Site icon The GovindM

2024 में मीशो से पैसे कैसे कमाए | 60 से 70 हजार महीने के कमाए बिना कोई पैसा लगाए

स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में आज के इस लेख में हम बात करने वाले है मीशो से पैसे कैसे कमाए ? दोस्तों आज के समय में हर इंसान को एक अच्छी जिंदगी जीने के लिए पैसे की बहुत आवश्यकता होती है। और आज की तारीख में पैसे कमाने के कई सारे ऑप्शन इंटरनेट पर उपलब्ध है। जिससे आप ऑनलाइन तरीके से कई सारे पैसे आसानी से कमा सकते है। जैसे की हमारे भारत देश में कई ई-कॉमर्स ऐप मौजूद है जो की काफी ज्यादा लोकप्रिय है।

Table of Contents

Toggle

जैसे की – अमेज़न और फ्लिपकार्ट। इनके बारे में आपने काफी सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रिसेलर ऐप के बारे में बताने जा रहे है जिससे की आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते है। जिसका नाम Meesho है। तो अगर आपके मन में ये सवाल है की मीशो से पैसे कैसे कमाए या वाकई आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते है मीशो ऐप के जरिये तो आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़िए। हम आपको इस लेख में पूरी जानकारी के साथ मीशो ऐप से पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताएंगे।

मीशो (What is Meesho)

मित्रो अगर आपको यह पता नहीं है की मीशो क्या है तो हम आपको बता दे की मीशो एक ऑनलाइन रिसेलर ऐप है। इस ऐप के जरिये आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। गूगल प्ले स्टोर से आप इस ऐप को फ्री में डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप पर आपको भारत की छोटी-बड़ी सभी होलसेल कंपनियों के प्रोडक्ट की लिस्टिंग मिल जाएँगी। इस ऐप का यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको मीशो में अपना अकाउंट बना लेना है। फिर अपने मनपसंद प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उस प्रोडक्ट को शेयर करके बेचना है। इस तरह से प्रोडक्ट बेचकर आप मार्जिन की रूप में पैसे कमा सकते है।

मीशो का इतिहास & (Founder Name of Meesho App)

सन 2015 में मीशो ऐप को विदित आत्रेय और संजीव बर्नवाल द्वारा लॉन्च किया गया था। विदित और संजीव बेसिकली आईआईटी दिल्ली के एलुम्नी है। इन दोनों का लक्ष्य था की 2020 तक कम से कम 20 मिलियन लोगों को सफल तरीके से उद्यमी बना सके।

मीशो ऐप पर क्या क्या बिकता है (Meesho App Collections)

मीशो ऐप पर कपड़ों में मेंस वियर, वूमेंस वियर, किड्स वियर, और अन्य कॉस्मेटिक्स, इलेक्ट्रिकल्स आइटम, एक्सेसरीज़,आपको बेहद कम प्राइस में मिल जायेंगे। आप इन प्रोडक्ट्स पर अपना मार्जिन ऐड करे और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर व सेल करके अपना प्रॉफिट कमाए।

मीशो ऐप को कैसे डाउनलोड करे (How to Download Meesho App in Mobile Phone)

मीशो से पैसे कैसे कमाए – ऐप (How to Earn Money from Meesho App in Hindi)

दोस्तों मीशो ऐप के बारे में हमने आपको काफी कुछ बता दिया है। अब हम आपको इसके बारे में कुछ आवश्यक जानकारी देना चाहते है जिसकी सहायता से आप मीशो ऐप के जरिये पैसे कमा सकते है। अच्छे पैसे कमाने के लिए आपको अपनी प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग बढ़ानी पड़ेगी ताकि आपके प्रोडक्ट्स को ज्यादा कस्टमर देख सके और खरीद सके। और ज्यादा प्रॉफिट के लिए आपको अपने प्रोडक्ट्स पर अच्छा मार्जिन (Margin) लेके चलना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा आप प्रॉफिट कर सके।

मीशो ऐप से प्रोडक्ट लिस्टिंग व रिसेलिंग कैसे करे (How to Product Listing and Reselling from Meesho App)

अब हम आपको बताते है मीशो ऐप के मैन पोइंट्स के बारे में, इन पॉइंट्स को अगर आप अच्छे से समझ लेते है तो आप अच्छी कमाई कर सकते है मीशो के जरिये। तो आपको स्टेप बाई स्टेप बताते है –

उदहारण के लिए – मानके चलते है की आपके पास जो प्रोडक्ट है उसकी कीमत 300 रुपए है, अब आपको उस प्रोडक्ट में 100 रुपए और ऐड करना होगा जो की आपका मार्जिन होगा। अब उस प्रोडक्ट की कीमत 400 रुपए हो गयी है अब ये आपको सेल कर देना है।

प्रोडक्ट पर मार्जिन ऐड करे और कस्टमर के लिए आर्डर करे।
यदि आपके किसी भी फ्रेंड्स या व्यक्ति को आपका प्रोडक्ट पसंद आया है और वह आपको आर्डर करने कहता है तो आपको सिंपल मीशो ऐप से वह प्रोडक्ट आर्डर करना है। कुछ इस तरह –

आपको सबसे पहले उस प्रोडक्ट पर जाना और Buy Now के ऑप्शन पर क्लिक करके आर्डर करना है।

अगली स्टेप में आपको कस्टमर की पूरी एड्रेस की जानकारी यहाँ भरनी है। फिर सेव एड्रेस पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

अगली स्टेप में आपको पेमेंट मेथड में कैश ओन डिलीवरी या UPI सेलेक्ट करके आगे बढ़ना है।

इस स्टेज पर पहुंच जाने के बाद अब आपको प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन ऐड करके फाइनल पेमेंट ऐड कर लेना है। और ”Continue” पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

इसके बाद आपको आर्डर Place कर देना है जिससे की आपका यह प्रोडक्ट आर्डर हो जायेगा।

प्रोडक्ट डिलीवर हो जाने के बाद आपको अपना प्रोफिट सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगा।

मीशो ऐप पर बैंक डिटेल कैसे अपडेट करे ?

सबसे आपको मीशो ऐप ओपन करना है।
इसके बाद “Account” सेक्शन में जाना है।
फिर ”My Bank & UPI Details” पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद ”Add” के ऑप्शन क्लिक करके अपनी बैंक डिटेल यहाँ डाल देनी है
इतना करते ही आपकी बैंक डिटेल आपके मीशो ऐप पर अपडेट हो जाएगी।

मीशो पर किस तरह से रीसेल बिजनेस को बढ़ाये (How to Grow Resell Business in Meesho App)

दोस्तों ये बात तो आप भी जानते होंगे की आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग सोशल मीडिया में एक्टिव रहते है। जो की कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स यूज़ करते जैसे की – फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इन्स्टाग्राम आदि। यदि आप भी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव है और इन प्लेटफॉर्म्स पर आपकी अधिक लोगो से पहचान है तो आप घर बैठे प्रत्येक महीने 30 हजार से 35 हजार तक की कमाई कर सकते है

अब आप ये सोच रहे होंगे की यह कैसे संभव है तो जानकारी के लिए आपको बता दे की मीशो ऐप को बाकी दूसरे ऐप व ऑनलाइन वेबसाइट से बिल्कुल अलग तरीके से डिज़ाइन किया गया है। मीशो ऐप दिखने व काम करने में एक स्टोर की तरह है जो की बहुत आसान है।

 

डिटेल से समझते है –

 

मीशो ऐप से होने वाले लाभ (Earn Profit from Meesho App)

मीशो ऐप एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे की सभी लोगो को लाभ मिला है। और ज्यादातर लाभ उन लोगो को मिला है जो की स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ, बेरोजगार और जो अपना स्टार्टअप चालू करना चाहते है। अगर आप चाहे तो मीशो के जरिये आसानी से अपना ऑनलाइन बिज़नेस चालू कर व उसका प्रचार प्रसार भी कर सकते है। आप बिना किसी निवेश के मीशो पर ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है आपको बस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करना है जैसे की – व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि।

मीशो ऐप की कुछ विशेषताएं (Features of Meesho App)

मीशो ऐप से अधिक पैसे कैसे कमाए (Earn More Money from Meesho App)

 

Conclusion – मीशो से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों आज आपने इस लेख में सीखा है की मीशो से पैसे कैसे कमाए जाते है। मीशो ऐप एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसके जरिये आप प्रोडक्ट को रिसेलिंग करके अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते है। गूगल प्ले स्टोर में इस ऐप को 10M से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। और 4.4 की बढ़िया रेटिंग मिली हुई है। मीशो एक कंजूमर ट्रस्टेड ऐप है।

तो दोस्तों आशा करते है की आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। और हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप सहमत होंगे। हमने आपको बहुत ही आसान शब्दों में सम्पूर्ण जानकारी दी है अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना न भूले। जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोगो तक यह लेख पहुंचे और उन्हें इससे मदद मिल सके।

दोस्तों अगर आपके मन में कोई भी सवाल है इस लेख से जुड़ा हुआ तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

 

इन्हे पढ़ें और पैसे कमाए

 

 

FAQ’s – (Meesho App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi)

मीशो ऐप का मालिक कौन है ?

मीशो ऐप के मालिक विदित आत्रे ओट संजीव बर्नवाल है और इन्होने दिसम्बर 2015 में मीशो ऐप की स्थापना की थी।

क्या मीशो ऐप सेफ है ?

जी हाँ मीशो बिलकुल सुरक्षित व भरोसेमंद ऐप है।

मीशो ऐप अभी कितनी भाषाओ में उपलब्ध है ?

मीशो ऐप अभी इंग्लिश समेत सात रीजनल भाषाओ में।

क्या मीशो के जरिये ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है ?

जी हां। आप मीशो के जरिये ऑनलाइन बिजनेस कर सकते है। और अपने बिजनेस की अच्छी खासी ग्रोथ कर सकते है।

मीशो के द्वारा प्रोडक्ट को कहाँ रीसेल करे।

आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जैसे – फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम आदि। या अपनी वेबसाइट बनके उसमे मीशो के प्रोडक्ट सेल सकते है।

मीशो ऐप से एक महीने में कितनी कमाई कर सकते है ?

यह सब आपको मेहनत पर डिपेंड करता है आप 30 से 35 हजार रुपये तक या इससे अधिक पैसे कमा सकते है।

Meesho App के कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

आप किसी भी तरह की शिकायत के लिए इस टोल फ्री नंबर या मेल आईडी पर मेल कर सकते है।
080-61799600
मेल आईडी – help@meesho.com

इन्हे भी पढ़ें

Exit mobile version