स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में तो कैसे है आप सब उम्मीद करते है आप सब स्वस्थ होंगे। तो दोस्तों आज हम बात करने वाले है Instagram Se Paise Kaise Kamaye के बारे में। Instagram एक ऐसा Social Media Platform है जिसके बारे में लगभग हर वर्ग का व्यक्ति जानता है और इस्तेमाल भी करता है।
इंस्टाग्राम एक Most Popular सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया के लोग करते है, बच्चो से लेके बड़ो तक, इनमे से आप भी एक है। Facebook, YouTube, और Whatsapp के बाद सबसे ज्यादा Use किया जाने वाला App है इंस्टाग्राम, अधिकतर लोग इसमें Insta Story , Insta Reels , व Insta Posts देखते हुए अपना समय व्यतीत करते है। और कई लोग मेसेज के जरिये एक-दूसरे से जुड़े होते है।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का सही तरीका हिंदी में
आप दिन में कितने घंटे इंस्टाग्राम चलाते है ? 30 मिनट या 1 घंटा या इससे भी ज्यादा। इंस्टाग्राम लोगो के लिए एक Time pass का जरिया बन गया है, जब भी वह बोर होते है तो इंस्टाग्राम Open कर लेते है। मन भर जाने के बाद फिर उसे बंद कर देते है। ऐसे आपकी दिनचर्या चलती रहती है।
लेकिन क्या आप जानते है की आप बिल्कुल इसी तरह से इंस्टाग्राम चलाते-चलाते पैसे भी कमा सकते है। जी दोस्तों यह बात बिल्कुल 100% सच है आप Instagram का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है। ऐसे कई तरीके है जिससे आप कही भी बैठे-बैठे इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है, और आप महीने का इतना पैसा कमा लोगे जितना की आपने सोचा भी नहीं होगा।
आप भी कुछ तरीको को अपनाके इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। हम आपको आगे इस लेख में बताने वाले है की Instagram Se Paise Kaise Kamaye जाते है। आप बने रहिये हमारे साथ। हमने आपको जो भी तरीके बताये है आपको बस उन्हें ध्यान से पढ़ना है और उन तरीको पर काम करना है। जिससे की आप जल्दी से Instagram से पैसे कमाना सीख जाये।
Instagram क्या है ? (What is Instagram in Hindi)
Instagram सोशल मीडिया का बहुत बड़ा प्लेटफार्म है और इसके दुनियाभर में यूजर की संख्या 130 करोड़ से ज्यादा है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर पोस्ट करने, चैटिंग, वीडियो, स्टोरी और रील्स बनाने के लिए किया जाता है। दुनिया की कई छोटी-बड़ी कम्पनिया इंस्टाग्राम पर अपना व अपने प्रोडक्ट को Promotion करती है। Advertising, Film Promotion, Marketing, Selling, इत्यादि चीज़े आप इंस्टाग्राम में कर सकते है।
इंस्टाग्राम को 6 October 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger द्वारा लांच किया गया था जो की इसके Founders है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की सन 2012 में Mark Zuckerberg द्वारा इंस्टाग्राम को खरीद लिया गया था। और वर्तमान में इसके C.E.O Adam Mosseri है।
भारत में सन 2012 में इंस्टाग्राम को लांच किया गया था। भारत में इंस्टाग्राम के Users की संख्या 23 करोड़ से ज्यादा रिकॉर्ड की गयी है 2023 में। मतलब के इंडिया में भी इंस्टाग्राम के कई दीवाने बैठे हुए है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 500 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है।
इंस्टाग्राम में प्रतिदिन Active लोगो की संख्या 7 से 8 लाख काउंट की जाती है। जो की काफी ज्यादा है। अधिक लोगो की संख्या देखकर ही कई कम्पनिया इसमें अपना विज्ञापन चलाती है। और अपने Products का Advertisement करती है ताकि Advertisement करने से उनकी सेल बढे और कम्पनी को मुनाफा मिल सके।
तो दोस्तों आप जान ही गए होंगे की इंस्टाग्राम क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाते है। अब बात आती है की Instagram Se Paise Kaise Kamaye जाते है ? तो अब हम आपको इसके लिए जो भी प्रोसेस बताएँगे आपको उसे Step by Step फॉलो करना है।
Instagram से पैसे कमाने के लिए किन-किन चीज़ो की आवश्यकता है ?
