दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में आज हम बात करेंगे Facebook Se Paise Kaise Kamaye जाते है के बारे में। दोस्तों आज के समय में कई लोग Internet और सोशल मीडिया प्लेटफार्म का काफी ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है। और इसी में Facebook का नाम भी मौजूद है। नाम तो सुना ही होगा आप सब ने। जी दोस्तों Facebook, Social Media का एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे लाखो की संख्या में यूजर प्रतिदिन Active रहते है।
अगर बात करे तो लगभग हर व्यक्ति के Mobile के अंदर आपको Facebook जरूर Install मिलेगा। इन्ही सारी चीज़ो को देखते हुए ही कई सारी बड़ी कम्पनिया ने Facebook की तरफ रुख किया है, वे कम्पनिया Facebook पर अपने Ads चलाती है। जिससे की इन कंपनियों और Facebook को काफी लाभ मिलता है। Facebook मार्केटिंग करने के लिए बहुत विशाल Platform बन गया है। इससे इन कंपनियों को भी फायदा पहुँचता है।
देखा जाये तो अभी भी कई लोग है जो Facebook का इस्तेमाल केवल अपने मनोरंजन के लिए करते है। जिनकी प्रतिदिन की संख्या लाखो की है। आज भी अधिकतर लोग यह नहीं जानते है की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते है ? दोस्तों कहा जाये तो Facebook एक फायदे का प्लेटफार्म है जिसमे अगर आप चाहे तो इतने पैसे कमा सकते है जो की आप सोच भी नहीं सकते है।
कई बड़ी कम्पनिया Facebook का इस्तेमाल करती है। अपने Product व Business का प्रमोशन करती है Ads चलाके जिससे की उनकी कंपनियों को काफी फायदा मिलता है। आप भी ऐसे ही फायदा उठा सकते है Facebook प्लेटफार्म का, बस आपको उन तरीको के बारे में पता होना चाहिए जो की यह कम्पनिया और अन्य लोग अपनाते है पैसे कमाने के लिए।
तो आज हमारे लेख में हम इन्ही तरीको के बारे चर्चा करेंगे की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जा सकते है ? इसके लिए आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी को बिल्कुल ध्यान से पढ़ना है। हमने इस लेख में आपको इस विषय की पूरी जानकारी व कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताया है जिन्हे अपनाके आप भी Facebook से ढेर सारे पैसे कमा सकते है।
फेसबुक क्या है ? (What is Facebook in Hindi)
फेसबुक एक काफी ज्यादा पॉपुलर Social Media Platform है। जिससे हम दुनिया में बैठे किसी भी व्यक्ति से ऑनलाइन बातचीत कर सकते है। चाहे हम कही भी किसी भी जगह क्यों न हो। कहने का तात्पर्य है की Facebook एक चैटिंग ऐप है। जिसकी यूजर की संख्या दुनियाभर में करोडो अरबो की है। और भारत में भी Facebook के 33 करोड़ से ज्यादा यूजर है। फेसबुक को सन 2004 में Mark Zuckerberg द्वारा बनाया गया था। जो की इसके C.E.O और Founder है।
मार्क ज़करबर्ग ने अपनी पढाई Harvard University से की है। 2004 के समय में भी वह हावर्ड यूनिवर्सिटी से ही अपनी शिक्षा ले रहे थे। जब उनकी उम्र केवल 20 साल थी। आपको बता दे की फेसबुक का नाम सबसे पहले ”The Facebook” रखा गया था, लेकिन फिर इसे सन 2005 बदलकर Facebook कर दिया गया।
फेसबुक की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की बच्चा-बच्चा Facebook के बारे जानता है। अगर आप किसी बच्चे से इसके बारे में पूछेंगे तो वे इसका जवाब आपको आसानी से दे देंगे।
मित्रो अब हम आपको Facebook Se Paise Kaise Kamaye के लिए जो भी प्रोसेस बताएँगे उसे आपको ध्यान से Follow करना है।
Facebook से पैसे कमाने के लिए किन-किन चीज़ो की आवश्यकता है ? (What is Requirement to Earn Money from Facebook)
हम जिन चीज़ो के बारे में आपको बता रहे है यह बहुत Normal चीज़े है। अगर यह सब आपके पास मौजूद है तो आप भी Facebook से आसानी से पैसे कमा सकते है। आपको निम्न चीज़ो की आवश्यकता होगी जैसे –
- सबसे पहले आपके पास Facebook चलाने के लिए स्मार्ट फ़ोन, लैपटॉप, या फिर कंप्यूटर होना चाहिए।
- इसके अलावा आपको एक अच्छे Internet कनेक्शन भी जरुरत होगी। आप Wi-Fi का भी इस्तेमाल कर सकते है।
- उसके बाद आपको एक Facebook अकाउंट की जरुरत होगी जिसे आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर में चला सके।
- Facebook से जल्दी व ज्यादा कमाई करने के लिए आपको एक Specific Audience को इकठ्ठा करना होगा।
- ऐसा करने के लिए आपके पास एक Creative माइंड होना जरुरी है जिससे आप नए-नए Ideas सोच कर अपनी Facebook इनकम बढ़ा सकते है।
- दोस्तों यह सब चीज़े आपके पास बेशक होगी इसमें कोई दो राय नहीं है। बस अब आप Facebook से पैसे कमा सकते है इन चीज़ो का इस्तेमाल करके।
दोस्तों अगर आपके पास पहले से Facebook अकाउंट है तो आप उसका यूज़ कर सकते है। अगर आपके पास Facebook अकाउंट नहीं है तो हम आपको फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये के बारे में बता रहे है जिसे पढ़कर आप आसानी से फेसबुक अकाउंट बना सकते है।
फेसबुक में नया अकाउंट कैसे बनाये ? (How to Create Facebook Account in Hindi)
अगर आपके पास Facebook App है तो आप इसे इस्तेमाल कर सकते है अन्यथा इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
(आप फेसबुक की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते है)
Facebook डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे।
Facebook ओपन करने के बाद आपके सामने एक Login Page खुलेगा। जिसमे आपको ग्रीन कलर के Create New Facebook Account के बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी Personal डिटेल डालनी है। जैसे की –
- First Name (पहला नाम)
- Surname (लास्ट नाम)
- Phone Number या Email Address (ईमेल आईडी)
- Gender
- Date Of Birth (जन्म तिथि)
- New Password (नया पॉसवर्ड)
यह सब डिटेल्स भरने के बाद आपको ब्लू कलर के Sign Up बटन पर क्लिक करना है।
Note – ध्यान रहे Facebook पर यह सब डिटेल डालते समय आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और पॉसवर्ड याद में रखना है। क्योकि इन्ही डिटेल से आपके फेसबुक अकाउंट को लॉगिन किया जायेगा।
इसके बाद साइन अप करते समय डाले गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर Facebook द्वारा एक OTP भेजा जायेगा, जिसे आपको डालकर Account Confirm करना है।
Congratulation ! आपका Facebook अकाउंट बन गया है अब आप इसे चैटिंग व पैसे कमाने के लिए उपयोग में ले सकते है।
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ? (Facebook Se Paise Kaise Kamaye)
दोस्तों आज हम आपके साथ Facebook से पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिन पर फोकस करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है। ये तरीके निम्न प्रकार से है –
1. फेसबुक पर Page बनाकर पैसे कमाए
जी हाँ अब आप फेसबुक पर पेज बनाकर भी पैसे कमा सकते है। पेज बनाने से पहले आपको इसके लिए कोई एक Niche कैटेगिरी ढूंढनी पड़ेगी जिससे मिलते जुलते Content आपको Facebook पेज पर Daily Basis पे पोस्ट करने होंगे। ताकि उससे आपके फॉलोवर की संख्या बढ़ सके।
अगर आपके Facebook पेज पर लाइक्स फॉलोवर की संख्या बढ़ती है तो आप इससे काफी अच्छी कमाई कर सकते है। क्योकि कई बड़ी कम्पनिया फेसबुक पेज पर अपने Ads चलाती है अपने प्रोडक्ट्स का Promotion करने के लिए और इसके बदले पेज ओनर को अच्छे खासे पैसे ऑफर करती है।
अगर आपके पास भी एक ऐसा पेज जिसमे Likes की संख्या काफी ज्यादा है तो आप इस तरह से पैसे कमा सकते है यदि आप अपने फेसबुक पेज को समय नहीं दे पा रहे है तो आप अपना फेसबुक पेज सेल करके भी बढ़िया कमाई कर सकते है।
आइये Facebook पेज से कमाने के निम्न तरीको के बिन्दुओ पर प्रकाश डालते है –
- किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने फेसबुक पेज पर प्रमोट करके।
- या अपने खुद के बिज़नेस के प्रोडक्ट को यहाँ बेचकर। यदि है तो।
- अपने पेज पर Paid Posts को अपलोड करके कमाई करे।
- Page को रेंट में देकर कमाई करे।
- Facebook पेज पर अपनी स्किल्स और टेलेंट दिखाके कमाई करे।
Facebook Page से होने वाले फायदे (Benefits of Facebook Page)
- ब्रांड वैल्यू इंक्रीज होगी।
- Facebook पर ट्रैफिक की वजह से कस्टमर जुटाने में आसानी होगी।
- एक Targeted Audience को जुटाकर कमाई दोगुनी कर सकते है।
- Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है। इसके लिए कोई खर्चा भी नहीं आएगा।
Facebook पेज से पैसे कमाने के दौरान आने वाली मुश्किलें –
- आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी फेसबुक पेज ज्यादा लाइक्स लाने के लिए।
- आपको रेगुलर अच्छा (Unique) कंटेंट पोस्ट पब्लिश करना पड़ेगा।
- रेगुलर पोस्ट न करे पर आपके पेज की Reach कम हो सकती है।
- अगर आपने फेसबुक की कम्युनिटी गाइडलाइंस का पालन नहीं किया तो फेसबुक आपका पेज डिलीट कर सकता है।
2. Facebook पर विडियो डालकर पैसे कमाए (Earn money from Facebook Videos)
