Instagram Update: ढेर सारे नए फीचर्स के साथ दोगुना हो जाएगा मजा
शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram ने एक साथ कई सारे नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। मेटा ने Instagram के लिए नोट्स फीचर के लिए तीन नए फीचर्स पेश किए हैं, जिससे अब आप नए पोस्ट आसानी से कर सकेंगे और दोस्तों से जुड़ना भी आसान हो जाएगा। कंपनी ने एक प्राइवेसी फीचर भी पेश किया है, जिसके तहत यदि कोई आपके क्लोज फ्रेंड्स लिस्ट में नहीं है तो वह आपको मैसेज नहीं भेज पाएगा। यह फीचर खासतौर पर बच्चों की सुरक्षा के लिए लॉन्च किया गया है। मेटा ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Threads के लिए भी एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके बाद अब थ्रेड को TweetDeck की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Instagram नोट्स के नए फीचर्स:
- सवाल पूछें: अब आप नोट्स में सवाल भी पूछ सकते हैं। आपके फॉलोअर्स आपके सवालों पर डबल टैप करके क्विक रिएक्शन दे सकेंगे।
- टैग करें: आप ‘@’ के साथ अपने फॉलोअर्स को नोट्स में टैग भी कर सकेंगे। टैग करने के बाद फॉलोअर को नोटिफिकेशन भी मिलेगा।
लिमिट इंटरेक्शन फीचर:
यह एक सेफ्टी फीचर है जो बूलिंग और ट्रोलिंग को रोकने में मदद करेगा। इस फीचर को ऑन करने के बाद अनजान लोग आपको मैसेज नहीं भेज पाएंगे। केवल वे लोग ही आपको मैसेज कर पाएंगे जो आपके क्लोज फ्रेंड्स लिस्ट में होंगे। आप इसे सेटिंग्स और एक्टिविटी में जाकर Limit Interactions में ऑन कर सकते हैं।
Threads का नया फीचर:
अब आप Threads को TweetDeck की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। इसका मतलब है कि आप एक ही जगह पर कई थ्रेड्स को देख और मैनेज कर सकेंगे।
ALSO READ: Google News, Discover और Trends डाउन रहने से दुनियाभर के यूजर्स परेशान
दोस्तों मेरा नाम गोविन्द महावर है में जयपुर राजस्थान से बिलोंग करता हूँ और मैंने अपनी पढाई राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से की है। मैं एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ मुझे मोबाइल, टेक्नोलॉजी से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करना पसंद है, इसीलिए मैं अपनी नॉलेज की मदद से आपके लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स हमेशा लाता रहता हूँ जिससे की आप हर दिन कुछ नया सीख सकें और इसी तरह में आपकी हेल्प करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ। धन्यवाद 🙏