका मूल्य 5 रूपये है और यदि आपका Answer सही निकलता है तो आप 6 से 10 रूपये तक मिल जित सकते है और अगर आपका Answer गलत होता है तो आपको कोई पैसे नही मिलगे बल्कि जो आपने 5 रूपये लगाए है वह आप हार जायेगे।

मोबाइल पर Probo App Download कैसे करे ?

Probo App Se Paise Kaise Kamaye

आपकी जानकारी के लिए बता दे की प्रोबो ऐप आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा इसलिए आप वहाँ पर प्रोबो ऐप सर्च ना करे क्युकी प्ले स्टोर पर आपको Original App नहीं मिलेगा। लेकिन आप टेंशन मत लीजिये क्योकि हम आपको कुछ ऐसे Steps बताएँगे जिससे आप आसानी से Probo App Download कर सकते है। यह स्टेप्स निम्न है –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में Chrome Browser को ओपन करे।
  2. इसके बाद सर्च बार मे ”Probo App” लिखकर सर्च करे।
  3. अब आपको जो सर्च रिजल्ट सबसे ऊपर दिखेगा वही Probo App की Official Website होगी उस पर क्लिक करे।
  4. आपको अब प्रोबो ऐप की बेवसाइट पर Download & get upto ₹15 का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
  5. इसके बाद आपको Probo App की APK File को डाउनलोड करना है। फिर इसे Install कर लेना है।

इस तरह से आपका Probo App Download हो जायेगा। जिसमे अब आप अकाउंट बना सकते है।

 

Probo App में Account कैसे बनाये ?

Probo App Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपने प्रोबो ऐप को अपने मोबाइल फ़ोन में Install कर लिया है तो इसे Open करे और अपना Mobile Number डालकर Get OTP पर क्लिक कर देवें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जो की Automatic Verify हो जाएगा। आगे चलकर आपको यहाँ Get a Referral Code का Option नज़र आयेगा अगर आपके पास कोई Referral Code है तो यहाँ डालें अन्यथा Skip करके आगे बढे।

Probo App Se Paise Kaise Kamaye

इसके बाद प्रोबो ऐप पर आपका रजिस्टर कम्पलीट हो जायेगा अब आपको अपनी Profile कम्पलीट कर लेनी है इसके लिए आपको Profile Edit पर क्लिक करना है। अब इसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल डालनी है जैसे –

  • Profile Photo
  • Your Full Name
  • User Name
  • Email Address
  • Bio

यह सारी डिटेल डालने के बाद Save Changes पर क्लिक करे। इससे आपकी प्रोफाइल सेव हो जाएगी और आपका अकाउंट पूरा तैयार हो जायेगा।

प्रोबो ऐप से पैसे कमाने के तरीके (Probo App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi)

Probo App Se Paise Kaise Kamaye

मित्रो अगर आपने प्रोबो ऐप पर अपना अकाउंट बना लिया है तो अब आप इस ऐप से पैसे कमाने के लिए तैयार है। Probo App पर आप दो तरीके से पैसे कमा सकते है पहला Opinion देकर और दुसरा Refer And Earn करके पैसे कमा सकते है। तो अगर आप प्रोबो ऐप से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इस ऐप के Opinion Trading सेक्शन में कुछ पैसे Invest करने पड़ेंगे।

जिसके बाद आप Probo App पर सही Opinion देके पैसे कमा सकते है। लेकिन अगर आपने अकाउंट बनाते समय कोई Referral Code डाला है तो आपको इसके लिए कुछ राशि का बोनस मिल जाता है जिसे आप अपने ओपिनियन ट्रेडिंग में लगाकर इस खेल को अच्छे से सीख सकते है और अधिक से पैसे कमा सकते है।

और अगर आप प्रोबो ऐप को Refer करके पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगो को यह ऐप Refer करना होगा। क्योकि जितने ज्यादा आपके रेफर होंगे उतने ही ज्यादा आपको पैसे प्राप्त होंगे जिससे आप Opinion देकर पैसे कमा सकते है।

प्रोबो ऐप पर Opinion Trading करके पैसे कैसे कमाए

इसके लिए सबसे पहले आपको प्रोबो ऐप पर जाना होगा और अपनी नॉलेज के हिसाब से होने केटेगिरी के सवाल पर जाके उस सवाल को अच्छे से पढ़े और अपनी सूझ बुझ से Opinion देवें। ओपिनियन देने के लिए आपको Yes और No के ऑप्शन मिलेंगे जिन्हे आप अपने ओपिनियन के अनुसार Yes और No कर सकते है।

आपको Yes और No के साइड में हर Opinion Trade के अलग-अलग Price मिल जायेंगे। यदि आपको इन Trade के सही जवाब मालूम है तो आप अपनी Trade की क्वान्टिटी भी बढ़ा सकते है। लेकिन जितनी ज्यादा आप क्वान्टिटी बढ़ाएंगे उतने ज्यादा आपके पैसे लगेंगे। अगर आपके ओपनियन सही होते है तो आप इससे अधिक पैसे भी कमा सकते है।

Probo App से कमाए हुए पैसे सीधे आपके Wallet में ऐड हो जायेंगे। इस तरह से आप प्रोबो ऐप पर Opinion Trading करके पैसे कमा सकते है।