YouTube की ही तरह फेसबुक पर भी वीडियो डालके पैसे कमाए जा सकते है। जी हां दोस्तों आपने सही सुना इसमें फेसबुक 75% कमीशन आपको देता है और 25% कमीशन अपने पास रखता है। लेकिन फेसबुक पर आपको वीडियोज पर लाइक्स के हिसाब से पैसे मिलेंगे, यूट्यूब की तरह व्यूज के हिसाब से नहीं।
दोस्तों ऐसे कई लोग है जो फेसबुक पेज बनाकर उनमे रेगुलर Quality Content वीडियो डालकर महीने के $1000 से $20000 व इससे अधिक कमा रहे है। अगर आप भी ऐसा करना चाहते है तो आपको अपने पेज पर 10 हजार Likes (फॉलोवर) 4 हजार घंटे का वाच टाइम पूरा करना होगा। जिससे आप अपने Facebook Page को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है।
अगर आप चाहे तो Instagram Reels व YouTube Shorts के वीडियोज़ को अपने फेसबुक अकाउंट / पेज पर Share करके भी पैसे कमा सकते है। या Facebook Watch पर वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते है। इसके वायरल होने की सम्भावनाये अधिक होती है।
3. Facebook Marketplace से पैसे कमाए (Earn Money from Facebook Marketplace)
दोस्तों अगर आप Meesho, Shopsy, या GlowRoad जैसे प्लेटफार्म को यूज़ करते है तो आप इन प्लेटफार्म से कोई भी प्रोडक्ट की फोटो और पूरी डिटेल लेके, फेसबुक मार्केटप्लेस पर डाल सकते है। और उस प्रोडक्ट को रीसेल करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
अगर किसी कस्टमर को आपका प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह सीधा आपको कांटेक्ट करेगा उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए। आप इस तरह से Facebook Marketplace की हेल्प से प्रोडक्ट को रीसेल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
Facebook Marketplace से होने वाले फायदे
- अपनी ऑनलाइन सेल को आसानी से बढ़ा सकते है।
- आसानी से अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके सेल कर सकते है।
- मार्केटप्लेस पर प्रोडक्ट सेल करना बिल्कुल फ्री है।
- कस्टमर से सीधा फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से जुड़ सकते है।
- मार्केटप्लेस आपके लोकल एरिया में आपके प्रोडक्ट को कस्टमर को शो करता है।
- अगर आप चाहे तो प्रोडक्ट को अपने दोस्तों से छिपा भी सकते है।
Facebook Marketplace पर ध्यान देने योग्य बाते –
- अगर आप खुद का प्रोडक्ट सेल कर रहे है तो जहां तक हो सके पेमेंट एडवांस ही ले।
- क्युकी ज्यादा तर लोग आर्डर करके केंसिल करा देते है।
- और आपको धोखाधड़ी से बचने की भी जरुरत है।
- फेसबुक द्वारा किसी क्रेता-विक्रेता की जाँच नहीं की जाती है।
- कस्टमर के लिए ज्यादा से ज्यादा Meesho, Shopsy, या GlowRoad App से ही आर्डर कन्फर्म करे।
4. फेसबुक पर विज्ञापन मैनेजर बनके पैसे कमाए (Earn Money by Becoming Ad Manager on Facebook)
दोस्तों अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Ads चलाना जानते है तो आप Facebook पर कई सारी कम्पनियो के लिए Ad मैनेजर के रूप में काम करके अच्छी कमाई कर सकते है।
अगर आपके द्वारा चलाये ऐड से कंपनी को फायदा मिलता है तो इससे आपको भी फायदा मिलेगा। आप कई कंपनियों के लिए Ad Manager के रूप में काम कर सकते है। क्योकि बहुत सी कम्पनिया अपने और अपने प्रोडक्ट्स के लिए समय-समय Ads लगाती रहती है।
लेकिन दोस्तों आपको बता दे की आपको थोड़ी बहुत मेहनत तो जरूर करनी है, आपको समय देना पड़ेगा इन चीज़ो के लिए खुद के लिए तब ही आप इन तरीको से महीने का 35 हजार से 1 लाख महीने कमा सकते है।
5. Facebook Group बनाके पैसे कमाए (Earn Money from Facebook Group)
दोस्तों आपने फेसबुक ग्रुप के बारे में कई सुना होगा और देखा भी होगा। इनमे आपको अलग-अलग कैटेगिरी देखने को मिलती है जैसे – एजुकेशन, जोक्स, शायरी, म्यूजिक, कहानियां, बहुत सी दिलचप्स चीज़े मिलती है। शायद आपने भी इनमे से किसी ग्रुप को ज्वाइन कर रखा होगा।
लेकिन क्या आपको पता है की फेसबुक ग्रुप से पैसे भी कमाए जा सकते है। अगर आपका फेसबुक ग्रुप एक्टिव है और उस ग्रुप के मेंबर की संख्या 10 हजार या उससे अधिक है तो आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। लेकिन कैसे ? कौन-कौन से तरीके है ? आइये जानते है –
Facebook Group से पैसे इस तरह से कमाए
- किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके।
- ग्रुप को रेंट पे देके।
- ग्रुप को सेल करके।
- एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा ग्रुप में प्रोडक्ट को सेल करके।
- अगर आपकी वेबसाइट है तो आप अपने ग्रुप से वेबसाइट पर ट्रेफिक भेज सकते है।
- Paid Post को पब्लिश करके।
Facebook Group बनाने के फायदे
- मीशो से प्रोडक्ट लेकर यहाँ रीसेल कर सकते है।
- जब चाहे ग्रुप को प्राइवेट व पब्लिक कर सकते है।
- खुद के प्रोडक्ट यहाँ सेल कर सकते है।
- एक जगह पर आप अधिक लोगो से जुड़ सकते है।
- आप अपने YouTube वीडियो का लिंक देके उसके Views बढ़ा सकते है।
Facebook Group के Growth में आने वाली मुश्किलें
- ग्रुप में में मेंबर जोड़ने के लिए मेहनत करनी पड़ती है।
- लोगो को मनाना पड़ता है।
- कम्युनिटी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए पोस्ट करना होता है।
- किसी के द्वारा गलत पोस्ट करने पर फेसबुक द्वारा पूरा ग्रुप डिलीट किया जा सकता है।
- ग्रुप को मैनेज करने के लिए समय निकालना जरुरी होता है।
- अगर कोई व्यक्ति ग्रुप को रिपोर्ट करता है तो आपका ग्रुप कम्युनिटी गाइडलाइंस के अधीन चला जाता है।
6. एफिलिएट मार्केटिंग करके Facebook पर पैसे कमाए
अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट / पेज है, और यदि उसमे अच्छी खासी Audience है तो आप इस पर एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छी कमाई कर सकते है।
आप अपने फेसबुक ग्रुप का इस्तेमाल करके भी (यदि आपके मेंबर की संख्या अच्छी है तो) आप एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कर सकते है। यदि आप इस चीज़ को ज्यादा समय देते है तो आप आसानी से महीने में 20,000 से 60,000 रुपए कमा सकते है।
आप एफिलिएट प्रोग्राम के तहत प्रोडक्ट्स की लिंक को फेसबुक पेज, अकाउंट प्रोफाइल, या ग्रुप में Share करके प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है। अगर आपके द्वारा दी गयी लिंक से वह प्रोडक्ट खरीदा जाता है तो आपको प्रोडक्ट की MRP का कुछ % कमीशन मिलता है जो की पहले ही तय किया जाता है एफिलिएट कंपनियों द्वारा।
Facebook पर कमाई करने के लिए Best एफिलिएट मार्केटिंग Website
- Flipkart Affiliate Program
- eBay Partner Network
- ClickBank
- ShopClues
- vCommission
- Amazon Associates
- Myntra
Affiliate Marketing से होने वाले फायदे (Benefits of Affiliate Marketing)
- बिना किसी इन्वेस्टमेंट के एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है।
- इसमें किसी एजुकेशनल डिग्री की आवश्यकता नहीं है।
- समय का कोई अभाव नहीं है।
- एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट से प्रोडक्ट की डिटेल कॉपी करके अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट करके प्रोडक्ट के बारे जानकारी दे सकते है।
- इसमें काम करने की कोई समय सीमा नहीं है।
Facebook में एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने में आने वाली मुश्किलें
- फेसबुक पर प्रोडक्ट बेचना आसान नहीं है।
- लोगो का भरोसा जितना पड़ता है ताकि वह प्रोडक्ट खरीद सके।
- अगर फेसबुक को कुछ गलत लगा तो वह आपके एफिलिएट प्रोडक्ट लिंक ब्लॉक कर सकता है।
- वेबसाइट से एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम किसी -किसी को ही मिलता है।
- कंसिस्टेंसी के साथ काम करना होता है।
7. Instant Articles Meta से पैसे कमाए
दोस्तों क्या आपको पता है की Facebook Instant Articles से बहुत ही आसान तरीके से पैसे कमाए जा सकते है। जी हाँ और इसमें आपको ज्यादा काम करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। अगर आप इंस्टैंट आर्टिकल से पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास एक वेबसाइट होनी आवश्यक है। और आपको इंस्टैंट आर्टिकल सेटअप करना होगा तभी आप इससे पैसे कमा सकते है।
आपकी Website को फेसबुक इंस्टैंट आर्टिकल से सीधा कनेक्ट करना होता है। जिससे की आप जब भी अपनी वेबसाइट पर कोई आर्टिकल पब्लिश करते है तो वह आर्टिकल सीधा आपके Facebook Page पर भी पब्लिश हो जाता है।
आप बिल्कुल इस चीज़ को एक ब्लॉग वेबसाइट के तोर पर ले सकते है, जिस तरह से वेबसाइट पर पोस्ट डालकर गूगल एडसेंस से पैसे कमाए जाते है। इसी तरह यहाँ पर भी आप अच्छी खासी ऑडियंस लाके Facebook Instant Articles द्वारा अच्छे पैसे कमा सकते है।
8. URL Shrink करे और फेसबुक से पैसे कमाए
अगर आप कम समय और कम काम करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको इन तरीको से पैसे कमा सकते है।
आपने फेसबुक पर देखा होगा की कई फेसबुक ग्रुप ऐसे होते है जिनमे Premium Content के लिंक डाले जाते है और Users को उस लिंक से दूसरी Website पर ले जाया जाता है। दोस्तों आप भी इन्ही तरह के ग्रुप बनाके उनमे डाले जाने वाले लिंक्स से पैसे कमा सकते है।
