नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का ! आज के हमारे इस लेख में हम आपको बताएँगे की Chat GPT से पैसे कैसे कमाए ? वो भी बहुत आसान तरीके के साथ और 100 प्रतिशत मुफ्त। दोस्तों अगर हम बात करे तो अभी फ़िलहाल चैट जीपीटी द्वारा इस बात की जानकारी नहीं दी गयी है के आप इसका उपयोग करके पैसे कमा सकते है। लेकिन इंटरनेट पर कई ऐसे तरीके जिनसे आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है। और यह तरीके आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकते है।
अगर बात करे भाषा की तो अभी वर्तमान में चैट जीपीटी केवल इंग्लिश भाषा ही समझ कर सकता है और कोई भाषा को यह सपोर्ट नहीं करता है। लेकिन आने वाले समय में इसमें और भाषाओ को जोड़ा जायेगा। आप चैट जीपीटी का उपयोग अपने सवालो के जवाब पाने के लिए करते है और आपको सक्षेप में उत्तर दिया जाता है। और आप इन्ही के जरिये अलग अलग तरीके से पैसा कमा सकते है। तो आइये जानते है इन्ही तरीको के बारे में।
Chat GPT से पैसे कैसे कमाए ?
Chat GPT से पैसे कैसे कमाए ?
1. Chat GPT से पैसा कमाने के लिए Article लिखे
आज के समय में आपको Internet पर कई वेबसाइट पर ऐसे आर्टिकल दिख जायेंगे जिसमे लिखा होता है की आप हमारा आर्टिकल लिख के पैसे कमा सकते है। क्योकि ऐसी वेबसाइट के मालिकों को आर्टिकल लिखवाने के लिए लोगो की जरुरत पड़ती है। इस तरह से आप इन लोगो को कॉन्टेक्ट करके व उनसे बातचीत करके उनसे सम्बंधित विषय को चैट जीपीटी की सहायता से उससे बेहतरीन आर्टिकल लिखवा सकते है वो भी बिलकुल कम समय में।
आर्टिकल लिखवाने के बाद आपको यह आर्टिकल उस वेबसाइट के मालिक को दे देना है और जिसको वह अपने ब्लॉग में Publish कर देगा। वेबसाइट का मालिक आपको इसके लिए पैसे (Particular Amount) Pay करेगा। लेकिन हम आपको बताना चाहते है की चैट जीपीटी अभी सिर्फ इंग्लिश भाषा को ही सपोर्ट करता है। किसी अन्य भाषा को नहीं।
तो इसलिए आपको कोशिश यह करनी है की सिर्फ इंग्लिश भाषा वाले आर्टिकल के मालिक से आप कॉन्टेक्ट करे। और उनसे ही काम ले। लेकिन कहा जा रहा है की आगे चैट जीपीटी में कई अपडेट होंगे तो हो सकता है की उसमे कई भाषाएँ भी जुड़ जाये। अगर ऐसा होता है तो आप हिंदी व किसी अन्य भाषाओ के वेबसाइट मालिकों से संपर्क बना सकते है और उनका आर्टिकल लिखके बहुत सारा पैसा कमा सकते है।
2. कंटेंट क्रिएट करके Chat GPT से ऑनलाइन पैसा कमाए
एक अन्य तरीका और है Chat GPT से पैसे कमाने का, चैट जीपीटी द्वारा अलग अलग आर्टिकल लिखे उन्हें बेचना। ये काम करने के लिए आपको Listverse.com की तरह और भी अन्य वेबसाइट पर जाना है। आपको बता दे की Listverse एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर Top 10 बेस्ट आर्टिकल शेयर किये जाते है और फिर उनसे पैसे कमाए जाते है। आपको बस इतना करना है की चैट जीपीटी की वेबसाइट में जाके किसी भी टॉपिक पर Top 10 कंटेंट क्रिएट कर देना है।
इतना करने के बाद आपको उस वेबसाइट पर आपका आर्टिकल डाल देना है। अगर आपका आर्टिकल Accept कर लिया जाता है तो आप एक ही आर्टिकल से 6000 से 7000 तक की कमाई कर सकते है। आपको ये जानना जरुरी है की आप Listverse पर एक साधारण आर्टिकल नहीं लिख सकते है। अगर आपका आर्टिकल एक बहुत ही अच्छी Quality का है, और Top 10 से Related कैटगिरी में है तो इस वेबसाइट पर आपका यह आर्टिकल स्वीकार कर लिया जायेगा।
3. Chat GPT से Youtube में ऑटोमेशन वीडियो बनाके पैसा कमाए
Chat GPT की सहायता से आप बिना चेहरा दिखाए Youtube पर ऑटोमेशन वीडियो बनाके भी पैसा कमा सकते है। अगर आप चाहे तो एक साधारण वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते है। आपको करना ये है की आपको खुद का एक यूट्यूब चैनल क्रिएट करना होगा फिर उसके बाद आपको अपने चैनल को मोनेटाइज करवाना पड़ेगा। यह सब हो जाने के बाद आपको अपनी सर्विस या अपना खुद का प्रोडक्ट अपने Youtube चैनल के जरिये बेचना होगा।
