दोस्तों आज के समय में iphone का हर कोई दीवाना है और हर व्यक्ति का सपना होता है की वह आईफोन ख़रीदे और उसे चलाये, लेकिन बजट के कारण लोग Iphone इस्तेमाल नहीं कर पाते है। क्योकि iphone काफी महंगा होता है और हर कोई इसे खरीद नहीं पाता, लेकिन आज हम आपको इस लेख में बताएँगे की Android Phone Ko iphone Kaise Banaye जी हाँ आज हम आपको बताएँगे की बस कुछ मिनटों में आप Android Phone को iPhone कैसे बना सकते है।
आप अपने एंड्राइड फ़ोन में वही फीचर्स देख पाएंगे जो की एक आईफोन में होते है। और यदि आप गूगल पर एंड्राइड फ़ोन को आईफोन कैसे बनाये सर्च करते है तो हम आपको बताने वाले है की Android Phone Ko iphone Kaise बनाते है।
जब आप अपने एंड्राइड फ़ोन को आईफोन में बदलने के लिए कई तरह के अपडेट करते है और फ़ोन के अंदर हर प्रकार के Apps Launcher Try करते है, लेकिन iPhone की तरह फीचर्स लाने के लिए हम उसमे सही तरह Settings नहीं कर पाते है और हमारे मन में बार – बार यह प्रश्न आता है की एंड्राइड फ़ोन को iphone कैसे बदलते है। यदि आपके एंड्राइड फ़ोन का Theme या Look काफी पुराना हो गया है और आप अपने एंड्राइड फ़ोन को नया और iphone लुक देना चाहते है तो हमारे द्वारा बताए गए Steps को Follow करे हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़िए।
Android Mobile को iPhone कैसे बनाये
दोस्तों आप अपने Android Phone को iPhone की तरह Look देने के लिए अपनी किसी नजदीकी शॉप या ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart से ऑनलाइन iPhone Logo वाला Back Cover आर्डर कर सकते है। जैसे की आज कल ऐसे एंड्राइड फ़ोन मार्केट में उपलब्ध है जो की iPhone जैसे ही लुक पर बने होते है जैसे की One Plus, Oppo, Vivo, Realme, Redmi, Motorola, Huawe, Samsung आदि। लेकिन इनमे Operating System एंड्राइड का इन्सटाल्ड होता है और आप इस पुरे सिस्टम को Android Phone से iPhone iOS में बदल सकते है।
हम आपको यहाँ पर एंड्राइड फ़ोन को iPhone बनाने के लिए 2 सबसे बेस्ट तरीके बताने वाले है और आप उन तरीको से आप अपने मोबाइल Settings पर जाकर अपने एंड्राइड फ़ोन को iPhone बना सकते है या Google Play Store पर जाके App Launcher की सहायता से iPhone बना सकते है।
Android Phone Ko iPhone Kaise Banaye
दोस्तों अपने एंड्राइड फ़ोन को iphone (Apple iOS) बनाने के लिए हमने आपको निचे कुछ Steps बताई हुई है जिनको Follow करके आप अपने फ़ोन को आईफोन में बदल सकते है –
#1. सबसे पहले Google Play Store को ओपन करे और उसमे iPhone Launcher लिखकर सर्च करे।
#2. इसके पश्चात् Phone 14 Launcher, OS 16 ऐप पर क्लिक कर लेवें।
#3. अब Phone 14 Launcher, OS 16 ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेवें।
#4.इनस्टॉल करने के बाद Phone 14 Launcher, OS 16 को ओपन कर लेवें।
#5. ऐप ओपन हो जाने के बाद “Use Phone 14 Launcher Wallpaper” पर क्लिक करे और फिर Get Started पर क्लिक कर लेवें।
#6. इसके पश्चात् Agree करके आगे सारी Permission को Allow कर देवें।
#7. इसके पश्चात् फिर से Agree करके Phone 14 Launcher पर क्लिक कर लेवें।
#8. अब यहाँ पर iPhone Apps आइकॉन को ऑन कर देवें।
#9. इसके पश्चात् Notification access को Agree कर देवें।
#10. तथा अब Phone 14 Launcher पर क्लिक करके Notification access को ऑन कर देवें।
इतना करने के बाद आपका एंड्राइड फ़ोन iPhone में Convert हो जायेगा।
Android Mobile को Settings करके iPhone कैसे बनाये
यदि आप बिना किसी Apps Launcher के अपने एंड्राइड फ़ोन को Apple iOS Settings जैसा करना चाहते है तो आप अपने Android Phone में Software Update कर सकते है।
- सबसे पहले आप अपनी मोबाइल Settings को ओपन कर लेवें।
- इसके पश्चात् Notification & Control Centre पर क्लिक कर लेवें।
- अब आप Control Centre Style वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेवें।
- इसके पश्चात् यदि आपका फोन Old version पर है तो उसे New version पर क्लिक कर लेवे।
इतना करने के बाद आपका Notification Menu iPhone की तरह दिखने लगेगा यदि आप अपने Android Phone को iOS डिवाइस में Upgrade करना चाहते है तो आप ऊपर बताये हुए iPhone Launcher के तरीका को फॉलो करके एंड्राइड फ़ोन को Apple iOS में बदल सकते है।
यदि आप अपने एंड्राइड फ़ोन को हमेशा iPhone की तरह इस्तेमाल करना चाहते है तो आप डाउनलोड किये हुए Launcher को इस प्रकार से Setup करे। सबसे पहले Full Screen पर Tap करने के पश्चात् Get Started पर क्लिक कर लेवें, इसके पश्चात् Allow पर Tap करने के बाद Create पर क्लिक कर लेवें अब Set as Default Phone 14 Launcher पर क्लिक करते ही आपका एंड्राइड फ़ोन Apple iOS में बदल जायेगा।
निष्कर्ष – Android Phone को iPhone कैसे बनाये
दोस्तों आज आपने इस लेख में जाना की Android Phone Ko iphone Kaise Banaye के बारे में हमने आपको आसान भाषा में सारी जानकारी दी है इसके बाद आपको किसी अन्य पोस्ट पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आप Phone Launcher की हेल्प से अपने एंड्राइड फ़ोन को iPhone में बदल सकते है।
आशा करते है की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा अगर आपको हमारे इस लेख से मदद मिली है तो आप इस लेख को अपने परिवार और दोस्तों के साथ Social Media Account पर जरूर शेयर करे। अगर आपके मन में Android Phone को iPhone कैसे बनाये से जुड़ा कोई सवाल है आप हमें निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
एंड्राइड फ़ोन को Apple iPhone कैसे बनाये?
आप अपने Android Phone को Apple iPhone बनाने के लिए iPhone ऑनलाइन Back Cover आर्डर कर सकते है फिर या iPhone Launcher को इंसटाल करके Apple iOS में बदल सकते है।
Android Phone को iPhone बनाने से पहले क्या करे?
आपको सबसे पहले अपने फ़ोन की Settings को ओपन करना है इसके बाद उसमे लगे पासवर्ड को Off कर देना है अब आप हमारे बताये हुए तरीको से iPhone Launcher को इंसटाल करके आसानी से सेटअप की प्रक्रिया शुरू कर सकते है।
क्या में iPhone में गूगल प्ले स्टोर चला सकते हूँ ?
जी नहीं आप अपने iPhone में गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल नहीं कर सकते है क्योकि यह केवल Android Phone के लिए उपलब्ध है, iPhone में आप केवल Apple Store का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन अगर आप अपने एंड्राइड फ़ोन में iPhone Launcher इंसटाल करते है तो आप अवश्य उसमे गूगल प्ले स्टोर चला सकते है।
दोस्तों मेरा नाम गोविन्द महावर है में जयपुर राजस्थान से बिलोंग करता हूँ और मैंने अपनी पढाई राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से की है। मैं एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ मुझे मोबाइल, टेक्नोलॉजी से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करना पसंद है, इसीलिए मैं अपनी नॉलेज की मदद से आपके लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स हमेशा लाता रहता हूँ जिससे की आप हर दिन कुछ नया सीख सकें और इसी तरह में आपकी हेल्प करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ। धन्यवाद 🙏