संक्षेप में समझाए तो जिस वेबसाइट के URLs Links बड़े लम्बे होते है उनको URL Shortener की सहायता से छोटा कर दिया जाता है। जब भी कोई यूजर उस वेबसाइट Link पर क्लिक करता है तो उसे कुछ सेकेंड तक Ad Show होता है वेबसाइट ओपन से पहले। यही चीज़ आपकी कमाई का जरिया बनती है।
URL Shortener की बेस्ट वेबसाइट Facebook से पैसा कमाने के लिए
- Za.gl
- Shorte.st
- Adf.ly
- ShrinkMe.io
- Ouo.io
- Clicksfly.com
- Shortzon.com
- Gplinks.in
फेसबुक पर URL Shortener से पैसे कमाने के फायदे
- URL Shortener की वेबसाइट को ज्वाइन करना बिल्कुल फ्री है।
- आप अपने मोबाइल से शार्ट लिंक की वेबसाइट को चला सकते है।
- इन वेबसाइट पर लगभग 1 हजार Ad Views पर 10 डॉलर कमा सकते है।
- आप इस तरह से फेसबुक पर इन लिंक्स को पेस्ट करके पैसे कमा सकते है।
- आप फेसबुक ग्रुप पे लिंक डालके यूजर को दूसरी वेबसाइट पे ले जाके अपनी इनकम जेनरेट कर सकते है।
फेसबुक पर URL Shortener से पैसे कमाने में आने वाली मुश्किलें
- यूजर ऐसी लिंक्स पर कम ही भरोसा करते है।
- कई लोग इन लिंक्स का गलत इस्तेमाल करते है।
- फेसबुक द्वारा इन लिंक्स को जल्दी ब्लॉक कर दिया जाता है।
- आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है जब तक की यूजर उस Ad को पूरा न देख ले।
- अधूरा Ad देखे जाने पर कमाई नहीं की जा सकती है।
9. Facebook पर रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमाए (Earn Money from Referral Program in Facebook)
दोस्तों यह तो आप सब जानते ही होंगे की कई सेकड़ो ऐसे ऐप है जो Referral Program चलाते रहते है जो आपको Refer करने के बदले पैसे देते है। अगर आप इन रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको बेस्ट ऐप की जरुरत पड़ेगी जो की रेफर करने के अधिक पैसे दे सके। इसलिए हम आपको कुछ बेस्ट ऐप के बारे में बता रहे है जिनसे आप 100 से 300 Per Refer पर कमा सकते है।
आप अगर इन ऐप्स में अपना अकाउंट बनाकर किसी को अपने Refer Link से ज्वाइन करवाते है तो इसके बदले आपको पैसे दिए जाते है। जो की आपके अकाउंट या फिर वॉलेट में आते है।
रेफर ऐप निम्नानुसार है –
- Google Pay
- Paytm
- Phonepe
- Shopsy
- Meesho
- GlowRoad
अधिक कमाई करने के लिए आप उस Refer Link को अपने फेसबुक पेज / ग्रुप में शेयर कर सकते है। अगर आपके लिंक से किसी ने भी इन ऐप्स में अपना अकाउंट बनाया तो इससे आपके वॉलेट या अकाउंट में पैसे आते रहेंगे।
10. Facebook के माध्यम से Social Traffic प्राप्त करके पैसे कमाए
दोस्तों अगर आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो बहुत अच्छी बात है नहीं तो अपनी एक वेबसाइट बना ले ताकि उसमे आप फेसबुक के माध्यम से उस वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज सके। जिससे आप पैसे कमा सकते है। यदि आपके पास कोई बड़ा फेसबुक पेज या ग्रुप है तो आप इससे देर सारे पैसे कमा सकते है। यह पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका है।
अगर आपका फेसबुक ग्रुप किसी Niche के ऊपर बना है तो आप उसी Niche के ऊपर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है। अगर आप लिखने में एक्सपर्ट है तो आपको फेसबुक से पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता है। आपको बस अपने वेबसाइट में क्वालिटी कंटेंट पोस्ट लिखने है।
कुछ पोस्ट लिखने बाद आप अपनी वेबसाइट को Google AdSense के लिए अप्लाई कर सकते है। अगर आपकी वेबसाइट गूगल एडसेंस के लिए Approve हो जाती है तो आप अपने पोस्ट व अपनी पोस्ट की लिंक अपने Facebook Page / Group में Share कर सकते है। जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा।
और इससे आपकी वेबसाइट पर गूगल द्वारा लगाए हुए एड्स पर Clicks प्राप्त होंगे जिससे आप पैसे कमा सकते है। और इस चीज़ से आपकी वेबसाइट को भी फायदा मिलेगा, आपकी वेबसाइट गूगल में Rank करने लग जाएगी। जिससे आप एक सफल ब्लॉगर भी बन सकते है।
Facebook से वेबसाइट पर ट्रैफिक मिलने के फायदे
- आप अपने पोस्ट को Google पर Rank करा सकते है।
- ट्रैफिक से आपको Google AdSense Approval जल्दी मिलने चान्सेस होते है।
- ट्रैफिक जैसे बढ़ेगा आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी।
- वेबसाइट पर एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते है।
- आप महीने लाखो कमा सकते है आर्गेनिक ट्रैफिक प्राप्त करके।
मुश्किलें जो Facebook से वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने में आती है
- अगर आपने फेसबुक की कम्युनिटी गाइडलाइंस के खिलाफ कोई कार्य किया तो फेसबुक आपके FB Page / Group को डिलीट व आपकी वेबसाइट को ब्लॉक कर सकता है।
11. फेसबुक पर स्पोंसरशिप से पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money from Sponership in Facebook)
जैसे आपने हमारे इस पोस्ट में लगातार यह देखा होगा की हम FB Page और Group की ही बात ज्यादा क्यों कर रहे है। क्योकि दोस्तों अगर आपके पास अच्छा फेसबुक पेज या ग्रुप जिसमे मेंबर्स की संख्या अधिक है तो इससे बढ़िया बात हो ही नहीं सकती है।
क्योकि पैसे कमाने एक Factor ऑडियंस को भी माना जाता है, अगर आपके पास अच्छी खासी Audience है तो आप बेशक अधिक पैसे कमा सकते है। अगर आप स्पोंसरशिप से पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास यह चीज़े होना बहुत जरुरी है जो की हमने आपको यहाँ बताया है।
अब बात आती है ये होता कैसे है ? तो इसका जवाब यह है की जो बड़ी-बड़ी कम्पनिया होती है वह अपने व अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए बड़ी संख्या में ऑडियंस खोजती है जो की उन्हें आसानी से FB Page और Groups में मिल जाती है।
यह कम्पनिया अपना एक स्पोंसरशिप पोस्ट आपके पेज/ग्रुप में करने के आपको अधिक पैसे प्रदान करती है। कई कम्पनी लाखो में भी पेमेंट करती है। अगर आपके पास अच्छा पेज या ग्रुप है तो कोई न कोई कंपनी आपके पास भी जरूर आ ही जाएगी। नहीं तो ऐसी कम्पनियो को आप गूगल पर भी सर्च कर सकते है।
Facebook पर Sponership से होने वाले फायदे
- कंपनी आपको एक पोस्ट करने के 20 हजार से 1 लाख तक देती है।
- आपके पास ज्यादा ऑडियंस होने पर आप ज्यादा पोस्ट करके कमाई कर सकते है।
- एक या एक से अधिक पेज/ग्रुप होने पर कई कम्पनी के स्पोंसरशिप पोस्ट आप कर सकते है।
- आप महीने का 10 से 15 लाख कमा सकते है।
मुश्किल जो Facebook पर Sponership से पैसे कमाने में आती है
- फेसबुक की गाइडलांइस के खिलाफ अगर कोई पोस्ट पाई गयी तो फेसबुक आपकी पोस्ट व ग्रुप को डिलीट कर सकते है।
- अगर आपके FB पेज/ग्रुप के मेंबर कम है तो आपको कंपनी स्पोंसरशिप नहीं करेगी।
- पेज/ग्रुप मेंबर कम होने पर आप पैसे नहीं कमा सकते है।
- अगर आपके पास ऑडियंस है लेकिन वो सप्पोर्टेबल नहीं है तो इस सिचुएशन में भी आपको पैसे कमाने में दिक्कत आ सकती है।
12. फेसबुक पर PPC वेबसाइट से पैसे कमाए (Earn Money from PPC Networks in Facebook)
आपने गूगल एडसेंस के बारे में तो सुना ही होगा, आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह नेटवर्क PPC Network के अंतर्गत आते है। जिसकी फुल फॉर्म होती है Pay Per Click (PPC) इन नेटवर्क के तहत वेबसाइट पर Ads चलाये जाते है जिनपर हर क्लिक पर वेबसाइट मालिक की कमाई होती है।
अगर आपके पास भी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप पीपीसी नेटवर्क्स द्वारा पैसे कमा सकते है। अगर नहीं है तो आप अपनी एक वेबसाइट या ब्लॉग बना ले। वेबसाइट बनाने के बाद आपको उनमे पोस्ट्स पब्लिश करने होते है। जिसके बाद आपको अपनी वेबसाइट के लिए इन पीपीसी नेटवर्क्स में अप्लाई करना रहता है।
इन पीपीसी नेटवर्क्स द्वारा आपकी वेबसाइट पे अप्रूवल मिल जाने के बाद आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर कुछ एड्स दिखाई देने लगेंगे। जब कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट में जाके उन एड्स पर Click करेगा तो उनके हर एक क्लिक से आप पैसे कमा सकते है।
ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप अपने फेसबुक अकाउंट पेज/ग्रुप में अपनी वेबसाइट पोस्ट की Link शेयर कर सकते है जिससे आपकी वेबसाइट को ज्यादा संख्या में क्लिक प्राप्त होंगे और आपकी कमाई बढ़ती रहेगी।
हम आपको फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए बेस्ट PPC Networks की लिस्ट लेके आये है जो की है –
- Google AdSense
- Media.net
- Taboola
- Propeller Ads
- Infolinks
- ClickAdilla
- Bidvertiser
- Adsterra
- Revcontent
- ClickAdu
फेसबुक पर पीपीसी नेटवर्क्स से पैसे कमाने के फायदे
- आपके Ads पर प्रति क्लिक पर आपको पैसे मिलते है।
- ज्यादा ट्रैफिक से अच्छी कमाई कर सकते है।
- ये पैसे आपके पीपीसी नेटवर्क अकाउंट में सेव होते है जिन्हे आप कभी भी अपने बैंक में Withdraw कर सकते है।
- अगर फेसबुक से आपकी पोस्ट रैंक करती है तो आपकी कमाई दोगुनी हो जाएगी, आपके Ads में ज्यादा क्लिक प्राप्त होंगे।
