मैसेज भेजकर डिलीट करने वाले की कुंडली ऐसे निकालें, किसी दूसरे एप की जरूरत नहीं
आजकल लगभग हर स्मार्टफोन यूजर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है। व्हाट्सएप पर यूजर की जरूरत और सुविधा के हिसाब से कई फीचर्स मिलते हैं, जिनमें मैसेज को डिलीट करने का ऑप्शन भी मिलता है। यानी आप अन्य यूजर्स को भेजे मैसेज को उसके देखने से पहले ही डिलीट कर सकते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि डिलीट किए गए मैसेज को भी देखा जा सकता है? जी हाँ, आप बिलकुल सही सुन रहे हैं। आपके फोन में ही एक ऐसा फीचर मौजूद है जिसकी मदद से आप डिलीट किए गए मैसेज को भी पढ़ सकते हैं।
यह फीचर है नोटिफिकेशन हिस्ट्री (Notification History)।
नोटिफिकेशन हिस्ट्री क्या है?
आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन में नोटिफिकेशन हिस्ट्री का फीचर मिलता है। इसकी मदद से आपके फोन में आने वाली सभी नोटिफिकेशन्स को रिकॉर्ड कर लिया जाता है, जिससे आप नोटिफिकेशन मिस होने पर बाद में भी उसे देख सकते हैं।
इस फीचर की मदद से आप व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज के साथ-साथ अन्य एप की नोटिफिकेशन हिस्ट्री भी चेक कर सकते हैं।
डिलीट मैसेज कैसे देखें?
- सबसे पहले आपको अपने फोन का नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑप्शन को चालू करना होगा।
- इसके लिए आप फोन की सेटिंग को ओपन करके Notifications & Status Bar ऑप्शन को टैप करें।
- इसके बाद आपको More Settings के ऑप्शन में जाना है।
- यहां से Notification History को टैप करें और इसे ऑन कर दें।
अब आपके फोन में जो भी नोटिफिकेशन आएंगे, ये उसे नोटिफिकेशन हिस्ट्री में सेव कर लेगा।
मान लीजिए किसी यूजर ने आपको व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा है और आपके देखने से पहले ही उसे डिलीट कर दिया है।
ऐसे में आपके फोन पर मैसेज नोटिफिकेशन तो आता है, लेकिन देखने से पहले ही मैसेज डिटील होने की वजह से आपको मैसेज दिखाई नहीं देता।
अब आपको नोटिफिकेशन हिस्ट्री पर जाना है और वहां आप उस मैसेज को देख सकते हैं।
- इसके लिए Notification History ऑप्शन में जाएं और वहां से व्हाट्सएप चैट पर टेप करें।
- इसके बाद आप व्हाट्सएप के डिलीट होने वाले मैसेज के साथ-साथ सभी नोटिफिकेशन भी एक साथ देख सकते हैं।
ALSO READ: Aadhaar Card Misuse: आपके आधार कार्ड का कब और कहां हुआ गलत इस्तेमाल, ऐसे लगाएं खुद पता

दोस्तों मेरा नाम गोविन्द महावर है में जयपुर राजस्थान से बिलोंग करता हूँ और मैंने अपनी पढाई राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से की है। मैं एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ मुझे मोबाइल, टेक्नोलॉजी से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करना पसंद है, इसीलिए मैं अपनी नॉलेज की मदद से आपके लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स हमेशा लाता रहता हूँ जिससे की आप हर दिन कुछ नया सीख सकें और इसी तरह में आपकी हेल्प करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ। धन्यवाद 🙏