दोस्तों आप सभी का स्वागत है आपके अपने इस हिंदी ब्लॉग में। जिसमे आज हम बात करने वाले है Paytm Cash Back के बारे में की हमे Paytm Par Cashback Kaise Milta Hai पेटीएम का इस्तेमाल करते समय। अगर आपको पता नहीं है इस जानकारी के बारे में तो आप हमारे इस लेख के माध्यम से जान सकते है।
Paytm के ऐसे कई नए-पुराने यूजर है जो की पेटीएम का इस्तेमाल सिर्फ लेन-देन करने के लिए ही करते है क्योकि उन्हें यह नहीं पता होता की Paytm Par Cashback Kaise Milta Hai. इसलिए वें इस चीज़ का लाभ नहीं उठा पाते है।
दोस्तों Paytm एक बहुत ही लोकप्रिय ऐप है जिसके यूज़र्स की संख्या करोडो के पार है। और यह संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। पेटीएम आये दिन अपने यूज़र्स के लिए नए-नए Offers लाता रहता है। जिनमे से Cashback Offer भी एक है। Paytm पर आप कैशबैक का फायदा बड़ी आसानी से ले सकते है,आपको बस लेन-देन करते समय कुछ छोटी-मोटी बातो पर ध्यान देने की जरुरत होती है।
तो आज के इस लेख में हम इन्ही बातो पर प्रकाश डालेंगे जिससे आपको पता लग जायेगा की पेटीएम कैशबैक कैसे मिलता है ? इसके लिए आप हमारे इस लेख को पूरा ध्यान से पढियेगा। तो आपका ज्यादा समय ना लेते हुए चलिए इस विषय पर चर्चा शुरू करते है।
Paytm क्या है ?
Paytm भारत की एक E-Commerce शॉपिंग वेबसाइट है। जिसकी स्थापना साल 2010 में Vijay Shekhar Sharma द्वारा की गयी थी जो की इसके CEO भी है। शुरुआत में Paytm कंपनी मोबाइल रिचार्ज और DTH रिचार्ज किया करती थी लेकिन बाद में धीरे-धीरे पेटीएम द्वारा बिजली के बिल, गैस के बिल और साथ ही कई प्रकार के पोर्टलों की रिचार्जिंग और बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी।
साल 2012 में पेटीएम ने भारत के E-Commerce मार्किट में प्रवेश किया। जिससे की पेटीएम Flipkart, Amazon, और Snapdeal की तरह बिजनेस से जुडी का सुविधाएं उपलब्ध कराने लगी है।
Paytm का App भी बनाया जा चुका है जो की आज के समय सभी स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम Android, iOS और Windows पर काम करता है। जिससे आप बहुत सारे Cashless लेनदेन आसानी से कर सकते है। Paytm App के माध्यम से आप शॉपिंग, Train और Flight टिकट बुक कर सकते है और साथ ही फिल्मो के टिकट भी बुक कर सकते है। पेटीएम आपको कई सुविधा प्रदान कराता है जैसे – Paytm Wallet और Paytm Payment Bank.
Paytm पर कैशबैक कब मिलता है ?
- जब कोई यूजर अपने बैंक खाते से पहली बार अपने Paytm Wallet में अधिक पैसे Add करता है तब उसे अच्छा खासा कैशबैक मिलता है।
- जब नया यूजर पहली बार Paytm Wallet से कोई बिल भुगतान या रिचार्ज करता है। तब कैशबैक मिलता है।
- जब यूजर पहली बार किसी Merchant Account पर QR Code Scan करके पेमेंट करता है तब उसे कैशबैक प्राप्त होता है।
- जब कोई यूजर पहली बार E- commerce साइट या Food Delivery साइट जैसे – Myntra, Flipkart, Zomato, Swiggy से कोई खाना या कोई चीज़ आर्डर करता है तो उसे कैशबैक प्राप्त होता है। यह कम्पनिया समय – समय पर ऑफर चलाती रहती है जिसके जरिये नया – पुराना यूजर कैशबैक का फायदा उठा सकता है।
पेटीएम से कैशबैक कैसे मिलता है? (Paytm Par Cashback Kaise Milta Hai in Hindi)
दोस्तों Paytm App में एक ऐसा Digital Wallet का फीचर है जिसमे आप बैंक की तरह ही अपने पैसो की सेविंग कर सकते है। और इसके लिए आपको किसी बैंक खाते की भी जरुरत नहीं पड़ती है। लेकिन अगर आप चाहे तो पेटीएम में आप खुद का Paytm Payment Bank अकाउंट भी खुलवा सकते है। ये सुविधा आपको Paytm की तरफ से ही मिलती है।
दोस्तों Paytm से हमे कैशबैक तब मिलता है, जब हम पेटीएम के माध्यम से बड़े-बड़े लेन-देन करते है या फिर पेटीएम द्वारा दिए गए Offers के अनुसार कोई लेन-देन या रिचार्ज, भुगतान आदि करते है तब हमें पेटीएम से अच्छा-खासा कैशबैक मिलता है। हमने आपको निचे कुछ तरीके बता रखे है जिससे आप पेटीएम से कैशबैक प्राप्त कर सकते है।
#1. Paytm Wallet मे Add Money करके Cashback कैसे मिलता है
दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दे की आप अपने Paytm Wallet मे पैसे Add करके भी Cashback प्राप्त कर सकते है। लेकिन इस कैशबैक फायदा आप हर बार नहीं ले सकते है। जब आप Paytm Wallet में पहली बार या अधिक पैसे Add करते है तब आप Paytm की तरफ से कभी-कभी Cashback कैशबैक प्राप्त कर सकते है।
Paytm Wallet मे पैसे कैसे Add करते है ?