जो चीज़े हम आपको बता रहे है यह चीज़े अधिकतर सभी के पास पायी जाती है। अगर आपके पास भी यह चीज़े है तो आप आसानी से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। यह चीज़े निम्नानुसार है –
- आपको सबसे पहले जिस चीज़ की ज़रूरत है वह है स्मार्टफोन, लैपटॉप या फिर कंप्यूटर जिसमे आप इंस्टाग्राम चला पाओ।
- इसके अलावा दूसरी आवश्यक चीज़ है अच्छा Internet Connection / Wi-Fi
- इसके बाद आपको एक इंस्टाग्राम के अकाउंट की ज़रूरत होगी जिसे आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर में चला सके।
- इंस्टाग्राम से जल्दी व अच्छी कमाई करने के लिए आपको एक स्पेसिफिक Audience की आवश्यकता होगी, और ये Audience आपको कैसे मिलेगी ?
- ऑडियंस जुटाने के लिए आपको एक क्रिएटिव माइंड की जरुरत पड़ेगी जो की आपके पास होना चाहिए जो की नये-नये Content Ideas सोच कर पब्लिक को इम्प्रेस कर सके और पैसे कमा सके।
- अगर आपके पास ये चीज़े उपलब्ध है तो आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने में।
- अगर दोस्तों आपके पास पहले से Instagram अकाउंट है तो आप उसका यूज़ कर सकते है। अगर आपके पास Instagram अकाउंट नहीं है तो आप New Account क्रिएट कर सकते है। हम आपको इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाये के बारे में बता रहे है जिसे पढ़कर आप आसानी से इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है।
Instagram में New अकाउंट कैसे बनाये (How to Create Instagram Account in Hindi)
दोस्तों यदि आपके पास पहले से Instagram App है तो आप इसे Use करे नहीं तो गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है / (इंस्टाग्राम की Official Website पर भी जा सकते है)
Instagram डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करे।
इंस्टाग्राम ओपन करने के बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर एक Login Page खुलेगा। जिसमे आपको निचे की तरह ब्लू कलर के Sign Up बटन पर क्लिक करना है।
अब आगे आपके सामने नई स्क्रीन्स ओपन होगी जिसमे आपको अपनी पर्सनल Detail भरनी है जो की स्टेप by स्टेप कुछ इस प्रकार से भरी जाएँगी –
Screen 1 – अपना Mobile Number या Email ID डालनी है और Next करना है।
Screen 2 – I’m not a robot पे क्लिक करना है और Next पे क्लिक करना है।
Screen 3 – इसके बाद जो आपने मोबाइल नंबर या मेल आइडी डाली थी उस पर आये हुए Code यहाँ डालना है और फिर से Next करना है।
Screen 4 – अब आपको अपना पूरा नाम और New पासवर्ड डालकर Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
Screen 5 – इसमें आपको अपनी जन्म तिथि (Date of Birth) डालनी है और आगे बढ़ना है।
Screen 6 – इसके बाद आपको यहाँ अपना नया Username बनाना है, इस तरह से आप अपनी मनपसंद का उसरनेम बना सकते है। इतना करने के बाद जब आप आप Next पर क्लिक करेंगे तो आपका अकाउंट Successfully Create हो जायेगा।
Note – अकाउंट बनाते समय आपने जो जो इनफार्मेशन डाली है जैसे की आपका मोबाइल नंबर / यूज़रनेम और पॉसवर्ड यह आपको याद रखनी है, क्योकि अकाउंट लॉगिन के समय यही चीज़े आपसे पूछी जाएँगी जो आपको वहाँ पर डालनी पड़ेगी।
अगर आप चाहे तो फेसबुक से कनेक्ट करके भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है जो काफी आसान है।
इंस्टाग्राम अकाउंट को Grow कैसे करे ? (Instagram Account ko Grow Kaise Kare in Hindi)
दोस्तों इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज़ मानी जाती है की आपका अकाउंट Grow होना चाहिए। मतलब की उसमे Followers, Views, और Likes की संख्या अधिक होनी चाहिए। आज हम आपके साथ इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करने तरीके बताने वाले है जिन पर काम करके आप आसानी से अपने अकाउंट को ग्रो कर सकते है –
