Instagram Reels Bonus Kya Hai | कैसे मिलेगा 2024 में

दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में तो आज हम चर्चा करने वाले है एक ऐसे विषय के बारे में जो की दुनियाभर में काफी लोकप्रिय है। जी दोस्तों हम बात करने वाले है इंस्टाग्राम रील्स के बारे में, की Instagram Reels Bonus Kya Hai ? क्यों लोग इसे इतना पसंद करते है। आप भी इसका इस्तेमाल करते ही होंगे Reels देखने में या इसे बनाने में।

Table of Contents

यह Most Popular सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम का की एक Feature है जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया के लोग करते है, लगभग हर वर्ग के लोग, इनमे से आप भी एक है। YouTube Shorts की तरह इसमें भी यूजर कुछ सेकेंड का वीडियो बनाकर अपलोड करते है। लेकिन ज्यादातर लोग तो अपना समय इंस्टाग्राम रील्स देखने में ही व्यतीत करते है। क्या आप रील्स बनाते है ? इसका जवाब आप हमे जरूर दीजियेगा।

Instagram Reels Bonus

क्या आप जानते है की आप Instagram पर Reels बनाके और उसे अपलोड करके महीने के ₹20,000 से ₹60,000 रुपए कमा सकते है। जी हां दोस्तों यदि आप एक इंस्टाग्राम Creator है और इंस्टाग्राम Reels बनाते है तो आप अब उन Reels से पैसे भी कमा सकते है

दुनिया में ऐसे कई सारे लोग है जो Insta Reels से $2,00,000 से लेकर $6,00,000 तक कमा रहे है। लेकिन दोस्तों आपको यहाँ तक पहुंचने में काफी मेहनत करनी होगी। लेकिन अगर आप लगातर मेहनत करेंगे तो यहाँ तक पहुंच ही जायेंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दे की हाल ही में इंस्टाग्राम ने Reels Bonus भारत में लांच किया है। भारत के इंस्टाग्राम रील्स क्रिएटर को Instagram Monetization Program के अनुसार Instagram Reels Bonus Option मिल रहा है।

दोस्तों अगर आप भी इंस्टाग्राम में रील्स डालके पैसे कमाना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़े क्योकि हम आपको इस लेख में इनके तरीको के बारे में और यह जानेंगे की Instagram Reels Bonus Kya Hai और रील्स बोनस Eligibility का पता कैसे लगाया जा सकता है।

इंस्टाग्राम रील्स क्या है ? (Instagram Reels Kya Hai in Hindi)

Instagram Reels Bonus

इंस्टाग्राम Reels इंस्टाग्राम का एक शार्ट वीडियो Sharing फीचर है, जिसमे आप 30 से 60 सेकेंड तक के वीडियो Background Music के साथ शेयर कर सकते है। आप इंस्टाग्राम रील्स में अपनी पसंद का कोई भी बैकग्राउंड म्यूजिक या सॉन्ग सेलेक्ट करके उसपे रील्स वीडियो बना सकते है।

आपको बता दे की इसमें YouTube Shorts और टिकटोक की तरह ही कई सारे फीचर्स दिए गए है। जिनका उपयोग करके आप वीडियो बना सकते है, और एडिट करके इसे शेयर कर सकते है। आप इन वीडियो को इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर कर सकते है।

आपको इंस्टा रील्स का फीचर इंस्टाग्राम की ऐप के अंदर ही मिलेगा। आपको इसके लिए कोई अलग से ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। Instagram Reels पहले से दुनिया के कुछ देशों में उपलब्ध है। लेकिन अब इसे भारत में यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है।

इंस्टाग्राम रील्स बोनस क्या है ? (Instagram Reels Bonus Kya Hai)

Instagram ने हाल ही में एक फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम Instagram Reels Bonus है। जो यूजर इंस्टाग्राम में रील्स बनाते है अब वे यूजर इस फीचर से पैसे भी कमा सकते है अपने रील्स इंस्टा पर अपलोड करके।

भारत में भी इस फीचर को लॉन्च कर दिया गया है तथा इंस्टाग्राम धीरे-धीरे भारतीय यूजर्स को भी Instagram Reels Bonus ऑप्शन दे रहा है जिससे की वह इसकी मदद से पैसे कमा सकते है। आपको आपके Videos पर आये Views और Ads के द्वारा Instagram Reels Bonus प्राप्त होता है।

इंस्टाग्राम पर रील्स बोनस ऑप्शन कैसे चेक करे ? (Instagram Reels Bonus Option Kaise Check Kare)

जैसा की हमने आपको ऊपर लेख में बताया है की इंस्टाग्राम में Reels Bonus का ऑप्शन लोगो धीरे-धीरे यूजर्स को प्राप्त हो रहा है। अगर आप यह मालूम करना चाहते है की आपको भी इसका ऑप्शन मिला है या नहीं तो आप अपने Instagram ऐप में इसका Notification चेक कर सकते है।

लेकिन अगर आपको नोटिफिकेशन नहीं मिले तो आपको अपनी इंस्टाग्राम Settings में जाना है और Creator या Business के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद आपको ऊपर की तरफ Bonus का ऑप्शन दिख जायेगा।

Instagram Reels Bonus

अगर ऊपर की तरफ आपको Instagram Reels Bonus Option ना दिखाई दे तो इसका मतलब यह है की आपको अभी तक यह बोनस ऑप्शन मिला नहीं है। इसके लिए आपको थोड़ा Wait और करना पड़ सकता है। आपको निराश होने की जरुरत बिल्कुल नहीं है। हो सकता है कुछ समय बाद आपके इंस्टाग्राम में यह ऑप्शन आ जाये।

इंस्टाग्राम रील्स बोनस के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए ? (Kya Honi Chahiye Instagram Reels Bonus Eligibility )

दोस्तों इंस्टाग्राम द्वारा Instagram Reels Bonus Option पाने के लिए आपका Creator या Business अकाउंट होना आवश्यक है। और आपको अपने क्रिएटर व बिज़नेस अकाउंट से High Quality Reels बनाके डालनी है।

अगर आपके किसी Reels वीडियो में अधिक Views आये तो आपको कुछ समय बाद Automatic इंस्टाग्राम की तरफ से Instagram Reels Bonus Option मिल जायेगा। यदि आपका अकाउंट पर्सनल है तो आपको यह Option नहीं मिलेगा।

 

Conclusion about – Instagram Reels Bonus Kya Hai in Hindi

दोस्तों आज आपने इस लेख में सीखा की Instagram Reels Bonus Kya Hai ? आप भी इससे पैसे कमा सकते है और अपने इंस्टाग्राम में रील्स बोनस ऑप्शन पा सकते है आपको जरुरत होगी एक Niche (विषय) पर काम करने की। अगर आप अपनी पसंद के विषय/टॉपिक पर रील्स बनाके अपलोड करेंगे तो आपका अकाउंट जल्दी Grow करेगा और आप इंस्टाग्राम रील्स बोनस से ज्यादा पैसे कमा सकते है।

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप सहमत होंगे। हमने आपको आसान शब्दों में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर कीजियेगा । ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को Instagram Reels से पैसे कमाने में मदद मिल सके।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल है Instagram Reels Bonus को लेकर तो आप हमे निचे कमेंट करके जरूर पूछ सकते है। अगर हमारे इस लेख में कोई सुधार करने की आवश्यकता है तो आप हमे जरूरी बताइयेगा।

 

इन्हे पढ़ें और पैसे कमाए

 

 

FAQs – इंस्टाग्राम रील्स बोनस क्या है ?

Q: इंस्टाग्राम रील्स बोनस कैसे प्राप्त करे ?

इसके आपको अपने Normal इंस्टाग्राम अकाउंट को Business या Creator अकाउंट में Switch करना होगा। जिससे की कुछ समय बाद इस्टाग्राम आपको आटोमेटिक रील्स बोनस ऑप्शन दे देगा।

Q: इंस्टाग्राम “रील्स बोनस” क्या है ?

यह इंस्टाग्राम का ही एक फीचर है जिससे की Reels Creator पैसे कमा सकते है।

Q: क्या इंस्टाग्राम रील्स के लिए पैसे देता है ?

जी हां Creator द्वारा शेयर किये गए रील्स वीडियो के ज्यादा व्यूज और बढ़िया परफॉरमेंस के हिसाब से इंस्टाग्राम पैसे देता है। इंस्टाग्राम की तरफ से 40 से 5000 हजार डॉलर तक रील्स बोनस मिल सकता है।

Q: इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते है ?

यह तब मिलता है जब आपके Reels Video को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है। उस टाइम आपको Instagram Reels Bonus देता है।

Q: इंस्टाग्राम रील्स के लिए कितने पैसे देता है ?

भारत में अगर आपके Reels Video पर 4 हजार व्यूज आते है तो इंस्टाग्राम इसके लिए आपको 40 से 50 डॉलर देता है।

Q: हमे इंस्टाग्राम Reels Bonus कब मिलेगा ?

Instagram द्वारा भारत में धीरे-धीरे क्रिएटर्स को Instagram Reels Bonus का ऑप्शन दिया जा रहा है, अगर अभी तक आपको यह ऑप्शन नहीं मिला है तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।

Q: इंस्टाग्राम रील्स को कब शुरू किया गया था ?

रील्स बनाने की शुरुआत 2019 में हुई थी लेकिन 2020 तक इसे लोगो द्वारा ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा अब यह दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हो गया है।

Q: इंस्टाग्राम रील्स बोनस काम नहीं कर रहा है ?

ऐसी समस्या आने पर आप अपने Instagram App को अपडेट कर सकते है। अगर पहले से आपका इंस्टाग्राम अपडेट है तो आप उसे Uninstall करके दोबारा Install कर सकते है।

Q: Instagram Reels Viral Hashtags कोनसे है ?

इंस्टा वायरल हैशटैग – #Reels #ReelsInstagram #Instagram #Insta #Viral #Trending #InstaFood #Love #Explore #India #ReelitFeelit #ReelsVideo #Shorts आदि।

इन्हे भी पढ़ें

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें