आज हम बात करने वाले है की Google से Full HD Photos कैसे डाउनलोड करे आशा करते है की आप सब स्वस्थ होंगे। दोस्तों क्या आप जानते है की Google से Full HD Photos कैसे डाउनलोड करते है ? जी हाँ दोस्तों आज के लेख में हम यही जानने वाले है और आपको सीखने वाले है जिसेक बाद आपको HD Photos डाउनलोड करने में कोई समस्या नहीं आएगी।
Google से Full HD Photos कैसे डाउनलोड करे ?
HD Photos की आवश्यकता हर किसी को पड़ती रहती है चाहे वो Blogger हो या YouTuber या फिर कोई अन्य व्यक्ति ब्लॉगर अपने Blog पर इन HD Photos का उपयोग अपने पोस्ट सूंदर और आकर्षक बनाने के लिए करता है जिस्सके की वह Post Google पर Rank करे ताकि लोग उस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा पसंद करे और साथ ही लोगो को वह पोस्ट पढ़ने में आनंद प्राप्त हो।
YouTubers भी अपने Videos के लिए HD Photos का उपयोग करते है चाहे वह Thumbnail हो या फिर वीडियो के अंदर कोई Photo डाली हुई हो। आम व्यक्ति को भी इन Photos की जरुरत पड़ती है किसी Personal कार्य के लिए या किसी Project के लिए।
आप जब भी Google Open करते हो तो आप उसके अंदर जो भी चीज़ सर्च करते हो तो गूगल आपको उस चीज़ से सम्बंधित कुछ ही सेकेंडो में Result Show कर देता है इसलिए गूगल को एक Best Search इंजिन माना जाता है, Google एक Most Powerful सर्च इंजिन प्लेटफार्म है। जहा पर आपको सारी चीज़े एक ही जगह पर मिल जाती है।
जैसे की आपको HD Photos Download करनी है तो आपके लिए Google बेस्ट है , क्योकि आपको गूगल ज्यादा Result प्रदान करेगा बजाय अन्य किसी Search Engine के। आप अपने Mobile से भी इन फोटोज को डाउनलोड कर सकते हो सब में Same Process ही रहेगा। हम आपको Best तरीका बताने जा रहे है Google से HD Photos डाउनलोड करने का तो आइये जानते है कुछ Steps के ज़रिए –
Google से Full HD Photos कैसे डाउनलोड करे?
Step 1.
Google से HD Image/Google Photos डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile या Desktop के Browser को ओपन कर लेना है, आप किसी भी ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन हम आपको Suggest करेंगे की आप Chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल करे क्योकि यह ब्राउज़र आपको Best User एक्सपीरियंस प्रदान करता है। आप अपने Chrome Browser को ओपन कर लीजिये।
Step 2.
ब्राउज़र ओपन कर लेने के बाद आपको सर्च बॉक्स पर Tap करना है। और आपको उस Photo को सर्च करना है जिसको आप Download करना चाहते है, आपको Simple बस उस फोटो का नाम डाल देना है जैसे की हम आपको यहाँ एक पक्षी की फोटो सर्च करके बता रहे है , आपको भी इसी तरह से किसी भी चीज़ का नाम लिख के उसे Search कर देना है फिर रिजल्ट आपके सामने आ जायेंगे।
Step 3.
सर्च रिजल्ट Show हो जाने के बाद आपकी Screen के ऊपर कई Option खुल जायँगे इनमे से आपको Image का ऑप्शन Select कर लेना है। और उसको Open कर लेना है।
Copyright Free Images Google से कैसे Download की जाती है ?
Step 4.
Image पर क्लिक करने के बस बाद आपके सामने कई Photos/Images दिखने लग जाएगी। अब जो भी Images आपको Download करनी है उस पर आपको बस Click कर देना है। जिसके बाद वह गूगल इमेज आपकी स्क्रीन पर एक बड़ी Size में ओपन होगी।
Step 5.
Image ओपन हो जाने के बाद आपको उस फोटो पर Right Click करना है ( यदि आप Desktop use कर रहे है तो ) और यदि आप Mobile use कर रहे है तो आपको उस Image पर Long Press करके रखना है , इतना करने के बाद आपके सामने कुछ Option दिखाई देंगे। और उन ऑप्शन में से आपको Save Image / Download Image वाला ऑप्शन दिखाई देगा बस उसी पर आपको Click कर देना है। जिसके बाद वह Image/Photo तुरंत ही आपके Download Folder में Save हो जाएगी।
Step 6.
Image सेव हो जाने बाद अब बारी आती है अब इमेज को HD में Download करने की जिसके लिए आपको कुछ Websites की जरुरत पड़ेगी इन वेबसाइट पर HD Photos / Image Download करना बहुत ही आसान है और यह एकदम Free है। ये कुछ Best Websites है जो आप Google पर Search कर सकते है –
- Unsplash
- StockSnap.io
- Pexels
- Flicker
- Pixabay
Unsplash से आप Free में HD Photos डाउनलोड कर सकते है। वो भी Copyright Free जी हा दोस्तों बस आपको Google पर जाना है और Unsplash की वेबसाइट सर्च कर लेना है फिर उसमे से आप जैसी चाहे वैसी फोटो इस वेबसाइट पर सर्च करके Download कर सकते है वो भी HD के अंदर बिलकुल आसान तरीके से , और इन फोटोज को आप अपने किसी भी काम के लिए Use कर सकते है।
Pexels एक ऐसी वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल काफी लोग करते है इसके Millions में Users है, यह एक बेस्ट वेबसाइट है और इस पर आप Free में Best Quality Photos डाउनलोड कर सकते है, और Copyright Free Image यहाँ पर आपको मिल जाएगी आप CCO ( Creative Common License ) वाली फोटोज डाउनलोड कर सकते है। जिससे आप इन Photos को Internet पर कही भी Use सकते है जिससे आपको Future में कभी Copyright का Issue नहीं आएगा।
StockSnap.io, Pixabay, और Flicker ये तीनो Website भी बहुत जबरदस्त है HD Photos डाउनलोड करने के लिए। और ये वेबसाइट बिलकुल User Friendly भी है और आप आसानी से इनसे Photos डाउनलोड कर सकते है, जिनको आप अपने Personal, Business, Blogging, Project और अन्य किसी काम के लिए यूज़ कर सकते है।
निष्कर्ष – Google से Full HD Photos कैसे डाउनलोड करे घर बैठे ?
दोस्तों आज आपने सीखा की हम घर बैठे Google से Full HD Photos कैसे डाउनलोड करे? हमने आपको जितनी भी Steps बताई है Google से Photo Download करने की वे सभी आपको जरूर Try करनी चाहिए ये आपको बहुत Help करेगी और जितनी भी Website के बारे में बताया है वह सभी Internet की Best वेबसाइट है और काफी यूजर इनका इस्तेमाल करते है कई Student, Bloggers, Youtubers, और कई लोग अपने Business के लिए इन वेबसाइट का उपयोग करते है। ये Websites आपके काम को बहुत आसान कर देगी आप इनको जरूर एकबार Try करे।
तो दोस्तों आशा करते है की आपको हमारा Google से Full HD Photos कैसे डाउनलोड करे ?का ये Post जरूर पसंद आया होगा। जिसमे आपने सीखा की Google से HD Photos कैसे डाउनलोड किया जाता है। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और अपने Social Accounts पर जरूर शेयर करे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस पोस्ट से Help मिले। अगर आपका इस पोस्ट से Related मन में कोई भी सवाल है तो आप हमे नीचे Comment करके पूछ सकते है।
इन्हे भी पढ़ें
- 10 बेस्ट फ्री ब्लॉग्गिंग टूल्स
- स्मार्टवाच कैसे कंनेक्ट करे एंड्राइड फ़ोन में
- गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज कैसे डाउनलोड करे
- इंस्टाग्राम रील्स बोनस क्या है
- यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो वायरल कैसे करे
FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल Google से Full HD Photos कैसे डाउनलोड करे के बारे में
Q: क्या गूगल से HD Photos डाउनलोड करना मुश्किल है ?
नहीं ! यह बहुत ही आसान है हमारे द्वारा बताये गए तरीको को अपनाके आप आसानी से गूगल इमेज डाउनलोड कर सकते है।
Q: क्या Google से HD फोटो डाउनलोड करना फ्री है ?
जी हाँ ! आप गूगल से फ्री में एचडी फोटोज डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको कोई पैसे देने नहीं पड़ते है।
इन्हे पढ़ें और पैसे कमाए
- शोप्सी ऐप से पैसे कैसे कमाए
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
- व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों मेरा नाम गोविन्द महावर है में जयपुर राजस्थान से बिलोंग करता हूँ और मैंने अपनी पढाई राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से की है। मैं एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ मुझे मोबाइल, टेक्नोलॉजी से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करना पसंद है, इसीलिए मैं अपनी नॉलेज की मदद से आपके लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स हमेशा लाता रहता हूँ जिससे की आप हर दिन कुछ नया सीख सकें और इसी तरह में आपकी हेल्प करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ। धन्यवाद 🙏