ऑनलाइन फास्टैग रिचार्ज कैसे करे | 2024 का सबसे आसान तरीका

दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज हम इस लेख में बात करने वाले है ऑनलाइन फास्टैग रिचार्ज कैसे करे के बारे में ये तो आप सभी तो जानते ही होंगे की इसे टोल टैक्स भरते समय होने वाली दिक्कतों को कम करने व ऑटोमैटिक टोल पेमेंट करने के लिए इसे बनाया गया है। यह फास्टैग सभी 4 पहिया वाहनों के लिए दिया जाता है जो की वाहन की फ्रंट स्क्रीन पर लगाया जाता है। हर टोल नाके पर एक ऐसा ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जाता है, जिससे की गाड़ी के टोल से निकलते ही वह सिस्टम गाड़ी पर लगे फास्टैग को स्कैन कर लेता है। जिससे की ऑटोमैटिक पेमेंट हो जाता है।

Table of Contents

ऑनलाइन फास्टैग रिचार्ज कैसे करे

भारत सरकार द्वारा फास्टैग की सुविधा लोगो को उपहार के तोर पर दी गयी है। इससे टोल नाको में आने वाली समस्याओ में भी सुधार देखने को मिलेगा। फ़ास्ट पेमेंट करने के लिए ही इसे फास्टैग नाम दिया गया है। तो अब बात आती है की ऑनलाइन फास्टैग रिचार्ज कैसे करे ? तो इसके लिए आपको बने रहना होगा हमारे साथ और इस लेख को पूरा पढके आप इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 

फास्टैग बनवाने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स  (Documents Required for Fastag)

व्हीकल रजिस्ट्रेशन के डाक्यूमेंट्स 
आपके पास जो भी डाक्यूमेंट्स है आपकी व्हीकल रेजिस्ट्रेशन के ओरिजिनल व डुप्लीकेट दोनों होने चाहिए। डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करने के बाद ही फास्टैग जारी किआ जाता है।
 
Bank Account से सम्बंधित डाक्यूमेंट्स
आपको अपने बैंक अकाउंट की पासबुक जैसे डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है। इन डाक्यूमेंट्स से फास्टैग को आपके बैंक खाते से जोड़ा जायेगा। जिससे आपकी व्हीकल के टोल नाके पर पहुँचने के बाद आपके फ़ास्टैग को स्कैन करके आपके फास्टैग खाते से पैसे कट जायेंगे।
आईडी डाक्यूमेंट्स
इसमें जो भी व्हीकल का मालिक है उसकी पहचान से सम्बंधित, डाक्यूमेंट्स जैसे – पहचान पत्र या आधार कार्ड साथ में होना आवश्यक है।
एड्रेस प्रूफ
आपके पास अपने एड्रेस प्रूफ से सम्बंधित डाक्यूमेंट्स होने आवश्यक है जैसे आप बिजली के बिल का उपयोग कर सकते है।

 

 

Fastag के लिए अप्लाई कैसे करे (How to Apply for Fastag)

अगर आप फास्टैग के लिए पहली बार आवेदन कर रहे है तो आपको फास्टैग की आधिकारिक वेबसाइट में जाके अपने बैंक को सेलेक्ट करना है जिस बैंक से आपको फास्टैग प्राप्त करना है।

जैसे ही आप बैंक को सेलेक्ट करेंगे आपके सामने एक नयी विंडो ओपन हो जाएगी। विंडो ओपन होने के बाद आप यहाँ से फास्टैग के लिए अप्लाई कर सकते है व जानकारी इसकी सारी जानकारी आपको यहाँ से मिल जाएगी।

जब आप यहाँ पहुंच जायेंगे उसके बाद आपको करना यह है कि उस विंडो पर आपको एक फास्टैग की लिंक मिलेगी उसपे आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक डिस्क्लेमर लिखा हुआ मिलेगा जिसे पढ़ कर ‘I Agree’ पर क्लिक करना है।

क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल ओपन होगा। उस फॉर्म के अंदर आपकी पर्सनल व आपके वाहन से जुडी कुछ जानकरी आपको उस फॉर्म में भरनी होगी, इसके साथ ही आपके सारे डाक्यूमेंट्स जो इस फॉर्म में मांगे गए है वह सभी इसमें अटैच करने होंगे।

यह सब करने के बाद लास्ट में सबमिट बटन पर क्लिक करके, आपको फ़ास्टैग कैसे मिलेगा इसकी कुछ डिटेल आपके सामने आ जाएगी। इसके साथ ही आपके नाम की स्लिप बैंक द्वारा जारी कर दी जाएगी। आप उस स्लिप के जरिये फास्टैग कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं.

Note – यदि अगर आप फिज़िकली फास्टैग के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपको P.O.S में आने वाले टोल टैक्स प्लाजा या फिर एजेंसी के पास जाना होगा और वहाँ जाकर अपने व्हीकल के लिए फास्टैग अकाउंट ओपन करवाना होगा।

आप इस प्रकार से अपने व्हीकल के लिए फास्टैग के लिए अप्लाई कर सकते है।

आपको फास्टैग कैसे प्राप्त होगा (How to Get Fastag Full Process)

  1. आप पीओएस, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स या उस बैंक में जाकर अपनी गाड़ी के लिए फास्टैग प्राप्त कर सकते है। जहाँ पर उनका अकाउंट है। इनके लिए केवल उन कुछ बैंको को ही सेलेक्ट किया गया है जो की फास्टैग कार्ड बनाते है। इन बैंको में आप ऑनलाइन भी फास्टैग के लिए अप्लाई कर सकते है।
  2. आपको फास्टैग अप्लाई करते समय जो स्लिप मिली थी उसे वहाँ दिखाना पड़ेगा।
  3. आप जब फास्टैग लेने जायेंगे तो आपको 100 रूपये का पेमेंट करना होगा।
  4. आपको साथ ही में सिक्योरिटी के रूप में 200 रुपए जमा करने पड़ेंगे जो की आपको वापस कर दिए जायेंगे।
  5. अगर आप टोल कार्ड का वॉलेट लेना चाहते है तो इसके लिए आपको 100 रूपये देने होंगे।
  6. इन प्रोसेस के बाद आपके द्वारा दी गई डिटेल्स की बैंक के द्वारा जाँच की जाएगी। जिसके बाद आपको फास्टैग दे दिया जायेगा। जिसे आपको अपने वाहन के फ्रंट में लगाना होगा।
  7. फास्टैग अकाउंट को आप अपने बैंक अकाउंट से भी साथ जोड़ सकते है,आपको इसके लिए जानकारी भी उसी बैंक से मिल जाएगी जहाँ से आपको फास्टैग प्राप्त हो रहा है।
  8. और आपको बता दे की आप इनके अलावा गूगल प्ले स्टोर से भी फास्टैग ऐप को डाउनलोड करके फास्टैग प्राप्त कर है। इसके लिए आपको इसमें रजिस्टर करना होगा जिसमे आपको अपनी व अपनी गाड़ी की जानकारी इसमें देनी होगी।
  9. रिजस्टर हो जाने के बाद आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजकर वेरिफिकेशन किया जायेगा। इन प्रोसेस के पूरा होने के बाद आपको फास्टैग मिल जायेगा।

 

ऑनलाइन फास्टैग रिचार्ज कैसे करे ? (How to Recharge Online Fastag Account)

फास्टैग अकाउंट में 0 बैलेंस होने पर उसे रिचार्ज किया जाता है। क्योकि फास्टैग अकाउंट में मिनिमम 100 रुपए रखना आवश्यक होता है। और अधिकतम 1 लाख रुपए। यदि किसी व्यक्ति विशेष के फास्टैग अकाउंट में भी बैलेंस ख़त्म हो जाता है तो वह अपने फास्टैग अकाउंट को यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, अथवा ऑनलाइन नेटबैंकिंग इत्यादि। तो आइये जानते है कुछ ऐसे ही तरीको के बारे में जिनसे आप ये जान सकेंगे की ऑनलाइन फास्टैग रिचार्ज कैसे कर सकते है-

Google Pay से रिचार्ज –

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल पे ऐप को ओपन करे अगर यह ऐप पहले से आपके मोबाइल में है तो।
  • आपको इसके बाद स्क्रीन पर ‘New’ बटन का ऑप्शन दिखेगा जिसपर पर क्लिक करके आप पेमेंट के पेज पर पहुंच जायेंगे। अब आपको ‘UPI ID वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने Pay To ऑप्शन खुल जायेगा, जिसमे आपको पेमेंट करने के लिए UPI ID पर क्लिक करना है और अपनी यूपीआई आईडी डालनी है।
  • अब आपको स्क्रीन पर दिख रहे ”Verify” बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Bank Payment का नया पेज खुल जायेगा।
  • इसके बाद आपको पेमेंट करने के लिए अपने बैंक को सेलेक्ट करना है, और Payment पर क्लिक करके भुगतान करना है। ध्यान रहे आपको इसमें उतने ही पैसे डालने है जितने का आप फ़ास्टैग अकाउंट को रिचार्ज करना चाहते है।
  • जब आप फास्टैग का रिचार्ज पूरा कर लेते है तो आपको अपने मोबाइल पर एक SMS प्राप्त होता है जिससे आप यह पता लगा सकते है की आपका रिचार्ज सफलतापूर्वक हुआ है या नहीं। यह एक कन्फर्मेशन मेसेज होता है।

 

Phone Pe द्वारा रिचार्ज करे –

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर इनस्टॉल Phone Pe ऐप ओपन करना है।
  • ओपन करने के बाद आपको होमपेज में ‘To Contact’ का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
  • फिर आपको ‘’UPI ID” पर जाना है और नीचे Add UPI ID पर क्लिक करना है जहाँ से आपको अपने मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा। जिससे आपके मोबाइल पर एक SMS प्राप्त होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी यूपीआई आईडी,अपना नाम और निकनेम डालकर कन्फर्म करना है। फिर आप आटोमेटिक पेमेंट पेज पर पहुँच जायेंगे। अब रजिस्टर्ड बैंक नेम में आपको अपने उस बैंक का नाम डालना है जिसमे आपने फ़ास्टैग के लिए अप्लाई किया था।
  • आपको इसके बाद अपने फ़ास्टैग अकाउंट में जितने का रिचार्ज करना है वह अमाउंट उसमें डाले। ऐसा करने पर आपके फास्टैग अकाउंट का रिचार्ज सफलतापूर्वक कर दिया जायेगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर कन्फर्मेशन मेसेज प्राप्त होगा जिससे आपको पता लग जायेगा की आपके फास्टैग का रिचार्ज हो गया है।

 

Paytm द्वारा फास्टैग का रिचार्ज करे –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल पर Paytm ऐप ओपन करे
  • पेटीएम ओपन करने के बाद आपको Recharge & Bill Payments के सेक्शन में FASTag Recharge का ऑप्शन मिल जायेगा, उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपका जो भी बैंक लिंक है आपके फास्टैग अकाउंट से उसे सेलेक्ट करे।
  • अब आपका जो भी व्हीकल रेगिस्ट्रशन नंबर है वह एंटर करना है, और जो भी निकनेम (Optional) है वह डाल दे। और प्रोसेस करे।
  • इसके बाद आपके अपने फ़ास्टैग अकाउंट में रिचार्ज करने के लिए अमाउंट उसमें डाले और प्रोसीड कर दे। ऐसा करने पर आपके फास्टैग अकाउंट का रिचार्ज हो जायेगा।
  • रिचार्ज हो जाने के कुछ ही देर बाद आपके मोबाइल पर कन्फर्मेशन मेसेज प्राप्त होगा। जिसमे लिखा होगा की आपके फास्टैग अकाउंट का रिचार्ज सफलतापूर्वक हो गया है।

