स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग पर आज हम बात करने वाले है How to Connect Hammer Pulse Smartwatch to Android Mobile Hammer कंपनी की तरफ से Smartwatch Launch की गयी है ये स्मार्टवॉच देखने में काफी आकर्षक और शानदार है जो की लोगो को अपना दीवाना बना रही है । और साथ ही हम जानेंगे की हैमर स्मार्टवॉच की क्या क्या खुबिया है और इसके फीचर्स के बारे में।
Hammer Pulse Smartwatch History
तो दोस्तों आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे और जानेंगे How to connect Hammer Pulse Smartwatch to android mobile तो आपका ज्यादा समय न लेते हुए चलिए शुरू करते है।
Hammer Lifestyle की शुरूआत रोहित नंदवानी ने सन 2019 में की थी और इस कंपनी ने अब तक कई ऐसे Product निकाले है जो की आज के समय में लोगो की जरुरत है जो उनकी दिनचर्या में शामिल है। आज के Modern Tech ज़माने में लोग ऐसी चीज़े खरीदना चाहते है जो की उनके काम को आसान बना दे।
दोस्तों Digital India के इस दौर में सारी चीज़े डिजिटल होती जा रही है और इसी दौर के चलते Hammer ने कई Product Launch किये है उनमे से ही एक है Hammer Pulse Smartwatch काफी सारे लोग इस स्मार्टवॉच का इस्तेमाल कर रहे है और इस Watch की तारीफ भी कर रहे है।
लेकिंन कुछ लोगो के सामने एक छोटी सी समस्या खड़ी हो जाती है How to connect Hammer Pulse Smartwatch to android mobile कैसे अपने स्मार्टवॉच को अपने मोबाइल से कनेक्ट करे। इस समस्या का समाधान बहुत आसान है दोस्तों आइये जानते है -:
How to connect Hammer Pulse Smartwatch to android mobile
अपनी Hammer Pulse Smartwatch को Mobile से Connect करने के लिए सबसे पहले आपको एक App Download करना पड़ेगा जो आपको Play Store में मिलेगा जिसका नाम FitCloudPro है बस इसी नाम से आपको प्ले स्टोर में Search करके यह App डाउनलोड कर लेना है।
Download करने के बाद आपको इस App को Open करना है और इसमें अपने मोबाइल नंबर से या फिर अपने Gmail Account से इसमें Register कर लेना है। अगर आप चाहो तो बिना मोबाइल नंबर और अकाउंट के भी इस App को चला सकते है।
App Start होने के बाद आपको 3 Option दिखाई देंगे –
Home
Device
Me
Google से Full HD Photos कैसे डाउनलोड करे ?
आपको Device वाले Option में जाना है और यहाँ से आपको अपने Device का Bluetooth On कर देना है साथ ही आपको अपनी स्मार्टवॉच का भी ब्लूटूथ On कर देना है जो भी आपकी स्मार्टवॉच का नाम होगा वो आपके Device में सबसे ऊपर Show हो जायेगा बस अब आपको इसी नाम पर Click करके इसको Connect कर लेना है।
इस तरह से आपकी Hammer Pulse स्मार्टवॉच आपके मोबाइल से Connect हो जाएगी। देखिये दोस्तों कितना आसान था न आप कुछ भी कर सकते है बस सीखते रहिये।
इस तरह से आपकी Hammer Pulse स्मार्टवॉच आपके मोबाइल से Connect हो जाएगी।
देखिये दोस्तों कितना आसान था न आप कुछ भी कर सकते है बस सीखते रहिए।
Conclusion – Connect Hammer Pulse Smartwatch to Android Mobile Phone
आशा करते है की आपको हमारा How to connect Hammer Pulse Smartwatch to android mobile का ये Post बहुत पसंद आया होगा ऐसे ही मजेदार और रोमांचक पोस्ट हम आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है इस पोस्ट से जुड़ा तो आप हमे इस पोस्ट के नीचे Comment करके पूछ सकते है। हम जरूर आपके सवाल का जवाब देंगे।
इन्हे भी पढ़ें
- रिसेलमी ऐप क्या है
- सपना 9942 ऐप क्या है
- अनार बिज़नेस ऐप क्या है
- आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले
- Etsy क्या है
FAQ’s About – How to Connect Hammer Pulse Smartwatch to Android Mobile in Hindi
Q: हैमर कंपनी के संथापक कौन है ?
हैमर कंपनी के Co – Founder Rohit Nandwani है।
Q: क्या हैमर और बोट कम्पनी एक है ?
नहीं बोट और हैमर दोनों अलग-अलग कंपनी है ? Boat कम्पनी के मालिक Aman Gupta है।
इन्हे पढ़ें और पैसे कमाए
- बिना गूगल एडसेंस के पैसे कैसे कमाए
- चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए
- मीशो ऐप से पैसे कमाए
- ग्लोवरोड़ ऐप से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों मेरा नाम गोविन्द महावर है में जयपुर राजस्थान से बिलोंग करता हूँ और मैंने अपनी पढाई राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से की है। मैं एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ मुझे मोबाइल, टेक्नोलॉजी से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करना पसंद है, इसीलिए मैं अपनी नॉलेज की मदद से आपके लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स हमेशा लाता रहता हूँ जिससे की आप हर दिन कुछ नया सीख सकें और इसी तरह में आपकी हेल्प करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ। धन्यवाद 🙏