4. Chat GPT द्वारा दुसरो का होमवर्क करके पैसे कमाए
Chat GPT की सहायता से पैसा कमाने के लिए आपको Studypool.com की वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर आपको कुछ ऐसे लोग मिलेंगे जो अपना होमवर्क खुद नहीं करना चाहते है और उसको वे किसी और से करवाना चाहते है। अगर कोई व्यक्ति इन लोगो के होमवर्क को पूरा करता है तो उन्हें उनके बदले पैसे दिए जाते है। अगर आपको भी ऐसे पैसा कमाना है तो आपको इसकी वेबसाइट पर जाके अपना ट्यूटर अकॉउंट बना लेना है।
फिर आपको यहाँ पर जो भी होमवर्क वाले काम शो हो रहे है उनको पिक करना है और चैट जीपीटी की वेबसाइट पर जाके उस होमवर्क का टॉपिक लिखना है। जिसके कुछ ही मिनटों बाद आपको चैट जीपीटी द्वारा नया पेराग्राफ दिया जायेगा इस पेरेग्राफ को आपको Studypool की वेबसाइट पर अपलोड कर देना है। और अपना पेमेंट प्राप्त कर लेना है। आपको इस वेबसाइट पर अलग अलग प्रकार के होमवर्क देखने को मिलेंगे जिनकी देय राशि भी अलग अलग होगी।
5. Chat GPT से मेल करके पैसे कमाए
दोस्तों क्या आपका कोई ऐसा बिज़नेस है, जिसके लिए आपको किसी Customer की आवश्यकता है, लेकिन आपको कस्टमर नहीं मिल रहे है। अगर आप कस्टमर पाना चाहते है तो चैट जीपीटी का उपयोग कर सकते है। कस्टमर लाने के लिए आपको उस कस्टमर की मेल आईडी पर अपनी प्रोडक्ट अथवा सर्विस की लिंक ईमेल के जरिये सेंड करना होता है।
अगर वह व्यक्ति आपके प्रोडक्ट और सर्विस में दिलचस्पी दिखाता है और आपके भेजे हुए ईमेल आईडी ओपन करके उस लिंक को क्लिक करके आपके प्रोडक्ट और सर्विस को खरीदता है। इस तरह से पैसे कमाने के लिए आपको चैट जीपीटी की वेबसाइट पर जाके जिस भी तरह का आपका प्रोडक्ट है और सर्विस है, उससे सम्बंधित ईमेल आपको चैट जीपीटी से लिखवा देनी है। इस तरह से चैट जीपीटी की सहायता से आपका ईमेल तैयार हो जायेगा जिसको आप किसी भी सिलेक्टेड कस्टमर की ईमेल आईडी पर भेज सकते है।
6. Chat GPT से अपनी ऑनलाइन सर्विस बेचकर पैसे कमाए
Chat GPT की सहायता से आप ऑनलाइन फ्रीलांसर वेबसाइट जैसे – Freelancer.com, Truelancer.com, और Artwork जैसी वेबसाइटों पर अपनी फ्रीलान्स की सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते है। अगर आप चाहे तो इनके अलावा और अन्य वेबसाइटों पर अपनी सर्विस Sell कर सकते है। इस तरह से पैसे कमाने के लिए आपको चैट जीपीटी की वेबसाइट पर जाके जो भी आपका काम है उसको आपको चैट जीपीटी से कराना है।
आप इस तरह के काम करा सकते है जैसे – आप रिज़्युम लिखवा सकते है, ट्रांसलेशन करा सकते है,ट्रांस्क्रिप्शन करा सकते है, एडिटिंग करा सकते है, प्रूफ रीडिंग करा सकते है और इससे ज्यादा भी। चैट जीपीटी आपके ये सारे काम कुछ समय में कर सकता है।
आपका काम तैयार होने के बाद आप उसको कई अलग-अलग फ्रीलान्स वेबसाइट पर सैल कर सकते है उनकी निश्चित राशि सेट करके। आप चैट जीपीटी से यह काम करके अपना काफी समय बचा सकते है क्योकि चैट जीपीटी आपका घंटो का काम मिनटों में कर देता है। जिससे आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है।
7. Chat GPT से बिजनेस का नाम सजेस्ट करे और पैसा कमाए
हम आपको Namingforce.com वेबसाइट के बारे में बताएँगे जहां पर नयी कंपनी और नया बिजिनेस शुरू करने वाले लोग अपनी कंपनी और बिजिनेस के लिए परफेक्ट नेम Suggest करने के लिए आते है। इस वेबसाइट पर आपको एक परफेक्ट नेम को सब्मिट करने की जरुरत होती है। यह वेबसाइट प्रत्येक अलग-अलग समय में प्रतियोगिता का आयोजन करती रहती है, जिसमे एक परफेक्ट बिजिनेस नेम सेलेक्ट किया जाता है और जीतने वाले (Winner) को लगभग $300 का इनाम मिलता है।