इंस्टाग्राम पर अपनी एक Niche(सब्जेक्ट) का सिलेक्शन करे
दोस्तों जब भी आप इंस्टाग्राम में कोई पोस्ट या वीडियो डालते हो तो उसका ज्यादा असर आपके अकॉउंट में नहीं पड़ता है और न ही आपके लाइक्स बढ़ते है। ऐसा इसलिए होता है की क्योकि जो पोस्ट आप डालते है, वह किसी एक विषय (Niche) पर नहीं होता है।
आपके द्वारा तरह-तरह के पोस्ट डाले जाने पर इंस्टाग्राम का Algorithm ये नहीं समझ पाता की आपका Particular विषय कोनसा है। जिससे होता यह है की आपके पोस्ट को ज्यादा Reach नहीं मिल पाती है और वे आगे नहीं बढ़ पाते है। जिसके कारण आपके पोस्ट में लाइक्स की संख्या कम होती है।
अगर आपको ज्ञान नहीं है की Niche क्या होता है तो आपको बता दे की यह विषय/केटेगिरी होती है जिसपर की आपको काम करना होता है – जैसे की आपको Game खेलने का शोक है तो आप अपनी Niche Gaming चुन सकते है और उससे जुड़े पोस्ट पब्लिश कर सकते है।
ऐसी कई और Niche है जिसपे आप कंटेंट बनाकर उसे अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट कर सकते है। जैसे – लाइफस्टाइल और हॉबीज, फाइनेंस, बायोग्राफी, और टेक्नोलॉजी आदि। आप अपने मनपसंद विषय को चुनके उनपर काम कर सकते है।
अपने सिलेक्टेड Niche पर काम करे
दोस्तों आपने जो Niche चुना है अब आपको उस पर काम करना है, जैसे की आपका कोई पोस्ट है जिसे आप पब्लिश करना चाहते है, लेकिन पब्लिश करने से पहले आपको उस पोस्ट को जाँचना होगा, और उसकी क्वालिटी में सुधार करना पड़ेगा। आपको ऑडियंस की तरह सोचना होगा की अगर आप ऑडियंस में से होते तो क्या आपको यह पोस्ट पसंद आता या नहीं ?
आपको बस इन्ही बातो का ध्यान रखना है और अपने कंटेंट की क्वालिटी बढ़ानी है चाहे वह कोई भी पोस्ट हो चाहे छोटा या बड़ा। उदाहरण के तोर पर मानके चलते है की आप एक वीडियो को पोस्ट कर रहे है तो उस वीडियो में ठीक करने जैसी चीज़े क्या-क्या हो सकती है ?
Video Quality, Text, Uniqueness, Video Title, Video Description Etc. अगर आप वीडियो एडिट करके उसकी क्वालिटी में सुधार करना चाहते है तो आप गूगल से डाउनलोड कर सकते है। गूगल पर Free Tools उपलब्ध है। अगर आपने अपने कंटेंट में सुधार कर लिया है तो आप उसे पोस्ट कर सकते है।
इंस्टाग्राम पर Audience की पसंद – नापसंद का खयाल रखे
दोस्तों आप इंस्टाग्राम पर जो भी पोस्ट करोगे उसमे आपको खास तोर पर ध्यान रखना है की लोगो को वह पोस्ट पसंद आ रही है या नहीं। अगर आपके जिस कंटेंट को ऑडियंस पसंद कर रही है तो आप उसी तरह के कंटेंट पोस्ट करते रहिये। अन्यथा पोस्ट पर लाइक्स, व्यूज ना आने पर आप कंटेंट में बदलाव के साथ-साथ उस पर काम कर सकते है।
क्योकि जब आपका पोस्ट लोगो द्वारा पसंद किया जायेगा व ज्यादा देखा जायेगा तो आपके अकाउंट की Reach इससे बढ़ेगी। और लोग आपके पोस्ट्स पर ज्यादा समय बिताएंगे जिससे आपके पोस्ट की वायरल होने की सम्भावनाये बढ़ जाएगी चाहे वह Insta Reels हो या आपकी Insta Story. इन चीज़ो से आपके अकाउंट को Grow करने में भी मदद मिलेगी।
इंस्टाग्राम पर डेली बेसिस पर Quality Content पोस्ट करे
जब आप अपने कंटेंट में सुधार कर लेंगे तो आपको डेली के डेली 3 से 4 पोस्ट इंस्टाग्राम में डालने है जिससे की आपके पोस्ट को लाइक्स, व्यूज मिलेंगेव फॉलोवर्स बढ़ेंगे इससे आपका अकाउंट जल्दी ग्रो हो जायेगा।
आप इंस्टा स्टोरी, फोटो / इंस्टा रील्स, वीडियोस, या लिखित आर्टिकल भी पोस्ट कर सकते है। बस आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी जिससे की आपके कंटेंट की क्वालिटी मेंटेन हो सके। आपको अपने अकाउंट में आगे खुदबखुद फर्क दिख जायेगा।
Instagram में पोस्ट करने के लिए Hashtag(#) का यूज़ करे
अगर आप इंस्टाग्राम में जब भी कोई कंटेंट पोस्ट करते है उसमे आपको Hashtag (#) को जरूर Use करना है। जिससे की आपकी पोस्ट ज्यादा लोगो तक पहुंचेगी और आपके पोस्ट की Engagement भी बढ़ेगी। आपके पोस्ट के हैशटैग हमेशा आपके पोस्ट के लिए Suitable होने चाहिए। इससे आपको आपकी Niche में रूचि रखने वाले फॉलोवर्स मिलेंगे।
जो जानकारी हमने आपको बताई है Instagram अकाउंट ग्रो करने के लिए अगर आपने सारी जानकारी ध्यान से पढ़ी है और अगर आपने बताई हुई जानकारी पर काम किया तो इससे आपका अकॉउंट तो Grow होगा ही साथ में आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुल जायेंगे इंस्टाग्राम से पैसे कमाने लिए।
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ? (2023 me Instagram Se Paise Kaise Kamaye)
दोस्तों हमने आपको इंस्टाग्राम अकाउंट ग्रो करना तो बता दिया। अब हम बात करने वाले है की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते है। हम आपको जितने भी तरीके बताने वाले है आप उन्हें ध्यान से पढियेगा क्योकि इन तरीको पर फोकस करके आप इंस्टाग्राम से अच्छे पैसे कमा सकते है। ये तरीके इस प्रकार है –
1. Instagram पर Insta Reels से पैसे कमाए
दोस्तों क्या आपको पता है की YouTube Shorts की ही तरह इंस्टाग्राम भी इंस्टा रील्स पर पैसे दे रहा है जिसे Reels Bonus कहा जाता है। जी हां यह बिल्कुल सत्य है। अगर आपका एक Professional इंस्टाग्राम अकाउंट है तो आपको अपने Reels कंटेंट में थोड़ी मेहनत करके उसे प्रतिदिन इंस्टाग्राम में पब्लिश करना है।
इससे आपको Insta Reels Bonus अवश्य मिल सकता है। जिससे की आप इससे पैसे कमा सकते है।
2. Instagram पर Sponsorship लेके पैसे कमाए
मित्रो आज के समय में पूरी दुनिया कई ऐसी छोटी-बड़ी कम्पनिया है जो की अपने Product Brand का प्रचार करने के लिए कई Social Media Platforms का इस्तेमाल करती है। और इन प्लेटफॉर्म्स को वे कम्पनिया इसलिए चुनती है क्योकि इनमे Users का ट्रैफिक ज्यादा पाया जाता है। इसी तरह इंस्टाग्राम भी एक बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ भर-भर के ट्रैफिक मिलता है।
आप इसी तरह से इंस्टाग्राम पर किसी कम्पनी के ब्रांड / प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते है। इसके बदले में आपको कम्पनी द्वारा तय राशि में पेमेंट दिया जायेगा।
Instagram में कंपनी द्वारा Sponsorship लेने के लिए आपका इंस्टा अकाउंट Grow होना चाहिए उसमे फॉलोवर्स की संख्या अधिक होनी चाहिए। ताकि जब आपको किसी प्रोडक्ट का प्रचार करना हो तो वह ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे। अगर आपके पास ये चीज़े है तो आपको स्पोंसरशिप के लिए चुना जा सकता है।
आपको जो भी प्रोडक्ट की डिटेल कम्पनी द्वारा दी जाएगी उसे आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पब्लिश करना है। जिससे वह प्रोडक्ट लोगो को Show हो जायेगा। और इसके बाद आप प्रोडक्ट सम्बंधित कम्पनी से पेमेंट मिल जायेगा। स्पोंसरशिप से आप इस तरह से पैसे कमा सकते है। थोड़ी मेहनत करके आप अपनी कमाई बढ़ा भी सकते है।
3. Instagram पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में Affiliate Marketing के जरिये महीने के 20 हजार से 1 लाख रुपए कमा सकते है यदि आप डेडिकेशन के साथ काम करते है तो आप महीने के इससे अधिक भी कमा सकते है।
दोस्तों अगर आपको यह ज्ञात नहीं है की एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है तो हम आपको बता दे की, जैसे की आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए किसी वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते है तथा बाद में कस्टमर द्वारा उस प्रोडक्ट की हर एक खरीद पर आपको उस कम्पनी द्वारा प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जायेगा।
आपको कंपनी द्वारा प्रोडक्ट की लिंक Provide की जाती है जिसे आपको प्रमोट करना होता है और जब कोई व्यक्ति आपकी दी हुई लिंक से वह Product खरीदेगा तो उसके लिए आपको कम्पनी कमीशन देती है।
अगर आप इस Field में नए है और आप Instagram में एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते है तो आपको सबसे पहले किसी कम्पनी का Affiliate Program ज्वाइन करना है तभी कंपनी आपको Product Link प्रोवाइड करा पायेगी। कुछ Ecommerce Companies है जो एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है जो की निम्न है –
- Amazon Associates
- ClickBank
- Flipkart Affiliate
- Optimise
- Cuelinks
- BigRock Affiliate
आप इनमें से किसी भी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है और अपने Niche के अनुसार Products का सिलेक्शन कर सकते है जिसे आप अपने Instagram अकाउंट में शेयर कर सकते है।
आप कम्पनी के प्रोडक्ट एफिलिएट लिंक को अपने पोस्ट्स, स्टोरीस, या अपने Bio में डाल सकते है जिससे की आपके फॉलोवर्स या अन्य कोई व्यक्ति आपके द्वारा डाली गयी एफिलिएट लिंक से वह प्रोडक्ट को Buy करेगा, और आपको कमीशन प्राप्त हो जायेगा।
4. Instagram पर किसी Product को Sell करके पैसे कमाए
दोस्तों अगर आप कोई Product Sell करने की सोच रहे है तो आप Instagram पर आसानी से प्रोडक्ट सेल कर सकते है। आप खुद का प्रोडक्ट भी यहाँ सेल कर सकते है अथवा किसी और का भी। आप खुद के बनाये हुए प्रोडक्ट भी इंस्टाग्राम पर सेल कर सकते है।
आपको प्रोडक्ट सेल करने के लिए प्रोडक्ट की डिटेल की जरुरत पड़ेगी जैसे की – Photo, Price और Product Description इन डिटेल्स को आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी और पोस्ट में Share कर देना है। जिससे की वह प्रोडक्ट आपके फॉलोवर्स को Show होना स्टार्ट हो जायेगा।
अगर आपको अपने प्रोडक्ट की सेल बढ़ानी है तो आपको अपनी Niche के अनुसार प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है और इसे शेयर करना है अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में। जैसे की आपका Niche Fashion से रिलेटेड है तो आप Clothing Brands, Shoes, Jackets आदि अपने फॉलोवर्स को सेल कर सकते है। इन तरीको से आपकी सेल बढ़ेगी और जिससे आप पैसे कमा सकते है।
5. Instagram पर किसी दुसरे के Account को प्रमोट करके पैसे कमाए
दोस्तों जिस समय आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Grow हो जायेगा और आपके फॉलोवर्स की संख्या में वृद्धि हो जाएगी तो आप दूसरे लोगो के अकाउंट प्रमोट करके भी इंस्टाग्राम से घर बैठे पैसे कमा सकते है। कई लोग इंस्टाग्राम में दुसरो के अकाउंट प्रमोट करके अच्छी कमाई कर रहे है।
इंस्टाग्राम में कई ऐसे पॉपुलर क्रिएटर है जिनकी फॉलोवर्स की संख्या काफी ज्यादा है। वे अपने अकाउंट में किसी दूसरे लोगो के अकाउंट को प्रमोट करते है और अपने फॉलोवर्स को उनका अकाउंट फॉलो करने के लिए कहते है। और आपको बता दे की यह सब वे फ्री में नहीं करते है अकाउंट प्रमोट करने के लिए वे बहुत पैसे चार्ज करते है।
6. Instagram पर Photos Sale करके पैसे कमाए
दोस्तों यदि आपको फोटो खींचना पसंद है और अपने साथ में एक बेहतरीन कैमरा रखकर चलते है तो अपनी खींची हुई फोटोज को आप Instagram में सेल करके अच्छे पैसे कमा सकते है। कई लोगो को फोटोग्राफी का बहुत शौक होता है।
आप जब भी कही घूमने जाते है और खूबसूरत नेचर वाली जगहों पर जाते है तो आप उनकी फोटो क्लिक करके उन फोटोज पर Watermark लगाकर और अपना Mobile Number डालकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Share कर देना है। जिससे की आपको लोग प्रोफेशनल फोटोग्राफर समझेंगे।
यदि किसी व्यक्ति को आपके द्वारा शेयर की हुई फोटो पसंद आती है तो वह व्यक्ति आपसे संपर्क करेगा उस फोटो को खरीदने के लिए और आप उस व्यक्ति को फोटो सेल करके उससे पैसे ले सकते है। इस तरह से आप इंस्टाग्राम पर फोटो को सेल करके बढ़िया पैसे कमा सकते है।
