Site icon The GovindM

BGMI 2.7 Update | इस दिन आएगा BGMI का Dragon Ball Update

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की BGMI Unban होने के बाद से लेकर अब तक इसमें कोई भी नया अपडेट नहीं आया है लेकिन खबरों की माने तो Battleground Mobiles India बज्मी गेम अपना New BGMI 2.7 Update लाने की तैयारी में है। बीजीएमआई को खेलने वाले सभी प्लेयर्स को पता है की अभी BGMI v2.6 वर्जन अपडेट चल रहा है, जो की प्ले स्टोर में आसानी से मिल जायेगा लेकिन इस गेम प्ले में कुछ खास रोमांच अब बचा नहीं है।

 

क्योकि BGMI Gamers को अब अगले BGMI New Update v2.7 Dragon Ball Update का इंतजार है तो आइये पता करते है की इस नए अपडेट में हमें क्या-क्या मिलेगा और भारत में BGMI Dragon Ball Update Release Date क्या रहेगी और BGMI New Update Download कैसे किया जायेगा।

BGMI 2.7 Update (BGMI Dragon Ball Update)

दोस्तों आपको बता दे की BGMI (बेटलग्राउंड मोबाइल्स इंडिया) गेम का नया अपडेट v2.7 को ड्रैगन बॉल अपडेट भी कहा जा रहा है, क्योंकि बीजीएमआई के इस नए अपडेट में कुछ ऐसे खास फीचर जो आपको Gameplay के दौरान देखने को मिलेंगे यह फीचर्स ड्रैगन बॉल्स के ही है जिसके पावर से गेम प्ले में Players के लिए गेम खेलने का एक्सपीरियंस और मजा हद से ज्यादा बढ़ जाएगा।

सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है की PUBG Mobile के BGMI 2.7 Update में आपको कोई भी नया मैप नहीं देखने को मिलेगा जो मैप्स BGMI 2.6 Update है वही मैप्स आपको इस अपडेट में भी देखने को मिलेगा लेकिन आपको नया ड्रैगन मोड अपडेट में Ranked Classic Maps (Erangel Map Dragon Ball Mode) में देखने को मिल सकता है।

 

BGMI v2.7 ड्रैगन बॉल अपडेट में क्या है ?

बताया जा रहा है की बीजीएमआई 2.7 ड्रैगन बॉल अपडेट में आपको “Classic Map” में खास तौर पर लूट करते समय जगह – जगह पर छोटे – छोटे बॉक्स देखने को मिलेंगे और इन बॉक्स को लूटने पर आपको एक बॉक्स में एक “Dragon Ball” मिलेगी। अगर आप इस तरीके वर्चुअल BGMI Game में सात ड्रैगन बॉल लूट लेते है, और इसके पश्चात् गेम में ही आपको “ड्रैगन स्पॉट” पर पहुंचना होगा वहाँ पर यह सात ड्रैगन बॉल इस्तेमाल करनी है। इतना करते ही आपके सामने अब एक बड़ा सा हरे रंग का ड्रैगन स्नेक (Green Dragon Snake) निकलेगा जो की आपको तीन Wishes देगा, जिनमें से आप कोई भी एक Select करनी होगी।

Wish चुनने के लिए आपकी मोबाइल स्क्रीन पर एक Pop-Up दिखेगा जिसमे लिखा होगा “Tell me your wish!” और इसके नीचे आपके आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जो की Get Supplies, Strengthen Kamehameha और Faster Healing है इनमे से आपको कोई एक चुनना होगा।

1. Get Supplies Wish – अगर आप BGMI 2.7 Update गेम में गेट सप्लाई विश को चुनते है तो आपको और आपकी पूरी टीम को गेम में Unlimited Loot मिलेगी। आपको इस लूट में Level 3 Chest Vast, Level 3 Helmet, BGMI Ghillie Suit, AWM गन, All types of Amos और भी कई तरह की लूट BGMI 2.7 Update में आपको और आपकी BGMI Team Mates को मिलेगी जिसका आप गेम के दौरान इस्तेमाल कर सकते है।

2. Strengthen Kamehameha Wish in BGMI – Battleground Mobiles India के नए अपडेट में यदि आप गेम में ड्रैगन से Strengthen Kamehameha Wish सेलेक्ट करते है तो आपको New BGMI Dragon Ball Update गेम में एक ऐसी सुपर पावर मिलेगी जिसे लेके आप आसमान में उड़ सकते है और उड़के Enemy Kill कर सकते है।

3. Faster Healing Wish – बीजीएमआई के इस ड्रैगन विश में अगर आपकी BGMI गेम मे हेल्थ डाउन हो जाती है तो इस विश से आपकी हेल्थ जल्दी से Healing हो जाएगी, जिससे की गेम मे Enemy आपको Eliminate कर के लॉबी नहीं भेज पाएगा और आपके इस गेम में जितने के चांस ज्यादा हो जायेंगे।

 

BGMI 2.7 ड्रैगन बॉल अपडेट रिलीज डेट क्या है ?

BGMI Dragon Ball Update Release Date in India – कई लोग जो बीजीएमआई के फैन है उनके मन में यह सवाल बार – बार आ रहा होगा की बीजीएमआई ड्रैगन बॉल अपडेट कब आएगा, मतलब की BGMI 2.7 ड्रैगन बॉल अपडेट की रिलीज डेट क्या होगी, यह सब बेसबरी से जानना चाहते है। लेकिन हम आपको बता दे कि यह अपडेट PUBG Mobile गेम में आने वाला Next अपडेट ही होगा, और BGMI गेम मे यह ड्रैगन बॉल अपडेट 09 अगस्त 2023 तक देखने को मिल सकता है जिसे आप मोबाइल डाटा से अपडेट करके इस गेम खेल को सकते है।

 

BGMI 2.7 ड्रैगन बॉल अपडेट डाउनलोड (New BGMI Update Download)

New BGMI 2.7 Update Download BGMI Dragon Ball Update Download करने के लिए आपको सबसे पहले BGMI v2.7 अपडेट आने के बाद गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और बीजीएमआई गेम के अपडेट बटन पर क्लिक करके अपडेट कर लेना है जिससे की आपके मोबाइल में BGMI Latest Version अपडेट हो जायेगा।

दोस्तों यदि आप BGMI 2.7 ड्रैगन बॉल अपडेट को रिलीज डेट से पहले Beta वर्जन मे Download करके खेलना चाहते है तो आपको PUBG 2.7 Beta Update Apk को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके खेलना होगा इस बीटा वर्जन में आप Dragon Ball Update गेम खेलकर मजा ले सकते है।

आवश्यक बिंदु विवरण
Game Name Battleground Mobiles India (BGMI)
नया अपडेट BGMI v2.7
BGMI अपडेट रिलीज डेट 09 अगस्त 2023
BGMI Dragon Ball Update Download Link BGMI 2.6 & 2.7 Beta Version Download

 

 

 

निष्कर्ष – BGMI 2.7 Update कब आएगा ?

दोस्तों आज आपने इस लेख में जाना की BGMI 2.7 Update Release Date क्या होने वाली है और आप BGMI 2.7 ड्रैगन बॉल अपडेट डाउनलोड कैसे कर सकते है। साथ ही आपने जाना की बीजीएमआई गेम नए अपडेट में क्या – क्या देखने को मिलेगा। हमने आपको आसान भाषा सारी जानकारी प्रदान की है।

आशा करते है की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा अगर आपको इस लेख से मदद मिली है तो आप इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ Social Media Account पर शेयर जरूर करे। अगर आपके मन में BGMI 2.7 Update को लेकर कोई सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

 

FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

BGMI New Update गेम कैसे डाउनलोड करे ?

इसके लिए आपको बीजीएमआई गेम के नए अपडेट का इंतजार करना होगा जैसे ही BGMI गेम का नया अपडेट आ जायेगा तो आप इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से बीजीएमआई गेम पर क्लिक करके और उसे अपडेट करके नए अपडेट के साथ खेल सकते है।

बीजीएमआई 2.7 अपडेट में क्या मिलेगा ?

खबरों की माने तो बीजीएमआई नए अपडेट गेम में आपको बहुत से फीचर्स देखने को मिलेंगे और कई सारे पावर्स लेने के ऑप्शन मिलेंगे जिससे की आपके BGMI गेम खेलने का एक्सपीरियंस बदल जायेगा और मजा दोगुना हो जायेगा।

Exit mobile version