और यदि ऐसा होता है की आपके द्वारा दिए गए नाम को प्रतियोगिता में सेलेक्ट कर लिया जाता है तो आपको इनाम के रूप में (इंडियन रूपीस) 24000 रुपए मिलेंगे। आपको इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए बस आपको इस वेबसाइट पर बिजिनेस नेम लिस्ट करना है।
इसके लिए आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकते है, आपको इसकी वेबसाइट पर जाके बिजिनेस नेम सर्च करना है जिससे आपको यूनिक और परफेक्ट बिजिनेस आईडिया मिलेंगे। जो नेम आपको मिले वो आपको Namingforce की वेबसाइट पर अपलोड कर देना है। आपका बिजिनेस नेम अगर सेलेक्ट हो जाता है तो आपको इनाम के रूप में राशि दी जाएगी।
8. Chat GPT से बिजिनेस के लिए स्लोगन सर्च करे और पैसा कमाए
आपने देखा होगा आज के समय में कई कम्पनिया मार्केट में अपना रुतबा हासिल करने के लिए और अपनी कंपनी की ब्रांडिंग करने लिए कई तरह के तरीके (Strategy) अपनाती है। और इसी में एक स्लोगन का तरीका भी यूज़ किया जाता है। कुछ कम्पनिया होती है जो विशेष स्लोगन का प्रयोग करती है। इनका काम होता है मार्केट में कंपनी की एक अलग पहचान बनाना।
जब कोई व्यक्ति अपना नया बिजिनेस शुरू करता है तो वह चाहता है की अपने बिजिनेस नेम के साथ एक विशेष स्लोगन जोड़ा जाये, अर्तार्थ वह स्लोगन लेने के लिए इंटरनेट पर सर्च करता है। तो बस यही से मौका है आपके पास पैसे कमाने का। आपको इसके लिए चैट जीपीटी की वेबसाइट पर जाकर स्लोगन आईडिया सर्च करना है और उस आईडिया को उस बिजिनेस पर्सन के साथ शेयर करे। अगर सामने वाला व्यक्ति एग्री हो जाता है आपके स्लोगन के लिए तो आप उससे पेमेंट लेके उसे स्लोगन दे सकते है।
9. खुद का ब्लॉग बनाके Chat GPT से पैसे कमाए
Chat GPT से पैसे कमाने के लिए आपके पास खुद की वेबसाइट होनी जरुरी है अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है तो आप बना सकते है, वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है। जब आपकी वेबसाइट बन जाये, तो आपको पैसे कमाने के लिए चैट जीपीटी के ऊपर आर्टिकल लिखना है। हम आपको ऐसा इस लिए कह रहे है क्योकि चैट जीपीटी एक बहुत ही नया टूल है जिसके बारे लोग ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है। और संख्या बढ़ती ही जा रही है।
आपको चैट जीपीटी के बारे में फ्रेश और यूनिक कंटेंट लिखना है जिसमे की कई सारी इनफार्मेशन होनी चाहिए व क्वालिटी का विशेष ध्यान रखना है। जिससे आपके इस आर्टिकल के गूगल पर रैंक करने के चांस भी बढ़ जायेंगे। और यदि आपकी वेबसाइट को गूगल एडसेंस अप्रूवल मिला हुआ है तो आप इससे ढेर सारे पैसे कमा सकते है।
10. Chat GPT द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
Chat GPT का इस्तेमाल करके एफिलिएट मार्केटिंग से आप पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको एक ब्लॉग की आवश्यकता होगी जिसमे आपको एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित आर्टिकल लिखने पड़ेंगे और अपने प्रोडक्ट के बारे में लिखना होगा जिससे की कस्टमर उन प्रोडक्ट को आपकी वेबसाइट द्वारा ख़रीदे और उसके बदले आपको एक अच्छा कमीशन प्राप्त हो सके।
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको चैट जीपीटी की वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा। आपको इसकी वेबसाइट में जाके अपने प्रोडक्ट के बारे सर्च करना है जिससे की चैट जीपीटी आपको एक बेहतरीन आर्टिकल प्रदान करेगा, बस इसी आर्टिकल को आपको अपने ब्लॉग पर पोस्ट करना है। और जब कोई भी व्यक्ति आपके पोस्ट द्वारा उस प्रोडक्ट को खरीदेगा आप तो इस तरह से कमीशन के रूप से पैसे कमा सकते है।
Chat GPT से कितने पैसे कमाए जा सकते है