मुश्किलें जो फेसबुक पर पीपीसी नेटवर्क्स से पैसा कमाने ने आती है
- अगर आपकी वेबसाइट पर किसी ने विजिट नहीं किया तो आप पैसे नहीं कमा पाओगे।
- पीपीसी नेटवर्क्स का अप्रूवल मिलना इतना आसान नहीं है।
- कुछ पीपीसी नेटवर्क्स ऐसे होते है जो आपके 100 डॉलर पुरे होने पर ही आपको भुगतान की अनुमति देते है।
- अगर आपने फेसबुक पेज/ग्रुप में बार-बार अपने पोस्ट की लिंक डाली तो फेसबुक आपकी वेबसाइट को ब्लॉक कर सकता है।
13. Facebook पर फ्रीलान्स करके पैसे कमाए (Earn Money Become a Freelancer in Facebook)
दोस्तों अगर आपके पास कोई खास Talent या Skill है तो आप इनके माध्यम से सोशल प्लेटफार्म फेसबुक पर पैसे कमा सकते है।
फेसबुक पर ऐसे कई फ्रीलांसिंग ग्रुप आपको मिल जायेंगे जिनमे आप अपनी स्किल की Service एक फ्रीलांसर के रूप में दे सकते है। इन ग्रुप्स में ऐसे कई क्लाइंट होते है जिन्हे कई तरह के फ्रीलांसर की आवश्कता होती है। और सर्विस के बदले वे आपको एक तय राशि Pay करते है।
अगर आपको स्किल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप चिंता मत करिये आप गूगल/यूट्यूब पर सर्च कर सकते है। और उनके वीडियो देखकर अपनी मनपसंद स्किल सिख सकते है कम समय में। स्किल सिखने के बाद आप FB पेज/ग्रुप में क्लाइंट के साथ डील कर सकते है और अपनी सर्विस उन्हें दे सकते है एक फ्रीलांसर के रूप में।
फेसबुक पर फ्रीलांसिंग करने के फायदे
- आपके ऊपर किसी तरह का प्रेशर नहीं रहता है।
- आप एक तय समय निर्धारित करके कार्य को पूरा कर सकते है।
- कार्य पूरा होने पर पेमेंट कर दिया जाता है।
- FB ग्रुप/पेज में क्लाइंट के साथ डील कर सकते है।
- यह कार्य करने के लिए आपको किसी स्पेसिफिक जगह की जरुरत नहीं है, आप कही भी कार्य कर सकते है।
- कई क्लाइंट आपको एडवांस पेमेंट भी कर सकते है।
- फ्रीलांसिंग से अधिक पैसे कमाए जा सकते है।
मुश्किलें जो फेसबुक पर फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने में आती है
- कुछ ऐसे फ्रॉड क्लाइंट होते है जो आपका पैसा खा सकते है।
- फ्रीलांसिंग में कई बार पैसे डूब जाते है।
- आपको प्रतिदिन क्लाइंट नहीं मिलेंगे जिससे आप प्रतिदिन पैसे नहीं कमा सकते है।
- अर्जेंट कार्य की स्तिथि में आपको दिन-रात काम करना पड़ सकता है।
14. Facebook से प्रतिदिन 1000 रुपए कमाए
जी हां दोस्तों क्यू नहीं आप हर दिन में 1000 रुपए और महीने 60000 तक कमा सकते है। इसके लिए आपकी फिसिकल मेहनत नहीं लगेगी बस आपके माइंड को थोड़ा क्रिएटिव होना पड़ेगा। सारा काम बस आपके माइंड का ही है। फेसबुक पर ऐसे कई लोग है जो डॉलर्स में पैसे कमा रहे है। उनकी रोज़ कमाई इतनी है की हम कल्पना भी नहीं कर सकते है।
आप भी ऐसा कर सकते है बस आपको करना यह है की रूचि (Interest) है उस पर एक FB पेज/ग्रुप बना ले, अपना एक Niche चुन ले, और हर दिन उस पेज पर क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करते रहिये। अब आप सोच रहे होंगे की ये होगा कैसे ? हम आपको बता दे की यह सब होगा आप शुरुआत तो कीजिये, अपना फेसबुक पेज बनाकर उसमे पहला पोस्ट पब्लिश करे। हम आपकी मदद करेंगे।
हम आपको कुछ बेस्ट Niche की लिस्ट बता रहे है आप अपनी रूचि के हिसाब इन्हे सेलेक्ट कर सकते है –
- लाइफस्टाइल और हॉबीज
- बायोग्राफी
- फाइनेंस
- बिज़नेस
- मार्केटिंग
- सेल्स
- रेसिपी ब्लॉग
- टेक्नोलॉजी
- डिज़ाइन & डेवेलपमेंट
- एजुकेशन
- न्यूज़
- शायरी
- कहानियां
- लिरिक्स
- एंटरटेनमेंट
- ट्रेवल
- फ़ूड & ड्रिंक
- ब्यूटी और फैशन
- हेल्थ और फिटनेस
- रिलेशनशिप
- गेमिंग
- साइंस और मेडिसिन
- होम ओनरशिप पेट्स
आप इनमे कोई भी Niche सेलेक्ट करके उस पर थोड़ा कीवर्ड रिसर्च करके फेसबुक पर प्रतिदिन पोस्ट करिये और एक स्पेसिफिक ऑडियंस को टारगेट करिये जो की आपके पोस्ट्स पढ़ने में दिलचस्पी रखे। आप अपनी ऑडियंस के लिए डेली कंटेंट पोस्ट डालिए।
अगर आपने Niche सेलेक्ट कर लिया है लेकिन पोस्ट नहीं लिख पा रहे है तो हम आपको बताते है की यह कैसे होगा बिल्कुल सरल तरीके से। आप यहाँ पर चैट जीपीटी की मदद ले सकते है।
अपने कंटेंट पोस्ट लिखवाने के लिए, आपको Chat GPT की वेबसाइट पर जाना है और अपना अकाउंट बना के अपने Niche से रिलेटेड Keyword सर्च करना है जिससे आपके सामने एक बढ़िया सा पोस्ट लिखके आ जायेगा।
अगर आपको पोस्ट पसंद नहीं आता है तो ऐसी स्तिथि में आप उससे दोबारा रीजेनरेट करके पोस्ट लिखवा सकते है। जिसे आप अपने फेसबुक पेज में पोस्ट कर सकते है।
प्रतिदिन क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करने पर आपकी फेसबुक पर रीच बढ़ेगी जिससे आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे। जिससे बाद आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज के लिए अप्लाई कर सकते है। आप अपना फेसबुक ग्रुप भी बना के तैयार रखे और इसमें मेंबर की संख्या बढ़ाये। अपने FB पेज पर अपने ग्रुप का प्रचार करे ताकि आपके ग्रुप से मेंबर जुड़ सके।
आपके FB पेज को मोनेटाइज अप्रूवल मिलने के बाद आपकी कमाई स्टार्ट हो जाएगी। अधिक कमाई के लिए अपने पेज को अपने FB ग्रुप में प्रचार करे ताकि ग्रुप के मेंबर आपके पेज और पोस्ट को पढ़ेंगे और उनके Like करंगे जिससे आपकी अधिक कमाई होगी।
इन तरीको से आप पैसे कमा सकते है और अपनी कमाई अपनी मेहनत के अनुसार बढ़ा सकते है।
Conclusion – Facebook Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों करोडो लोग फेसबुक यूज़ करते है, और कई तो दिन-रात सिर्फ फेसबुक में ही लगे रहते है। उन सब लोगो को यह नहीं पता होता की जिस ऐप/वेबसाइट को वह इस्तेमाल कर रहे है दरहसल वह फेसबुक पैसे कमाने का जरिया है। जो की आज हमने आपको इस लेख में बताया है।
आज आपने इस लेख में सीखा की सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook Se Paise Kaise Kamaye जाते है। फेसबुक एक मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो की लोगो को पैसे कमाने के कई तरीके उपलब्ध करवाता है। बस जरुरत होती है आपको थोड़ी मेहनत करने की।
दोस्तों आशा करते है की आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। और हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप सहमत होंगे। हमने आपको सरल शब्दों में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करे की कोशिश की है अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करे। जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस लेख से पैसे कमाने में मदद मिल सके।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल है इस लेख को लेकर तो आप हमे निचे कमेंट करके जरूर पूछ सकते है।
इन्हे पढ़ें और पैसे कमाए
- चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए
- मीशो ऐप से पैसे कमाए
- पेटीएम से कैशबैक कैसे मिलता है
- Etsy से पैसे कैसे कमाए
FAQ’s – फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ?
Facebook से महीने का कितना कमा सकते है ?
यह सब आपकी मेहनत पर निर्भर करता है अगर मेहनती है और एक क्रिएटिव माइंड रखते है तो आप महीने 20 हजार से 1 लाख कमा सकते है या इससे अधिक भी।
क्या Facebook से फुल टाइम पैसे कमा सकते है ?
अगर आप जॉब करते है या फिर स्टूडेंट है तो आप अपने जॉब और पढ़ाई को भी टाइम दीजिये और थोड़ा टाइम Facebook से पैसे कमाने के लिए भी निकालिये, और इसके टॉपिक के बारे रिसर्च करे। जब आपकी FB से अच्छी इनकम जेनेरेट होने लगे जो की आपकी जॉब इनकम से ज्यादा है तो आप पूरा ध्यान फेसबुक इनकम पर दे सकते है।
मेरा Facebook पेज डिलीट कैसे हो गया ?
कही न कही आपने फेसबुक कम्युनिटी गाइडलाइन्स का उलंघन किया है जिससे कारण फेसबुक द्वारा पेज डिलीट कर दिया गया है।
में अपना Facebook पेज वापिस कैसे प्राप्त करू ?
फेसबुक की सेटिंग्स में जाके, Recover के सेक्शन में अपनी फेसबुक पेज की डिटेल डाल सकते है। फेसबुक द्वारा 24 से 48 घंटो में आपको मेसेज रिसीव होगा, जिसमे आपको पूरी जानकारी दी जाएगी। अगर आप सही पाए गए तो आपका पेज दोबारा रिएक्टिव कर दिया जायेगा अन्यथा परमानेन्ट डिलीट कर दिया जायेगा।
ध्यान रहे 14 दिन के अंदर आपको रिकवर की Request डालनी है नहीं तो आपकी रिकवेस्ट एक्सेप्ट नहीं की जाएगी।
इन्हे भी पढ़ें
- 10 बेस्ट फ्री ब्लॉग्गिंग टूल्स
- इंस्टाग्राम रील्स बोनस क्या है
- यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो वायरल कैसे करे
- रिसेलमी ऐप क्या है
दोस्तों मेरा नाम गोविन्द महावर है में जयपुर राजस्थान से बिलोंग करता हूँ और मैंने अपनी पढाई राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से की है। मैं एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ मुझे मोबाइल, टेक्नोलॉजी से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करना पसंद है, इसीलिए मैं अपनी नॉलेज की मदद से आपके लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स हमेशा लाता रहता हूँ जिससे की आप हर दिन कुछ नया सीख सकें और इसी तरह में आपकी हेल्प करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ। धन्यवाद 🙏