Probo App में Sign Up करके पैसे कमाए

जब आप Probo App को डॉउनलोड करके पहली बार इसमें अकाउंट बनाते है तो आपको 25 रूपये मिलते है लेकिन किसी का रेफरल कोड Use करके अकाउंट बनाते है तो 25 – 25 रूपये आपको तीन बार मिलते है।

देखा जाये तो यहाँ पर आपको 25 रूपये तुरंत मिल जाते है जबकि अगले 25 – 25 रूपये आपको तब मिलते है जब कोई यूजर आपके Referral Code से प्रोबो ऐप डाउनलोड करके Trading करना शुरू करता है। आप इस तरह से सिर्फ साइन अप करके 75 रुपये प्रोबो ऐप से कमा सकते है।

Probo App को Refer करके पैसे कैसे कमाए

प्रोबो ऐप पर Refer से पैसे कमाने के लिए आपको Probo App को रेफर करना होगा और….

प्रोबो ऐप को Refer करने के लिए आपको Menu बटन पर क्लिक करना है और Refer & Earn पर क्लिक करना है जिससे आपको आपका एक यूनिक कोड मिलेगा जो की आपका Probo App Referring Code होगा। अब आपको यहाँ पर Share Code के ऑप्शन पर क्लिक करना है जो की इसका Referral Link है और इस Link को आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ Share करके प्रोबो ऐप डाउनलोड करवाके अधिक पैसे कमा सकते है

Probo App मे KYC कैसे करे

Probo App Se Paise Kaise Kamaye

प्रोबो ऐप पर KYC करने के लिए आपको My Balance वाले सेक्शन में जाना है और ”Verify Your Account” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद अपने Pan Card का नंबर, अपना नाम और अपनी जन्म की तारीख को डालकर Continue के बटन पर क्लिक करे और अपने पैन कार्ड की फोटो खींचकर यहाँ उपलोड करके Submit कर देवें।

Probo App से कमाए हुए पैसे को कैसे निकाले

Probo App Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपने अपने प्रोबो ऐप में KYC पूरी कर ली है तो आप इस ऐप से पैसे निकालने के लिए एलिजिबल हो जाते है। इसके बाद आप प्रोबो ऐप से पैसे निकालने के लिए My Balance के सेक्शन पर जाए और ”Withdraw” पर क्लिक करे । अब आपको वह Amount डालना है जो की आप निकालना चाहते है। यह कार्य पूरा करके आप Probo App से पैसे निकाल सकते है।

 

 

निष्कर्ष – (Probo App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए)

दोस्तों आज के इस लेख में आपने सीखा की प्रोबो ऐप क्या है ? और Probo App Se Paise Kaise Kamaye जाते है। हमने आपको जो तरीके से बताये है Probo App से पैसे कमाने के लिए उससे आप आसानी से अधिक पैसे कमा सकते है। लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा यह एक Trading Opinion App है इसलिए आपको इसमें सही ट्रेडिंग करनी होगी तभी आप इस ऐप से पैसे जीत सकते है।

तो दोस्तों आशा करते है की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और आपके मन से Probo App से पैसे कैसे कमाए जाते है वाला सवाल दूर हो गया होगा। हमने आपको सरल भाषा में सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयत्न किया है। अगर हमारा यह लेख आपको अच्छा लगा है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों, परिजनों और अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर जरूर शेयर कीजियेगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो इस लेख को पढ़के मदद मिल सके।

दोस्तों अगर आपके मन में इस लेख को लेकर कोई भी सवाल है तो आप हमे निचे Comment करके पूछ सकते है। यदि आप हमे इस लेख को लेकर कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमे जरूर बातोयेगा।

 

इन्हे पढ़ें और पैसे कमाए

 

FAQ’s About – Probo App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Q: क्या प्रोबो ऐप एक भारतीय कंपनी है ?

जी हाँ प्रोबो एक गैर – सरकारी भारतीय कंपनी है। प्रोबो ऐप को साल 2021 में Ashish Garg और Sachin Subhashchandra Gupta द्वारा स्थापित किया गया था जो की इसके Founders है।

Q: Probo App में Add Money कैसे करते है ?

इसके लिए आप My Balance के सेक्शन में जाये और + Add Money पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद आप यहाँ पर जितना Amount Add करना चाहे वह ऐड कर सकते है।

Q: क्या Probo App ऐप सुरक्षित है ?

जी हाँ प्रोबो ऐप बिलकुल सुरक्षित व भरोसेमंद ऐप है, आप बिना टेंशन लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है ?

 
Q: Probo App से ज्यादा पैसे कैसे कमाए जाते है ?

अगर आप प्रोबो ऐप से ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने Social Media Accounts में प्रोबो ऐप को Refer करना होगा। क्योकि जितने ज्यादा लोग आपकी Referral Link से Probo App Download करेंगे उतनी ही ज्यादा आपका कमीशन और कमाई बढ़ेगी। जिससे आप Opinion देके भी अधिक पैसे कमा सकते है।

Q: Probo App से कितने पैसे निकाल सकते है ?

प्रोबो ऐप पर आप 100 रुपए से लेकर जितने अधिक चाहे उतने पैसे निकाल सकते है।

Q: Probo App Customer Care Number क्या है ?

प्रोबो ऐप पर किसी सहायता के लिए आप प्रोबो की सपोर्ट टीम से इस मेल के ज़रिये संपर्क कर सकते है जो की है –
Email ID – help@probo.in

इन्हे भी पढ़ें

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें