Site icon The GovindM

GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए | 40 से 50 हजार महीने के कमाए 2024 में

GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए

स्वागत है आपका हमारे इस लेख में। दोस्तों क्या आपको पता है की GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए जाते है ? और ये क्या है और इस ऐप का यूज़ कैसे किया जाता है। अगर आपको नहीं पता तो आप हमारे इस लेख से जुड़े रहिये। आप सब कुछ समझ जायेंगे।

Table of Contents

Toggle

दोस्तों आज के समय में इंसान को एक अच्छी जिंदगी जीने के लिए पैसे की जरुरत होती है और वह पैसे कमाने के लिए काफी मेहनत भी करता है, ताकि वह अपनी जिंदगी को बेहतर बना सके। तो दोस्तों अब आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है पैसो के बारे में क्योकि हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप घर बैठे 20 से 35 हजार रुपए कमा सकते है। हम बात कर रहे है GlowRoad App की।

जी हां आपने सही सुना ग्लोवरोड ऐप से आप घर बैठे ढेर सारे पैसे कमा सकते है। अगर आपके मन में भी यह सवाल है की घर बैठे GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए जाते है और अगर आप वाकई इससे पैसे कमाना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़े। हम आपको पूरी जानकारी के साथ ग्लोवरोड ऐप से पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताएँगे। तो चलिए अब आपको बताते है की GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए जाते है –

ग्लोवरोड ऐप क्या है ? (What is GlowRoad App in Hindi)

आपकी जानकारी के बता दे की ग्लोरोड एक रिसेलिंग ऐप है। जो की अमेज़न (Amazon) का ही एक ऐप है। जिसमे आप किसी भी प्रोडक्ट को रीसेल कर अपना ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते है। आप इस बिज़नेस को दो तरीके से कर सकते है –

  1. पहला ये की आप बिना कोई निवेश किये ग्लोरोड ऐप से किसी भी प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन जोड़कर उस प्रोडक्ट को रीसेल कर सकते है। बस आपको सोशल मीडिया प्लेटफार्म की जरुरत पड़ेगी जैसे की – फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम आदि। आप प्रोडक्ट को इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके रसेल कर सकते है।
  2. दूसरा यह की आप आप किसी होलसेलर से कम कीमत का प्रोडक्ट खरीद कर उसे ग्लोवरोड पर अधिक कीमत में बेच सकते है। इससे आप अच्छी कमाई कर सकते है। और प्रॉफिट भी अच्छा कर सकते है।

अब आप समझ गए होंगे की ग्लोवरोड एक ऑनलाइन रिसेलिंग बिजनेस ऐप है। जिससे प्रोडक्ट रिसले किये जाते है और यह करना बहुत ही आसान है। आप इस ऐप से अच्छे पैसे कमा सकते है। ग्लोवरोड ऐप को फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।आपको इस ऐप पर भारत की छोटी – बड़ी होलसेल कंपनियों के प्रोडक्ट लिस्ट किये हुए मिल जायेंगे।

जिनको आप इस ऐप की सहायता से रीसेल करके प्रॉफिट कमा सकते है। बिना कोई इन्वेस्ट किये हुए। ग्लोरोड़ ऐप का फायदा ज्यादा वह लोग उठा सकते है जो की स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ और बेरोजगार व्यक्ति आदि है। आप बस कोई भी प्रोडक्ट सिलेक्ट कीजिये और उसमे अपना मार्जिन ऐड करे और अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर दीजिये रिसेलिंग करने के लिए।

ग्लोरोड ऐप को कैसे डाउनलोड करे (How to Download GlowRoad App in Hindi)

ग्लोरोड की स्थापना कब हुई ? (Founder of GlowRoad App)

साल 2017 में ग्लोरोड ऐप को कुनाल सिन्हा और डॉ सोनल वर्मा द्वारा लॉन्च किया गया था।

ग्लोरोड ऐप पर क्या क्या कलेक्शन है ? (GlowRoad App Collections)

ग्लोरोड ऐप पर क्लोथिंग में मेंस वियर, वूमेंस वियर, किड्स वियर, और अन्य कॉस्मेटिक्स, इलेक्ट्रिकल्स आइटम, एक्सेसरीज़,आपको बेहद कम दामों में मिल जायेंगे। आप इन प्रोडक्ट्स पर अपना मार्जिन ऐड करके और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर रिसेल करके अपना प्रॉफिट कमा सकते है।

 

GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money from GlowRoad App)

तो साथियो अब आते है मैन मुद्दे पर की GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए जाते है। तो जानकारी के लिए आपको बता दे की रिसेलिंग द्वारा ग्लोरोड ऐप से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। आपको बस रीसेल के लिए उस प्रोडक्ट को अपने फ्रेंड्स, रिस्तेदारो व अन्य लोगो तक शेयर करना है। क्योकि जितने ज्यादा आपके ऑर्डर्स होंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी

आपको अपने प्रोडक्ट पर अच्छा मार्जिन लेके चलना होगा ताकि आप अच्छा प्रॉफिट बना सके, और कम दाम में अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स सिलेक्ट करना है जो की कस्टमर को पसंद आ सके। और उसे फिर कस्टमर तक पहुँचाना है।

आपको सोशल मीडिया की हेल्प लेनी पड़ेगी प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाने के लिए जैसे की – व्हाट्सएप्प, फेसबुक, टेलीग्राम, या इंस्टाग्राम आदि पर अपना प्रोडक्ट शेयर करना पड़ेगा पूरी डिटेल के साथ।

अगर शेयर किये हुए प्रोडक्ट को कस्टमर द्वारा पसंद किया जाता है तो आपको ग्लोरोड ऐप में जाके उस प्रोडक्ट को आपको आर्डर करना होगा कस्टमर के लिए। लेकिन ध्यान रहे अपना मार्जिन ऐड करना न भूले प्रोडक्ट की प्राइस के अंदर।

उदाहरण के लिए – यदि किसी प्रोडक्ट की प्राइस 400 रुपए है तो आपको इसी प्राइस में यह प्रोडक्ट सेल नहीं करना है। इस प्रोडक्ट में अपना मार्जिन ऐड करना है जैसे की 400 रुपए की जगह इसे 500 का सेल करना है इसमें आपका मार्जिन 100 रुपए है।

ग्लोरोड ऐप से प्रोडक्ट रिसेलिंग कैसे करे (How to Product Reselling from GlowRoad App)

अब हम आपको विस्तार से बताते है ग्लोरोड ऐप के मैन पोइंट्स के बारे में, इन पॉइंट्स को आपको ध्यान से समझना है और रिसेलिंग करके अच्छी कमाई करनी है। तो आइये जानते है इन पॉइंट्स के बारे में –

आपको सबसे पहले ग्लोरोड ऐप को ओपन करके उन प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना है जिनको आप रीसेल करना चाहते है।

ग्लोरोड ऐप के माध्यम से आपको उस प्रोडक्ट की जो भी इमेज / डिटेल (Description) है वहाँ से कॉपी कर लेनी है।

इसके बाद आपको प्रोडक्ट पर मार्जिन ऐड करके प्रोडक्ट शेयर करना है, व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर।

ग्लोरोड से प्रोडक्ट पर मार्जिन ऐड करे और कस्टमर के लिए आर्डर करे।

अगर आपके किसी भी फ्रेंड्स, रिस्तेदार या अन्य लोगो को प्रोडक्ट पसंद आता है और वह आपको आर्डर करने कहते है तो आपको ग्लोरोड ऐप से वह प्रोडक्ट आर्डर करना है। कुछ इस तरीके से –

सबसे पहले आपको उस प्रोडक्ट पर जाना है और ”Buy Now” के बटन पर क्लिक करके आर्डर करना है।

अगली स्टेप में आपको पेमेंट मेथड में कैश ओन डिलीवरी या UPI सेलेक्ट करके ”Proceed” करना है।

आपको अब प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन ऐड करके फाइनल पेमेंट ऐड करना है। और Next पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

इसके बाद आपको ”Add New Address” में जाके कस्टमर की पूरी एड्रेस की जानकारी यहाँ डाल देनी है।

फिर ”Continue” पर क्लिक करके आर्डर को ”Place” कर देना है। जिससे वह प्रोडक्ट आर्डर हो जायेगा।

जब वह प्रोडक्ट डिलीवर हो जायेगा तो आपका प्रोफिट सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा।

ग्लोरोड ऐप के प्रोडक्ट को कैसे बेचे ? (How to Sell GlowRoad Products)

आप यह बात तो अवश्य जानते होंगे की आज के टाइम में अधिक लोग सोशल मीडिया में एक्टिव रहते है। भारतीय जनता जो की कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स यूज़ करती जैसे की – टेलीग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इन्स्टाग्राम आदि। अगर आप भी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव है और इन प्लेटफॉर्म्स पर आपकी अधिक लोगो से जान पहचान है तो आप घर बैठे हर महीने 20 हजार से 35 हजार तक की कमाई कर सकते है।

आपके दिमाग में आ रहा होगा की भला यह कैसे संभव है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की ग्लोरोड ऐप को बाकी दूसरे ऐप व ऑनलाइन ईकॉमर्स वेबसाइट से बिल्कुल अलग तरीके से डिज़ाइन किया गया है। जो की यूज़ करने में बहुत आसान है।

आइये ग्लोरोड ऐप के बारे डिटेल से जानते है –

वर्तमान में आपने देखा होगा की कोई व्यक्ति या दुकानदार किसी व्होलसेलर के पास प्रोडक्ट्स खरीदता है फिर उन प्रोडक्ट्स पर अपना सारा खर्चा और मार्जिन (प्रॉफिट) जोड़कर अपने ग्राहक को बेच देता है। ठीक इसी तरह आपको ग्लोरोड ऐप का इस्तेमाल करना है।

ग्लोरोड ऐप की खास बात यह की इस ऐप पर जो भी प्रोडक्ट मिलते है वो दूसरे प्लेटफार्म के मुकाबले काफी किफायती व सस्ते है और क्वालिटी भी बेहतर होती है। कस्टमर को ग्लोरोड पर कम दामों में अच्छे प्रोडक्ट्स मिल जाते है। यह चीज़ कस्टमर के लिए बहुत फायदेमंद है।

इन्ही प्रोडक्ट्स को आपको सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को दिखाना है पूरी डिटेल के साथ जो की आपको ग्लोरोड ऐप पर मिल जाएगी। यदि कोई कस्टमर आपके प्रोडक्ट को आर्डर करने के लिए कहता है तो आपको उस कस्टमर की पूरी जानकारी ग्लोरोड ऐप के एड्रेस बार में डालनी होगी।

इसके बाद जो भी प्रोसेस होगी वह ग्लोरोड ऐप के सिस्टम द्वारा की जाएगी जैसे – प्रोडक्ट की डिलीवरी से लेकर पेमेंट के काम। प्रोडक्ट डिलीवरी के कुछ दिन बाद आपका जो भी मार्जिन (प्रॉफिट) है वह सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

बैंक अपडेट कैसे अपडेट करें ग्लोरोड ऐप में ?

यदि आप अपने ऐड किये हुए मार्जिन प्रॉफिट को सीधा अपने बैंक अकाउंट में पाना चाहते है तो आपको ग्लोरोड ऐप में अपनी बैंक अकाउंट डिटेल को ऐड करना बहुत ही आवश्यकता है। इसके लिए आपको इन प्रोसेस को पूरी करना है –

1 आपको सबसे पहले ग्लोरोड ऐप ओपन करना है।
2 इसके बाद ”My Account” के बटन पर क्लिक करना है।
3 फिर ”Bank Detail” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। और अपनी बैंक डिटेल डालनी है।
4 फिर ”सेव” कर देना है।
5 Done !! आप इस प्रकार से अपनी बैंक डिटेल अपडेट कर सकते है।

ग्लोरोड ऐप की विशेषताएं (Features of GlowRoad App)

 

Conclusion – GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों आज आपने इस लेख में सीखा है की GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए जाते है। ग्लोरोड ऐप एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसके जरिये आप प्रोडक्ट को रिसेलिंग करके अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते है। ग्लोरोड बहुत ही पॉपुलर और भरोसेमंद ऐप है। जिसे गूगल पर डाउनलोड करके आप पैसे कमा सकते है।

तो साथियो आशा करते है की आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। और हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप सहमत होंगे। हमने आपको बहुत ही आसान शब्दों में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना न भूले। जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोगो तक यह लेख पहुंचे और उन्हें इस लेख से मदद मिल सके।

मित्रो अगर आपके मन में कोई भी सवाल है इस लेख से जुड़ा हुआ तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

 

 

इन्हे पढ़ें और पैसे कमाए

 

 

FAQs About – (GlowRoad App से पैसे कैसे कमाए जाते है)

ग्लोरोड ऐप का सीईओ कौन है ?

ग्लोरोड ऐप के CEO कुनाल सिन्हा है और इसे 2017 में स्थापित किया गया था। 

 
GlowRoad App क्या है ?

यह एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहाँ पर आप किसी भी प्रोडक्ट को रीसेल करके पैसे कमा सकते है।

GlowRoad Wallet Balance कैसे यूज़ करें?

प्रोडक्ट खरीदते समय आप इस वॉलेट बैलेंस का सिर्फ 7% (7% on Product Value) यूज़ कर सकते है। लेकिंन ध्यान रहे आपका आर्डर केश ऑन डिलीवरी नहीं बल्कि UPI होना चाहिए।

ग्लोरोड के माध्यम से प्रोडक्ट को कहाँ रीसेल करे ?

आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकते है जैसे – फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम या अपनी वेबसाइट बनाकर भी प्रोडक्ट सेल कर सकते है।

 
GlowRoad Platinum Membership क्या है ?

यह मेम्बरशिप लेने पर आपको हर प्रोडक्ट पर कुछ प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है।

GlowRoad App के कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

आप इस पर care@glowroad.com मेल करके ग्लोरोड से हेल्प ले सकते है व अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

इन्हे भी पढ़ें

Exit mobile version