Site icon The GovindM

Google Search Tips: गूगल पर सर्च करने के इन खास फीचर्स के बारे में जानते हैं आप? मिलती हैं कई सुविधाएं

Google Search Tips: गूगल पर सर्च करने के इन खास फीचर्स के बारे में जानते हैं आप? मिलती हैं कई सुविधाएं

Google Search Tips: गूगल पर सर्च करने के इन खास फीचर्स के बारे में जानते हैं आप? मिलती हैं कई सुविधाएं

आजकल ज़्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स किसी भी चीज़ की जानकारी ढूंढने के लिए Google Search का इस्तेमाल करते हैं। क्या आप जानते हैं कि Google में कुछ ऐसे टूल्स हैं जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल में ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना सकते हैं? इनमें वॉयस कमांड से लेकर हैंडराइटिंग रिकग्निशन तक कई टूल्स शामिल हैं। आइए जानते हैं उन टूल्स के बारे में जो आपके Google Search को और भी बेहतरीन बना सकते हैं:

1. वॉयस कमांड सर्च:

Google अपने यूजर्स को सर्च करने के लिए कई सारे विकल्प देता है। मोबाइल में वॉयस सर्च फीचर भी एक ऐसा ही विकल्प है, जिसकी मदद से यूजर्स बोलकर ही कुछ भी सर्च कर सकते हैं। बस आपको “Hey Google” बोलना होगा और फिर आप Google Assistant से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं या फिर कुछ भी सर्च कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से यूजर्स को टाइप करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

2. हैंडराइटिंग सर्च:

अगर आप अपनी उंगलियों को थकाना नहीं चाहते हैं तो आप सर्च करने के लिए Google के एक और विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं। Google यूजर्स को हैंडराइटिंग रिकग्निशन का फीचर देता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को कुछ भी टाइप करने की ज़रूरत नहीं होती है। यह फीचर यूजर्स के बीच काफी मशहूर हो चुका है।

3. सर्कल टू सर्च:

यूजर्स के लिए सर्च करने के नए-नए फीचर्स पर लगातार काम किया जा रहा है। आपने सर्कल टू सर्च फीचर के बारे में सुना या पढ़ा होगा। इसमें यूजर्स को किसी भी विषय या ऑब्जेक्ट पर सर्कल बनाना होता है। इसके बाद अपने आप ही सर्च हो जाएगा। यह फीचर अभी केवल कुछ ही फोन में उपलब्ध है, जिनमें Google और Samsung के फोन शामिल हैं।

4. फोटो विश्लेषण सर्च:

यूजर्स को सर्च करने के लिए Google की तरफ से एक और सुविधा मिलती है। इस फीचर के तहत यूजर्स किसी भी फोटो के जरिए सर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। AI आधारित तकनीक फोटो का विश्लेषण करने के बाद उससे जुड़े हुए परिणाम सामने लाती है। इसका अलग से एक एप भी है और यूजर्स इसे Google Search बार में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ALSO READ: यूट्यूब म्यूजिक का साउंड सर्च फीचर: अब गुनगुनाकर ढूंढें अपना पसंदीदा गाना

Exit mobile version