आपका स्वागत है आपका हमारे इस Blog पर आज के इस लेख में हम जानेंगे Earn Money Without AdSense क्या हम बिना AdSense के भी पैसे कमा सकते है ?
दोस्तों अक्सर आपने देखा लोग Online पैसा कमाने के लिए खुद की वेबसाइट बना लेते है, और वह उस वेबसाइट में लगातार Posts भी अपलोड करते रहते है। लेकिन किसी कारण उन्हें Google का AdSense Approval नहीं मिल पाता है। और इस तरह में उनके सामने परेशानी सामने आ जाती है और वे चिंता करने लगते है की उन्हें अप्रूवल मिलेगा भी या नहीं, वे पैसे कमा पाएंगे भी या नहीं। लेकिन इस कारण परेशान होकर कई लोग तो Blogs लिखना ही छोड़ देते है।
दोस्तों अगर आप भी इस बात से परेशान है की आपको AdSense का Approval नहीं मिल पा रहा है तो आप चिंता मत कीजिये। क्योकि आज हम आपको ऐसी काम की चीज़े बताने वाले है जिससे आप बिना AdSense के भी ढेर सारा पैसा कमा पाएंगे। और साथ ही अपने सपनो की उड़ान को नए पंख दे पाएंगे।
बिना AdSense के पैसे कैसे कमाए ? Earn Money Without AdSense
मेरे प्यारे दोस्तों आप बिना AdSense के भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो बस उसके लिए आपके Blog पर अच्छा Traffic होना चाहिए |
जी हाँ दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना है गूगल AdSense के अलावा भी कई ऐसे तरीके है, जिनके बारे में हम आपको बताने वाले है और जिनसे की आप ढेर सारा पैसा कमा सकते है, जैसे की Affiliate Marketing और अन्य Ad Networks इनमे शामिल है। अगर आप चाहते है तो आप Affiliate Marketing करके ही बिना AdSense के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। तो चलिए बताते है आपको इन तरीको के बारे में …
Step 1 – Affiliate Marketing
आपको कई ऐसी बड़ी Online कम्पनिया इंटरनेट पर मिल जाएगी, जिनसे की लोग Affiliate Marketing करके अच्छे खासे पैसे बना रहे है। ये कम्पनिया निम्न है :-
- Amazon
- Flipkart
- ClickBank
- ShareASale
- AffiliaXe
- Impact
जिस कंपनी का भी नाम आपको ऊपर दिखाई दे रहा है बस आपको बस उस कंपनी की वेबसाइट पर जाना है और Affiliate Program Join कर लेना है |
Join करने के बाद क्या करना होगा ?
जब आप Affiliate Program Join कर लेंगे तो उसके बाद आपको उनके हर Product पर एक Affiliate Link दिखाई देगा। जिसे आपको कॉपी करके अपने ब्लॉग या अपने किसी Social Media Account पर शेयर कर देना है। इतना करने के बाद अगर कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर उस दिए गए लिंक से वह प्रोडक्ट खरीदेगा तो उसके बदले में आपको उस कंपनी द्वारा Commission के रूप पेमेंट दिया जायेगा।
चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए ?
और हम आपको बता दे की Product की जो भी MRP होगी उसका कुछ प्रतिशत आपको दिया जायेगा। अगर आप ये कार्य शुरू करते है तो आप इस Affiliate Program से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।
Step 2 – Other Ads Networks
तो दोस्तों अब बारी आती है Other Ad Networks की तो आइये बात करते है इनके बारे में जो की है :-
- Propeller Ads
- Media.net
ये दोनों बहुत ही अच्छे प्लेटफार्म है। इनकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर Ads लगाकर बहुत ही अच्छी Earning कर सकते है।
दोनों ADS वेबसाइट का चयन आप अलग-अलग भाषा के अनुसार कर सकते है :-
आपकी वेबसाइट अगर हिंदी भाषा में है तो आप Propeller Ads के साथ जा सकते है और यदि आपकी वेबसाइट English भाषा में है तो आप Propeller Ads के साथ-साथ Media.net पर भी Try कर सकते है।
Conclusion – Earn Money Without AdSense in Hindi
तो दोस्तों इस प्रकार से आप बिना AdSense के भी पैसे कमाना शुरू कर सकते है और अपनी इनकम बढ़ा सकते है। तो दोस्तों आशा करते है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। साथ ही आपको इस पोस्ट से काफी कुछ नया सिखने को मिला होगा।
अगर आपको हमारा Earn Money Without AdSense – बिना AdSense के पैसे कैसे कमाए ? का यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप Please इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने Social Media Account पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक यह पोस्ट पहुंचे और उन्हें इस पोस्ट से Earn Money Without AdSense के कैसे की जाती है यह सिखने का मौका मिले।
इन्हे पढ़ें और पैसे कमाए
- मीशो ऐप से पैसे कमाए
- ग्लोवरोड़ ऐप से पैसे कैसे कमाए
- पेटीएम से कैशबैक कैसे मिलता है
- अमेज़न से पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए
FAQ’s About Earn Money Without AdSense
Q: Affiliate Marketing क्या होती है,और कैसे काम करती है ?
आप Affiliate Marketing में किसी भी बड़ी कंपनी जैसी E-Commerce Sites से उनके किसी भी प्रोडक्ट के लिंक को कॉपी करके अपनी वेबसाइट या अपने किसी भी सोशल अकाउंट पर शेयर करके प्रमोट कर सकते है। ताकि कस्टमर उस प्रोडक्ट को आपकी लिंक से खरीद सके। कस्टमर के द्वारा वह प्रोडक्ट ख़रीदे जाने पर बदले में कंपनी द्वारा Marketer पर्सन को उसका कमीशन दिया जाता है।
Q: Affiliate Marketing से कितने पैसे कमा सकते है ?
इसका सटीकअनुमान तो नहीं लगाया जा सकता लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग से कोई व्यक्ति चाहे तो मेहनत करके 6000 से लेकर एक लाख या फिर उससे भी ज्यादा की कमाई कर सकता है। ये सारी चीज़े उस व्यक्ति पर निर्भर करती है जो की Affiliate Marketing कर रहा है। क्योकि Affiliate Marketing एक ऐसी जगह है जहां पर अगर कोई व्यक्ति चाहे तो ढेर सारा पैसा कमा सकता है।
इन्हे भी पढ़ें
- इंस्टाग्राम रील्स बोनस क्या है
- यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो वायरल कैसे करे
- सपना 9942 ऐप क्या है
- Etsy क्या है
- प्रोबो ऐप क्या है
दोस्तों मेरा नाम गोविन्द महावर है में जयपुर राजस्थान से बिलोंग करता हूँ और मैंने अपनी पढाई राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से की है। मैं एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ मुझे मोबाइल, टेक्नोलॉजी से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करना पसंद है, इसीलिए मैं अपनी नॉलेज की मदद से आपके लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स हमेशा लाता रहता हूँ जिससे की आप हर दिन कुछ नया सीख सकें और इसी तरह में आपकी हेल्प करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ। धन्यवाद 🙏