दोस्तों स्वागत है आप सभी का आपके अपने इस ब्लॉग में दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे के की Amazon Se Paise Kaise Kamaye जाते है ? दोस्तों आज के टाइम में Amazon Shopping करने के लिए सबसे Best ऑप्शन है, यहाँ से हर दिन ऑनलाइन शॉपिंग करने वालो की संख्या लाखों करोड़ों में आती है। दोस्तों आप भी ऑनलाइन कुछ न कुछ तो जरूर खरीदते होंगे और आपने Amazon का इस्तेमाल तो जरूर किया होगा।
लेकिन क्या आपको पता है की लोग Amazon से अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे है।
आप भी Amazon से पैसे कमा सकते है, लेकिन अमेज़न से पैसे कैसे कमाए यह सब आपको इस लेख में जानने को मिलेगा। क्योंकि आज के इस लेख में हम इसी Topic के बारे में चर्चा करने वाले है, हम आपको कुछ ऐसे Best और आसान तरीके बताने वाले है। जिनका इस्तेमाल करके आप Amazon से अनगिनत पैसे कमा सकते है।
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से Amazon से पैसे कमा सकते है, यहाँ पर हमने दोनों ही तरीको का उल्लेख किया है। जो की ज्यादा कठिन नहीं है आप इनका इस्तेमाल करके घर बैठे आसानी से Amazon से पैसे कमा सकते है। तो दोस्तों चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए शुरू करते है इस लेख को और जानते है Amazon से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में।
Amazon से पैसे कमाने के तरीके
हमने कुछ बिंदु तैयार किये है जो की आपकी हेल्प करेंगे Amazon से पैसे कमाने के लिए तरीके कुछ इस प्रकार है –
- Amazon Seller – Amazon पर अपने प्रोडक्ट को बेचना
- Amazon Affiliate Marketing – Amazon के प्रोडक्ट को प्रमोट करना
- Amazon Merch – खुद की डिजाइन की गयी वस्तुए बेचे
- Amazon Kindle – Amazon पर किताबे बेचना
- Amazon Influencer – Amazon के Product को अपने Followers के साथ शेयर करना
- Sell a Service – अपनी सर्विस बेचे
- Amazon Mechanical Turk – Amazon पर Freelancing सर्विस देना
- Amazon Handicraft – Amazon पर हस्तनिर्मित वस्तु बेचना
- Make a Brand – खुद का ब्रांड बनाये
- Amazon Delivery – Amazon Product की डिलीवरी करना
घर बैठे अमेज़न से पैसे कैसे कमाए (Amazon Se Paise Kaise Kamaye in Hindi)
दोस्तों अब विस्तार जानते है अमेज़न से पैसे कमाने के बारे में –
#1. Amazon Seller बनकर पैसे कमाए
दोस्तों अगर आपका कोई बिजनेस है जिसमे आपके पास कोई प्रोडक्ट है और आप उस प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेचना चाहते है तो Amazon आपके लिए सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है। क्योंकि अमेज़न पर हर दिन लाखो करोड़ों की संख्या में लोग Online सामान खरीदते है।
Amazon पर आप किसी भी प्रकार के Product को बेच सकते है। उदाहरण के लिए आप अगरबत्ती से लेकर ब्रांडेड केंडल Amazon पर बेच सकते है। अमेज़न पर प्रोडक्ट बेचने के लिए सबसे पहले आपको Amazon Seller Account बनाना पड़ेगा जो कि आप सिर्फ 5 मिनट में बना सकते है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ Documents की आवश्यकता होगी जो की है –
- GST Number
- PAN CARD
- Aadhar Card
- Bank Account