- इसके लिए सबसे पहले आपको Paytm App मे जाकर Passbook नाम वाले ऑप्शन में जाना है।
- यहाँ पर आपको Paytm Wallet दिखेगा जिसमे आपको Add Money to Wallet पर क्लिक करना है।
- अब यहाँ पर आप जितना पैसा Paytm Wallet मे Add करना चाहते है वह राशि यहाँ डाले और Proceed to Add पर क्लिक कर दे।
- इसके बाद आपको कई सारे पेमेंट ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आप कोई भी ऑप्शन जैसे – Bank Account, Debit Card, Credit Card, या UPI सेलेक्ट करके पेमेंट करना है।
- ऐसा करने पर आपके Paytm Wallet मे सफलतापूर्वक पैसे Add हो जायेंगे।
दोस्तों आप इस तरह से अपने Paytm Wallet में पैसे Add कर सकते है। और Cashback प्राप्त कर सकते है।
#2. Merchant Account के QR Code स्कैन करके Cashback कैसे मिलता है
आपने कई दुकानों पर Paytm का QR Code Scanner देखा होगा जो की उनके दुकानों पर लगा रहता है। यह QR Code उनके Paytm Merchant Account के साथ जुड़ा होता है। अगर आप किसी दुकानदार के QR Code को पहली बार स्कैन करके पेमेंट करते है तो इससे आपको Cashback प्राप्त होता है।
लेकिन इससे आप कभी-कभी कैशबैक प्राप्त कर सकते है लगातार नहीं। Offers चलने पर आपको अधिक Cashback मिल सकता है।
Merchant Account पर Paytm से कैसे Payment करे ?
- मर्चेंट अकाउंट पर Paytm से QR Code Scan करके पेमेंट करने के लिए सबसे पहले आपको Paytm App ओपन करना है।
- यहाँ पर आपको Scan & Pay का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद QR Code को स्कैन करके Paytm Wallet/Account से पेमेंट करे।
इस तरीके से आप Merchant Account पर Paytm से QR Code Scan करके पेमेंट कर सकते है। जिससे आपको Paytm की तरफ से Cashback मिल सकता है।
#3. Online Shopping करके Cashback कैसे मिलता है
दोस्तों ऑनलाइन शॉपिंग तो आपने भी कही बार की होगी लेकिन क्या आप पेमेंट करते समय Paytm का इस्तेमाल करते है ? कई E-commerce कम्पनिया जैसे Amazon, Flipkart, Meesho या Snapdeal अपने कस्टमर को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए Online Payment Mode उपलब्ध करवाती है जिसमे Paytm भी शामिल रहता है।
आप Paytm के माध्यम से अपने ऑनलाइन आर्डर का पेमेंट करके Cashback प्राप्त कर सकते है। यदि आप अधिक पैसो की ऑनलाइन शॉपिंग करते है और उनका पेमेंट करते है तो आप पेटीएम से अधिक Cashback प्राप्त कर सकते है।
#4. Refer करके पेटीएम पर कैशबैक कैसे मिलता है
दोस्तों आप Paytm App Refer करके भी Cashback प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको अपने दोस्तों या किसी ऐसे व्यक्ति को Paytm App Refer करना होगा जिसने पेटीएम का इस्तेमाल पहले कभी नहीं किया है। जब आप उस व्यक्ति को पेटीएम ऐप रेफर करते है तो उसके द्वारा किये गए पहले UPI Transaction पर आपको 100 रुपए का Cashback मिलेगा।
यदि कोई पुराना यूजर है लेकिन उसने कोई भी लेन-देन अब तक नहीं किया है तो उसके पहले ट्रांजेक्शन पर उस यूजर को 30 रुपए का Cashback प्राप्त होता है।
Paytm App को Refer कैसे करते है ?