टोल पर फास्टैग से पेमेंट कैसे होगा ? (How to Pay Toll from FASTag)

यदि आपको फास्टैग मिल गया है तो जब भी आपकी गाड़ी टोल नाके से गुजरेगी, तो वहाँ से गाड़ी के गुजरने के बाद टोल नाके में लगे हुए सेंसर के जरिये आपकी गाडी में लगे हुए फास्टैग को स्कैन कर लिया जाता है। ये सब होता है एक बेहतरीन टेक्नोलॉजी की वजह से जिससे की आपके फास्टैग अकाउंट से आटोमेटिक पैसे कट जाते है। पैसे कटने के कुछ देर बाद आपके मोबाइल पर SMS प्राप्त होगा जिसमे आपको यह पता चल जायेगा की आपने टोल टेक्स भर दिया है। फास्टैग के द्वारा इस तरह से टोल नाके का पेमेंट किया जाता है।

Note – यदि आप अपने फास्टैग अकाउंट को अपने बैंक अकाउंट के साथ जोड़ते है तो इस स्तिथि में पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट से कट जायेंगे। इसके लिए आपको अपने फास्टैग अकाउंट को रिचार्ज करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।

 

Conclusion – ऑनलाइन फास्टैग रिचार्ज कैसे करे ?

आपने इस लेख में पढ़ा की ऑनलाइन फास्टैग रिचार्ज कैसे करे। और इस लेख को पढ़कर आपको पता लग ही गया होगा की आप ऑनलाइन फास्टैग रिचार्ज कैसे करे ? हमने आपको बहुत ही आसान तरीके से इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी है। दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा।

दोस्तों अगर आपको इस लेख से ज़रा सी भी हेल्प मिली है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करे। जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस लेख से मदद मिल सके। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है इस लेख को लेके तो आप हमे निचे कमेंट करके जरूर पूछे। दोस्तों हमे आपके कमेंट का इंतज़ार रहेगा।

 

इन्हे भी पढ़ें 

 

FAQs – घर बैठे ऑनलाइन फास्टैग रिचार्ज कैसे करे ?

फास्टैग क्या है ? यह कैसे काम करता है ?

यह एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कनेक्शन की टेक्नोलॉजी है जिसे गाड़ी पे एक स्टीकर की तरह लगाया जाता है। जिस कारण जब गाड़ी टोल नाके से निकलती है तो वहाँ पे लगे हुए सेंसर से यह फास्टैग स्टीकर को ट्रैक (Scan) कर लिया जाता है, जिससे की आटोमेटिक आपके फास्टैग अकाउंट से पैसे काट जाता है। और टोल टेक्स जमा हो जाता है।

 
वाहनों पे फास्टैग लगवाना कब से अनिवार्य होगा ?

15 दिसम्बर से सभी वाहनों पर फास्टैग लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

टोल नाके पर फास्टैग से आटोमेटिक टोल टेक्स कैसे कट जाता है ?

टोल नाके पर सेंसर लगे हुए होते है जिससे फास्टैग को स्कैन कर लिया जाता है, और फिर आटोमेटिक अकाउंट पैसे से कट जाते है।

फास्टैग से पेमेंट कैसे होता है ?

फास्टैग साथ बैंक अकाउंट लिंक करना होता है इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट की तरह फास्टैग से भी पेमेंट हो जाता है।

ऑनलाइन फास्टैग के लिए कहा अप्लाई करे ?

आप NHAI की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर अप्लाई कर सकते है।

फास्टैग रिचार्ज कितने का होता है ?

फास्टैग का फर्स्ट टाइम रिचार्ज 150 रुपए का होता है। और इसमें न्यूनतम 200 रुपए बैलेंस होना आवश्यक है।

इन्हे पढ़ें और पैसे कमाए

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें