Site icon The GovindM

Top 10 Best Free Blogging Tools For Beginners | Blogging को आसान करने के Best Free Tools

आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग में। तो दोस्तों अगर आप भी नए Blogger हो और Blogging की दुनिया में नई शुरुआत करने जा है, तो यह लेख हम आपके लिए ही लेके आये है, और यह लेख आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होने वाली है। क्योकि आज हम आपको Top 10 Best Free Blogging Tools For Beginners in Hindi के बारे में बताने जा रहे है।

दोस्तों Blogging करके पैसा तो हर कोई कमाना चाहता है लेकिन इसमें सफलता हर व्यक्ति को नहीं मिल पाती। इसके कई सारे Reasons हो सकते है जैसे की – गूगल का एडसेंस अप्रूवल नहीं मिल पाना, वेबसाइट पे ट्रैफिक ना आना इत्यादि। लेकिन ज्यादातर लोगो की समस्या अपनी वेबसाइट के ट्रैफिक को लेकर होती है क्योकि वो अपनी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक लाने में कहीं चूक जाते है।

तो इस पोस्ट पर आज हम आपकी इन्ही समस्याओ का हल करेंगे हम इस पोस्ट में आपको जितनी भी Tools के बारे में बताएँगे उन सभी Tools की हेल्प से आप अपनी ब्लॉग की रैंकिंग को सुधार सकते है। और अपने पोस्ट को गूगल के पहले पेज पर रैंक करा सकते है। जिससे की आप अपने ब्लॉग से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। हम आपको बता दे की ज्यादातर Bloggers भी इन्ही सभी टूल्स का उपयोग करते है।

यह जितने भी टूल्स है इंटरनेट पर Free में उपलब्ध है। आप अपने मोबाइल से भी इन टूल्स को इस्तेमाल कर सकते है। इन Tools को यूज़ करने का तरीका बहुत ही आसान है। तो हम इस Top 10 Best Free Blogging Tools For Beginners in Hindi के पोस्ट में आपकी Blogging से जुडी समस्याओ को हल करेंगे। तो दोस्तों आपका ज्यादा समय न लेते हुए हम आपको इन Tools के बारे में बताते है।

Top 10 Best Free Blogging Tools For Beginners in Hindi

अधिकतर Beginners अपना नया ब्लॉग पोस्ट लिखते समय बहुत सारी गलतिया कर बैठते है जिनका उन्हें उस वक़्त पता नहीं चल पाता है। इन गलतियों की वजह से ही उनका पोस्ट गूगल पर रैंक नहीं कर पाता। उन्हें पोस्ट लिखते समय किसी ऐसे टूल की आवश्यकता होती है जो की उन गलतियों का पता कर सके। जिससे की यूजर उन गलतियों का सुधार कर सके।

हम आपको इन्ही गलतियों को सुधरने के लिए Top 10 Best Free Blogging Tools For Beginners in Hindi लेकर आये है। जिसमे आपको ऐसे बेस्ट टूल्स टूल्स के बारे में बताएँगे जो की आपकी Blogging Journey को पहले के मुकाबले और भी ज्यादा मजेदार बना देगी। जिससे आपको Blogging बहुत आसान और अधिक रोमांचक लगने लगेगी। क्योकि जो आपसे गलती होती है ब्लॉग लिखते समय उस गलती का पता कर तुरंत उन गलतियों का सुधार कर आप, बिना किसी परेशानी के बढ़िया ब्लॉग पोस्ट लिख पाएंगे। यह Tools निम्नानुसार है –

1. Canva और PixelLab

दोस्तों आपको यह तो पता ही होगा की ब्लॉग पोस्ट के लिए Images बहुत की जरुरी होती है। अगर आप अपने पोस्ट में इमेज का उपयोग नहीं करते है तो आपके पोस्ट को रैंक करने में दिक्कत आ सकती है।

आपको अपने सभी पोस्ट में एक न एक इमेज का उपयोग तो जरूर करना है, आपको बता दे की इमेज आपके पोस्ट को रैंक करने में सहायक होती है। आपको यह ध्यान रखना होगा की आपको अपने हर पोस्ट पर High Quality Image का उपयोग करना है। ताकि आपके पोस्ट की क्वालिटी भी इससे बढ़ सके।

जिससे होगा ये की लोग आपकी Post पर ज्यादा समय तक रुक सकेंगे और उनको आपका पोस्ट पढ़ने में कोई कोई बोरियत नहीं लगेगी। अगर आप चाहे तो Thumbnails बना सकते है। हमारे इस पोस्ट में भी आपने शुरुआत में देखा होगा की कैसे हमने एक Attractive Thumbnail बनाकर लगाया है।

ऐसी ही Thumbnails आप Canva की हेल्प से बड़ी आसानी से बना सकते है, मोबाइल यूजर के लिए केन्वा का एक मोबाइल ऐप भी Play Store पर उपलब्ध है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है। और डेस्कटॉप यूजर कंप्यूटर की हेल्प से www.canva.com पर जाके अपने ब्लॉग के लिए Thumbnail बना सकते है वो भी बिल्कुल फ्री और High Quality के साथ।

अगर बात करे तो Canva में ढेरो टेम्पलेट, इमेज, वीडियो और एलिमेंट आपको बिल्कुल फ्री जायेंगे, जिनका उपयोग करके आप कम समय में काफी अच्छा Thumbnail बना सकते है। और आप चाहे तो Canva का Pro Version भी खरीद सकते है।

बता दे की केन्वा का उपयोग करने के लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता होगी यह बिना इंटरनेट के काम नहीं करता है। ऐसे में चाहे तो आप PixelLab का उपयोग कर सकते है यह भी एक काफी बढ़िया ऐप है। इस ऐप का यूज़ कई ब्लॉगर अपने पोस्ट का Thumbnail बनाने के लिए भी करते है।

इसके लिए आपको इंटरनेट की भी जरुरत नहीं पड़ेगी, आप बस कुछ ही मिनटो में एक बहुत ही अट्रैक्टिव थंबनेल इसकी मदद से बना सकते है। इस फाइल को आप अपने किसी भी फोल्डर में Save कर सकते है। आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। प्ले स्टोर में इसकी रेटिंग 4.3 है और इसे 50M से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।

2. Pixabay, Pixels, और Unsplash

आपको यह तो पता लग ही गया होगा की  हर पोस्ट में इमेज का यूज़ करना बहुत ही जरुरी होता है। हमने आपको बताया की आप Canva से और PixelLab से फ्री में इमेज तो बना सकते है। किन्तु यदि आपको इमेज बनाना नहीं आता है, तो आप Pixels.com , Pixabay.com , और Unsplash.com की वेबसाइट पर जाकर इनका उपयोग कर सकते है, यहाँ से आप High Quality Images बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

इस वेबसाइट पर आपको हजारो लाखो इमेज फ्री में मिल जाएगी। जिन्हे आप बढ़िया क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते है। इन सब के लिए आपको कोई अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं है। बिना किसी अकाउंट के भी आप फ्री में इमेज डाउनलोड कर सकते है।

3. Google Keyword Planner

Google Keyword Planner एक बहुत ही पॉपुलर Tool है, जो की बिलकुल फ्री है। आपको Google Keyword Planner Tool का उपयोग करने के लिए Google Adwords का अकाउंट होना जरुरी है।

आप Google Adwords अकाउंट के बिना इसका उपयोग नहीं कर सकते है। यह भी गूगल का ही एक काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म है। जिससे आप बहुत ही आसानी से Keyword Research कर सकते है।

दोस्तों यदि आपने ब्लॉग्गिंग में अभी नई शुरुआत की है और आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। तो आपको ये जानना बहुत जरुरी है की किसी को भी ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले Keyword Research जरूर करना चाहिए। ताकि उस कीवर्ड से आप गूगल पे अपनी Ranking Improve कर सके।

ज्यादातर ब्लॉगर को अपना नया ब्लॉग लिखते समय यही समस्या आती है की वे ब्लॉग के लिए Keyword Research कैसे करे ? तो ऐसे में आप Google Keyword Planner का यूज़ कर सकते है कीवर्ड रिसर्च करने के लिए।

4. Google Question Hub

Google Keyword Planner की तरह Google Question Hub भी एक गूगल का ही काफी ज्यादा लोकप्रिय प्लेटफार्म है। Google Question Hub से आप कई ऐसे टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है, जिन पर किसी ने भी आर्टिकल नहीं लिखा है। जिससे की आप उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख कर काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।

दोस्तों गूगल पर रोजाना करोडो सर्च किये जाते है लोगो द्वारा, कई बार तो लोग ऐसे सवाल गूगल पर (Keyword) सर्च कर देते है जिसका जवाब गूगल के पास भी नहीं होता है। तो ऐसे में गूगल ऐसे सवालो को Question Hub में ट्रांसफर कर देता है।

जिसमे से ब्लॉगर उस सवाल से जुड़े हुए टॉपिक वहा से उठाते है, और उस टॉपिक पर नया पोस्ट लिखते है और उसे Question Hub में सबमिट कर देते है। जिससे की उनके ब्लॉग पर उस कीवर्ड से ट्रैफिक आने लगता है। इस तरह से ट्रैफिक लाने के लिए आपको भी Question Hub का उपयोग करना है।

यह इस्तेमाल के लिए बिल्कुल फ्री है। कई ब्लॉगर इससे अपने ब्लॉग पर Millions में ट्रैफिक लाते है। आप भी ऐसा कर सकते है बस आपको सबसे पहले Question Hub पर अकाउंट बना लेना है और अपने ब्लॉग से रिलेटेड टॉपिक के Question को यहाँ खोजना है और फिर उसी Question के ऊपर एक पोस्ट लिखना है और उसे Question Hub में Submit कर देना है।

अगर यहाँ तक आपने हमारा यह Top 10 Best Free Blogging Tools For Beginners in Hindi का पोस्ट पढ़ लिया है तो आपको इसमें अभी और भी बहुत कुछ सिखने को मिलेगा तो चलिए आगे बढ़ते है -:

5. Ubersuggest

आपको जानकारी के लिए बता दे की कुछ समय पहले इसको यूज़ करना बिल्कुल मुफ्त था। लेकिन अब ये Paid हो गया है। फिर भी आप एक लिमिट तक इसका फ्री में उपयोग कर सकते है।

आपको इंटरनेट पर Ubersuggest के नाम से यह Website मिल जाएगी। इसकी मदद से आप किसी भी कीवर्ड की SEO Difficulty और उसका Search Volume भी आसानी से देख सकते है।

सिर्फ इतना ही नहीं आप यह भी चेक कर सकते है की कोनसी वेबसाइट में कितना Traffic आता है। लेकिन बात करे तो इसमें जो डाटा आपको दिखाई देगा वह कुछ हद तक सही रहता है मतलब की वह 100% सही नहीं होता है।

क्योकि वह थोड़ा पुराना डाटा होता है। लेकिन इससे आप थोड़ा बहुत अंदाजा तो लगा ही सकते है, यदि आप एक Beginner है तो Ubersuggest आपके लिए एक मददगार टूल साबित हो सकता है।

6. Google Docs

हमारी इस Best Blogging Tools in Hindi की List में आप अपने पोस्ट को सबसे पहले Google Docs पर लिख सकते है, जिसके बाद आप उसे अपने ब्लॉग में पब्लिश कर सकते है। इससे आपको यह फायदा होगा की आपके पास अपने सभी पोस्ट का एक Backup रहेगा।

अगर भविष्य में किसी कारणवश आपके सभी पोस्ट आपकी वेबसाइट से डिलीट हो जाते है, तो ऐसे में आप अपने Google Docs पर मौजूद Backups का इस्तेमाल करके उस पोस्ट को वापिस ला सकते है। जिससे की आपको दोबारा पोस्ट लिखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें आप किसी भी भाषा में आर्टिकल लिख सकते है।

यह भी गूगल का ही एक प्लेटफार्म है। इसका इस्तेमाल भी अधिकतर ब्लॉगर करते है। आप इसका इस्तेमाल कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में कर सकते है। और यह बिल्कुल फ्री है।

बिना AdSense के पैसा कैसे कमाए ?

7. Word Counter Pro

यदि आपके पोस्ट में कंटेंट की Length 600 Words से ज्यादा होगी तभी आपका पोस्ट रैंक करने के लिए अच्छा माना जायेगा। कंटेंट लेंथ 1500 से 2500 वर्ड के बीच रहे तो ज्यादा बढ़िया होगा। क्योकि गूगल ऐसे पोस्ट रैंक करता है जिनमे ज्यादा इनफार्मेशन होती है।

बता दे की जिस Content में ज्यादा इनफार्मेशन होगी तो वह गूगल पर आसानी से रैंक कर जायेगा। आपको 1500 से 2500 वर्ड तक का लम्बा कंटेंट लिखना है या फिर उससे अधिक का लिखना है। आपका पोस्ट कितने Words का है यह पता करने के लिए आप Word Counter Pro का उपयोग कर सकते है।

आपको बस अपने पोस्ट को कॉपी करके इसकी वेबसाइट पर पेस्ट कर देना है जिसके बाद इसकी वेबसाइट आपके पोस्ट की पूरी डिटेल आपके सामने रख देगी जिससे की आपके कंटेंट की Length कितनी है और उसमें कितने Words है सारी इनफार्मेशन आपके सामने आ जाएगी।

8. Plagiarism Detector या Duplichecker

गूगल हमेशा उन्ही पोस्ट को रैंक करता है जिसका कंटेंट दमदार होता है। मतलब की जो कंटेंट बिल्कुल यूनिक हो और कही से भी कॉपी पेस्ट किया हुआ न हो।

यदि आपको भी अपने पोस्ट को गूगल पर रैंक कराना है तो आपको भी बिल्कुल यूनिक कंटेंट लिखना होगा। जब भी आप अपने ब्लॉग पर कोई पोस्ट लिखते है तो शायद आपको ये लगता होगा की आपका यह पोस्ट बिल्कुल Unique है तो शायद आप गलत हो सकते है।

भले ही आपने जो भी पोस्ट लिखा है वह आपके नजरिये से बिल्कुल यूनिक हो, लेकिन आपका पोस्ट किसी अन्य ब्लॉगर के पोस्ट से थोड़ा बहुत मेल जरूर खायेगा। तो ऐसे में आप इन्ही मिलान की गलतियों को अपने पोस्ट से Plagiarism Detector या Duplichecker की मदद से आसानी से सुधार कर सकते है।

आपको बस अपने लिखे हुए पोस्ट को कॉपी करके Plagiarism Detector या Duplichecker पर पेस्ट कर देना है। जिसके बाद आपका कंटेंट कितना यूनिक है और कितना Plagiarism है मतलब की किसी पोस्ट से कितना मिलता जुलता है यह आपको मालूम हो जायेगा। जिससे की आप अपने पोस्ट की सारी गलतियो को ठीक करके अपने कंटेंट को एक यूनिक कंटेंट में बदल सकते है।

9. Grammarly

दोस्तों Grammarly की सहायता से आप अपने लिखे आर्टिकल में जो भी Mistakes है उनको बड़ी आसानी ढूंढ सकते है। कभी-कभी ऐसा होता है की हम लिखना कुछ और चाहते है और लिख कुछ और जाता है। जिसके कारण हमे अपने पोस्ट को दोबारा से पढ़ना पड़ता है, ताकि उन Words का पता लगा सके जो की गलत टाइप हो गए है।

फिर इस चीज़ से आपका काफी समय भी ख़राब होता है। लेकिन Grammarly ने इस काम को भी काफी आसान कर दिया है। Grammarly को आप अपने डेस्कटॉप पर Chrome Extension के रूप में डाउनलोड कर उसे यूज़ कर सकते है। लेकिन दोस्तों Grammarly सिर्फ उन ब्लॉगर के लिए है जो की English में पोस्ट लिखते है।

अगर आप इंग्लिश में पोस्ट लिखते है तो आपको इसका उपयोग जरूर करना चाहिए। अगर बात करे हिंदी की तो Grammarly हिंदी भाषा को सपोर्ट नहीं करता है।

आप जब Grammarly को अपने क्रोम ब्राउज़र में इंस्टाल कर लेंगे और जब भी आप अपने ब्लॉग के लिए कोई पोस्ट लिखेंगे और उसमे कोई वर्ड गलत होता है, तो उस वर्ड के निचे Red Line आपको दिखने लगेगी। जिससे की आपको यह पता लग जायेगा की वो Word गलत है जिससे की आप उसे तुरंत सुधार सकते है।

10. GTMetrix

जानकारी के लिए आपको बता दे की किसी भी वेबसाइट को रैंक कराने के लिए उसकी Loading Speed काफी ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है। यदि आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड अच्छी नहीं रहेगी तो इस वजह से इसकी रैंकिंग भी डाउन हो सकती है।

लेकिन कई नए ब्लॉगर है जिनको इसके बारे में पता नहीं होता है की वे अपनी वेबसाइट की स्पीड कहां से चेक करे। तो उन सब ब्लॉगर के लिए GTMetrix एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर वे अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड चेक कर सकते है।

आपको बस इस वेबसाइट पर जाना है और अपनी Website का URL कॉपी करके पेस्ट कर देना है जिसके बाद आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कितनी है यह आपको कुछ ही सेकेंडो में पता चल जाएगी।

और इतना ही नहीं GTMetrix आपको यह भी बता देता है की आप कैसे अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को ठीक कर सकते है।

 

 

Conclusion – Top 10 Best Free Blogging Tools For Beginners in Hindi

तो दोस्तों हमने आपको हमारे इस Best Free Blogging Tools For Beginners in Hindi के पोस्ट पर कुछ ऐसे बेस्ट टूल्स के बारे में बताया है जिसका उपयोग कई ब्लॉगर भी करते है।
आप भी इन टूल्स की मदद से अपने पोस्ट की रैंक को इम्प्रूव कर सकते है।

आशा करते है की आपको हमारा यह Top 10 Best Free Blogging Tools For Beginners in Hindi का पोस्ट काफी पसंद आया होगा। इन सभी टूल्स का उपयोग आप जरूर करे। यह Tools आपकी Blogging की Journey को और आसान कर देंगे।

दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल अकाउंट पर जरूर शेयर करे जिससे की उन्हें भी Best Free Blogging Tools For Beginners in Hindi के बारे जानकारी प्राप्त हो सके। और उन्हें इस पोस्ट से मदद मिल सके।


यदि आपके मन में कुछ सवाल इस पोस्ट को लेकर तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।

 

इन्हे भी पढ़ें 

 

FAQ’s About – Best Free Blogging Tools For Beginners

Q: क्या Plagiarism Detector या Duplichecker टूल्स फ्री है ?

जी हाँ यह बिल्कुल फ्री टूल्स है लेकिन आप चाहो तो इनका Paid Version भी में इस्तेमाल कर सकते है ?

Q: Plagiarism Detector में एक बार में कितने Words चेक कर सकते है ?

एक बार में आप 1,000 हजार वर्ड्स चेक कर सकते है। व पेड प्लान के साथ आप 1 हजार से ज्यादा वर्ड्स चेक है।

इन्हे पढ़ें और पैसे कमाए

Exit mobile version