- सबसे पहले Paytm App ओपन करे और Refer & Earn पर क्लिक करे।
- अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर Refer & Earn के सारे Terms and Conditions और नीचे आपके सारे मोबाइल Contact भी आ जाएंगे।
- इसके बाद Contact लिस्ट मे से आप जिस किसी (New User) को Paytm App Refer करना चाहते है, वह कांटेक्ट नंबर सेलेक्ट करे और WhatsApp या Massage के जरिये Share करे।
- आपके द्वारा Paytm Refer किये जाने पर सामने वाले यूजर को एक Link प्राप्त होगी। यदि वह यूजर आपकी लिंक से Paytm को डाउनलोड करके उसमे अकाउंट बनाता है तो आपका एक Refer कम्पलीट हो जाता है।
- तथा इसके बाद जब वह यूजर Paytm से अपना पहला कोई भी छोटा-मोटा Transaction करेगा तो इसके बदले में आपको 100 रुपए का Cashback प्राप्त होगा।
इस तरीके से आप Paytm App को Refer करके अपने Paytm Wallet Account में Cashback प्राप्त कर सकते है।
Note – हमारे इस लेख मे बताये गए तरीको से वर्तमान मे Cashback मिल रहा है। लेकिन हो सकता है की आने वाले समय मे यह तरीके काम ना करे क्योंकि Paytm समय-समय पर अपने Offers और उससे जुड़े Terms & Condition’s मे बदलाव लाती रहती है।
निष्कर्ष – पेटीएम से कैशबैक कैसे मिलता है ?
दोस्तों आज आपने इस लेख में सीखा की Paytm Par Cashback Kaise Milta Hai ? हमने आपको कुछ तरीके बताये है जिनसे आप Paytm पर आसानी से Cashback प्राप्त कर सकते है। लेकिन आपको यह ध्यान रखना है की आप लगातार पेटीएम से कैशबैक प्राप्त नहीं कर सकते है। आपको पेटीएम में चल रहे Offers के तहत ही कभी-कभी कैशबैक मिल सकता है।
तो दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हमने आपको सरल भाषा में सही व पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट जरूर शेयर करियेगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को यह लेख पढ़के मदद मिल सके।
अगर आपके मन में इस लेख को लेकर कोई भी सवाल है तो आप हमे निचे Comment करके पूछ सकते है। यदि इस लेख में कोई सुधार की आवश्यकता है तो आप हमे जरूर बताइयेगा।
इन्हे पढ़ें और पैसे कमाए
- बिना गूगल एडसेंस के पैसे कैसे कमाए
- चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए
- मीशो ऐप से पैसे कमाए
- अमेज़न से पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए
FAQ’s About – (Paytm Par Cashback Kaise Milta Hai in Hindi)
Q: पेटीएम से फ्री में कैशबैक कैसे प्राप्त करे ?
इसके लिए आपको अपने Paytm App को अपने दोस्तों व परिजनों को Refer करना होगा जिससे आप Cashback प्राप्त कर सकते है।
Q: Paytm से रिचार्ज करने पर कितना कैशबैक मिलता है ?
पेटीएम से द्वारा रिचार्ज करने पर आप 100% तक Cashback जीत सकते है। लेकिन यह हर बार नहीं मिलता है, इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखने की जरुरत होती है।
Q: Cashback का मतलब क्या होता है ?
जब आप किसी ऑनलाइन पेमेंट ऐप के जरिये कोई रिचार्ज या बिल भुगतान करते है तो आपको उस भुगतान की हुई राशि में से कुछ प्रतिशत राशि वापिस आपको Cashback के रूप में मिल जाती है। आप Paytm के माध्यम से भी कैशबैक प्राप्त कर सकते है।
इन्हे भी पढ़ें
- गूगल से फ्री HD फोटो कैसे डाउनलोड करे
- 10 बेस्ट फ्री ब्लॉग्गिंग टूल्स
- अनार बिज़नेस ऐप क्या है
- आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले
- Etsy क्या है
दोस्तों मेरा नाम गोविन्द महावर है में जयपुर राजस्थान से बिलोंग करता हूँ और मैंने अपनी पढाई राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से की है। मैं एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ मुझे मोबाइल, टेक्नोलॉजी से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करना पसंद है, इसीलिए मैं अपनी नॉलेज की मदद से आपके लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स हमेशा लाता रहता हूँ जिससे की आप हर दिन कुछ नया सीख सकें और इसी तरह में आपकी हेल्प करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ। धन्यवाद 🙏