7. Instagram अकाउंट Sell करके पैसे कमाए
इंस्टाग्राम में आप इस चीज़ का फायदा ले सकते है अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में फॉलोवर्स की संख्या अधिक है तो आप उसे सेल करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते है।
अकाउंट सेल करने के लिए आपको इन बातो का ध्यान रखना है की आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Already Grow होना चाहिए है और उसमे फॉलोवर्स की संख्या और Engagement अच्छी होनी चाहिए। तभी कोई व्यक्ति आपका इंस्टाग्राम अकाउंट खरीदने में दिलचस्पी दिखायेगा।
अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कोई खरीददार खरीदना चाहता है तो वह आपसे आपके Instagram अकाउंट की Insight Detail मांगेगा, जिसे आप स्क्रीनशॉट लेके खरीददार को भेज सकते है। इससे खरीददार आपके अकाउंट को अच्छे दाम में खरीद सकता है।
इस तरह से आप अकाउंट Sale करके अधिक पैसे कमा सकते है।
8. Instagram पर फ्रीलान्स करके पैसे कमाए
यदि आपके पास कोई खास Talent या Skill है तो आप इनके माध्यम से Instagram पर पैसे कमा सकते है।
Instagram पर आपको कई ऐसे अकाउंट मिल जायेंगे जहाँ पर लोग अपनी स्किल की Service एक फ्रीलांसर के रूप में दते है। अकाउंट में वह लोग अपनी जो-जो सर्विस होती है व अपनी कांटेक्ट डिटेल मैंशन करके रखते है। ताकि कोई भी क्लाइंट उनसे सीधा संपर्क साझ सके।
क्योकि कई ऐसे क्लाइंट होते है जिन्हे कई तरह के फ्रीलांसर की आवश्कता होती है। और सर्विस के बदले वे उन्हें इसके पैसे भी देते है।
दोस्तों आपको अगर किसी स्किल के बारे में ज्यादा पता नहीं है तो आप निराश मत होइए, आप गूगल/यूट्यूब पर सर्च कर सकते है। आप इनपर लोगो के वीडियो देखकर कम समय में अपनी मनपसंद स्किल सिख सकते है।
अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में ज्यादा फॉलोवर्स है तो आपने उन्हें अपनी सर्विस देकर इससे पैसे कमा सकते है। अगर आपके काम से कोई भी क्लाइंट प्रभावित हुआ तो यकीन मानिये दोस्तों आपके न तो काम की कमी होगी और न ही पैसे की। आप इनका काम पूरा करके आसानी से पैसे कमा सकते है।
9. इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनके पैसे कमाए
दुनियाभर में कई सारी ऐसी छोटी-बड़ी कम्पनिया है जो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करने के लिए इंटरनेट अकाउंट पर मैनेजर तलाश करती रहती है। और वे इसके लिए टाइम to टाइम वेकेंसी भी निकालते रहते है। अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेज करना अच्छे से जानते है, तो आपके लिए यह तरीका बहुत अच्छा है आपके लिए जिससे की आप इंस्टाग्राम पर पैसे कमा सकते है।
इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आपको बस कम्पनी के इंस्टाग्राम अकाउंट के पोस्ट्स और कमेंट को Approve करने होते है। अगर आप कंपनियों के इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेज करते है तो आप कम्पनी द्वारा अच्छी-खासी सैलरी प्राप्त कर सकते है।
Conclusion – इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तों करोडो लोग इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते है, और आपने देखा कई लोग दिन-रात सिर्फ Instagram Reels ही देखते रहते है। कई लोगो को यह ज्ञात नहीं होता है की जिस इंस्टाग्राम ऐप/वेबसाइट का वह Use कर रहे है असल उस इंस्टाग्राम से पैसे भी कमाए जा सकते है, कई तरीको से जो की आज हमने आपको इस लेख में बताया है।
आज आपने इस लेख में सीखा की कैसे इंस्टाग्राम अकाउंट को Grow करके Instagram Se Paise Kaise Kamaye जाते है। इंस्टाग्राम एक मशहूर Social Media Platform है जिसमे पैसे कमाने के कई सारे विकल्प मौजूद है। आपको जरुरत होती है उन विकल्पों को परखने की और थोड़ी मेहनत करने की।
साथियो आशा करते है की आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। और हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप सहमत होंगे। हमने आपको आसान शब्दों में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करे की कोशिश की है अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आप हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करे। जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोगो को इंस्टाग्राम से पैसे कमाने में मदद मिल सके।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल है इस लेख को लेकर तो आप हमे निचे कमेंट करके जरूर पूछ सकते है।
इन्हे पढ़ें और पैसे कमाए
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
- रिसेलमी ऐप से पैसे कैसे कमाए
- Etsy से पैसे कैसे कमाए
- प्रोबो ऐप से पैसे कमाए
- अमेज़न से पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए
Instagram Se Paise Kaise Kamay
FAQs About Instagram Se Paise Kaise Kamaye
Q: Instagram के Founder का नाम क्या है ?
Kevin Systrom और Mike Krieger इन्होने 6 October 2010 में इंस्टाग्राम की स्थापना की थी, बाद में जिसे 2012 में Mark Zuckerberg द्वारा $ 1 Billion (8 हजार करोड़) रुपए देकर खरीद लिया गया था। अब वर्तमान में इसके C.E.O Adam Mosseri है।
Q: Instagram से कितने पैसे कमा सकते है ?
अगर आप इंस्टाग्राम पर किसी एक Niche से रिलेटेड डेली क्वालिटी Content पोस्ट करते है। और अपने अकाउंट को Grow करने के लिए मेहनत करते है तो इससे आप अपने अकाउंट की Health सुधार सकते है। क्योकि दुनिया में कई सारे लोग है जो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में कंटेंट पोस्ट करते है और वे एक पोस्ट करने के लाखो रुपए वसूलते है।
ऐसा आप भी कर सकते है लेकिन आपको इसके लिए लगातार मेहनत करनी होगी। आप भी इंस्टाग्राम से महीने के ₹20000 से ₹60000 कमा सकते है या इससे अधिक भी सब कुछ आपकी मेहनत पर डिपेंड करता है। आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करना और निम्न तरीके अपनाके पैसे कमा सकते है।
Q: Instagram से सबसे ज्यादा पैसे कौन कमाता है?
मशहूर सेलेब्रिटी काइली जेनर Instagram से सबसे ज्यादा पैसे कमाती है वह एक पोस्ट करने के लगभग 1,266,000 अमेरिकन डॉलर यानी 8.73 करोड़ रुपये कमाती हैं।
Q: इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला भारतीय कौन है ?
महशूर क्रिकेटर विराट कोहली जिनके इंस्टाग्राम में 236 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स है और वह एक प्रमोशनल पोस्ट करने के 5 करोड़ रुपए लेते है।
Q: इंस्टाग्राम Reels से महीने का कितना कमा सकते है ?
अगर आपका अकाउंट Monetize है और यदि आप Reels Bonus के लिए एलिजिबल है तो आप महीने के 30 से 40 हजार रुपए कमा सकते है। लेकिन यह सब निर्भर करता है आपकी मेहनत और आपके द्वारा पोस्ट किये हुई क्वालिटी कंटेंट पर।
इन्हे भी पढ़ें
दोस्तों मेरा नाम गोविन्द महावर है में जयपुर राजस्थान से बिलोंग करता हूँ और मैंने अपनी पढाई राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से की है। मैं एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ मुझे मोबाइल, टेक्नोलॉजी से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करना पसंद है, इसीलिए मैं अपनी नॉलेज की मदद से आपके लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स हमेशा लाता रहता हूँ जिससे की आप हर दिन कुछ नया सीख सकें और इसी तरह में आपकी हेल्प करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ। धन्यवाद 🙏
Instagram account seh pese kese komna he pls help me
पैसे कमाने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़े।