Chat GPT को मार्केट में लॉन्च हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। इसलिए अभी साफ-साफ इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है की इसके आप कितने पैसे कमा सकते है। लेकिन इसके बावजूद आप इससे एक अच्छी कमाई कर सकते है अगर आप हमारे आर्टिकल में दिए तरीके अपनाते है तो, जी हा दोस्तों आप बहुत ही कम समय में इसकी सहायता से रोज के लगभग 300 रुपए या इससे अधिक कमा सकते है।
लेकिन अगर आप इससे अच्छा खासा कमाने लग। गए तो इससे होने वाली कमाई असीमित हो सकती है। जी हां हमने आपको हमारे आर्टिकल में Listverse जैसी वेबसाइट के बारे में बता रखा है जिससे आप एक ही पोस्ट करके 6000 से 7000 तक कमा सकते है।
इन्ही की तरह कई ऐसी फ्रीलांसर वेबसाइट है जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है चैट जीपीटी का उपयोग करके जैसे – artwork, people per hour, freelancer.com, truelancer.com जैसी वेबसाइटों पर ट्रांसक्रिप्शन का काम, रिज्यूम लिखने का काम, ट्रांसलेशन का काम, प्रूफ रीडिंग का काम, एडिटिंग का काम करके ,अलग-अलग कस्टमर से अलग-अलग पेमेंट लेके पैसे कमा सकते है।
निष्कर्ष – (Chat GPT से पैसे कैसे कमाए जाते है)
दोस्तों आज आपने इस लेख में जाना की Chat GPT से पैसे कैसे कमाए जाते है ? चैट जीपीटी एक AI Tool है जो आपकी कई तरीको से सहायता कर सकता है पैसे कमाने में। आप चैट जीपीटी से अपने कई काम करा सकते है। जरुरी बात यह है की धीरे-धीरे चैट जीपीटी अब हिंदी भाषा को सपोर्ट करने लगा है। जो की आपके काफी काम आ सकती है।
हमने आपको जो भी तरीके बताये है Chat GPT से पैसे कैसे कमाए जाते है के बारे में आपको उन तरीको पर काम करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते है। तो दोस्तों अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर कीजियेगा।
दोस्तों अगर आपके मन में कोई भी सवाल है इस लेख को लेकर तो आप हमने निचे Comment करके पूछ सकते है। यदि इस लेख में कोई सुधार की आवश्यकता है तो आप हमे जरूर बताइयेगा।
इन्हे पढ़ें और पैसे कमाए
- 1 दिन में 1 लाख कैसे कमाए
- अनार बिजनेस ऐप से पैसे कैसे कमाए
- पेटीएम से कैशबैक कैसे मिलता है
- अमेज़न से पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए
FAQ’s (Chat GPT से पैसे कैसे कमाए जाते है ?)
Q: Chat GPT क्या है ?
जानने के लिए आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकते है इसके लिए यहाँ क्लिक करे – Chat GPT
Q: Chat GPT की कोनसी वेबसाइट है ?
चैट जीपीटी की ऑफिसियल वेबसाइट है Chat.openai.com
Q: Chat GPT क्या हिंदी भाषा को सपोर्ट करता है ?
जी हाँ ! चैट जीपीटी इंग्लिश भाषा के भाषा को भी सपोर्ट करता है।
Q: Chat GPT को यूज़ करने के लिए क्या पैसे लगते है ?
नहीं ! चैट जीपीटी को यूज़ करने के लिए आपको कोई पैसे नहीं देने पड़ते है यह बिल्कुल फ्री है।
इन्हे भी पढ़ें
- चैट जीपीटी काम कैसे करता है
- ऑनलाइन न्यूज़ पेपर कैसे पढ़े मोबाइल फ़ोन में
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है
- अनार बिज़नेस ऐप क्या है
- आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले
दोस्तों मेरा नाम गोविन्द महावर है में जयपुर राजस्थान से बिलोंग करता हूँ और मैंने अपनी पढाई राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से की है। मैं एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ मुझे मोबाइल, टेक्नोलॉजी से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करना पसंद है, इसीलिए मैं अपनी नॉलेज की मदद से आपके लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स हमेशा लाता रहता हूँ जिससे की आप हर दिन कुछ नया सीख सकें और इसी तरह में आपकी हेल्प करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ। धन्यवाद 🙏