दोस्तों जब आपका Amazon Seller Account बनकर तैयार हो जाता है तो आप इसमें अपने Products पर Margin Add करके Listing कर सकते है। इसके बाद Amazon पर आपका प्रोडक्ट Show होने लग जायेगा, जिससे की कोई यूजर आपके प्रोडक्ट को खरीद सकता है। बाद में Amazon कुछ प्रतिशत पैसे कमीशन के रूप में अपने पास रखता है और बाकि Product के पैसे आपके बैंक अकाउंट में भेज देता है ।
आप अगर पैसे कमाने के लिए अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन Sell करना चाहते है तो Amazon Seller Program आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन सकता है।
#2. Amazon Affiliate Program से पैसे कमाए
दोस्तों यह तरीका सबसे लोकप्रिय है Amazon से पैसे कमाने के लिए जो की है Amazon Affiliate Program. इस तरीके से आप घर बैठे लाखों करोडो रूपये भी कमा सकते है। अगर आप भी Amazon Affiliate से लाखो कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले Amazon Affiliate Program को ज्वाइन कर लेना है, और ज्वाइन करने के बाद Amazon के Product की लिंक को अपने सोशल मीडिया, वेबसाइट या YouTube चैनल के द्वारा Promot करना होता है।
Link प्रमोट करने के बाद जब भी कोई यूजर आपके लिंक पर क्लिक करके Amazon से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट की खरीद पर कुछ प्रतिशत कमीशन प्राप्त होता है।
आपको विस्तार से बताते है की Amazon द्वारा Affiliate Marketing करने के लिए निचे दी हुई स्टेप को फॉलो करना है –
- आपको सबसे पहले अपनी Niche Select करनी है जिससे रिलेटेड आप Amazon प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे।
- प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए आपके पास एक सोशल मीडिया अकाउंट, वेबसाइट या YouTube चैनल होना चाहिए।
- इसके बाद Amazon Affiliate Program को ज्वाइन कर लेना है।
- इसके बाद आपको यहाँ से प्रोडक्ट को Select करना है और प्रोडक्ट की लिंक को Copy कर लेनी है।
- अब प्रोडक्ट की Link को अपने Social Media Account, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर शेयर कर देना है।
आगे अगर कोई यूजर आपकी लिंक से वह प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट की खरीद पर Commission मिलता है।
Amazon Affiliate Marketing की एक खास बात यह और है कि अगर कोई यूजर आपके लिंक से Amazon पर जाकर किसी अन्य प्रोडक्ट को भी खरीदता है तब भी आपको कमीशन प्राप्त होता है। जैसे अगर आप Amazon पर Laptop की लिंक को प्रमोट कर रहे है, यदि कोई यूजर आपके लिंक पर क्लिक करके Amazon से वह लैपटॉप की जगह पर कोई Cell Phone खरीद लेता है तब भी आपको कमीशन प्राप्त होता है।
#3. Amazon Merch
Amazon के अमेज़न मर्च वाले प्लेटफ़ॉर्म पर आप खुद के द्वारा डिजाइन की हुई T-Shirt, Hoodies, Mugs और कई सारी अन्य चीजें बेच सकते है। अमेज़न पर अपना माल बेचने के लिए आपको कुछ भी Charges नहीं देने पड़ते है। सारा खर्चा अमेज़न खुद उठाता है जैसे की – Shipping Charge, Packaging और Product Charge व कस्टमर तक प्रोडक्ट पहुंचाने तक की जिम्मेदारी होती है।
इसके लिए आपको Amazon Merch में अपना अकाउंट बनाना है, और अपनी डिजाइन तैयार करनी है, अपना कस्टमर की पसंद देखते हुए उसमे कलर भरने है। और उस प्रोडक्ट की कीमत निर्धारित करनी है, अपना प्रॉफिट ऐड करके। आपकी प्रोडक्ट की हर खरीद पर आपको तय किया गया प्रॉफिट मिलता है। जितनी ज्यादा डिज़ाइन आप बेचेंगे उतना आपका प्रॉफिट बढ़ता जायेगा।
#4. Amazon Kindle पर पुस्तके बेचके पैसे कमाए
दोस्तों यदि आपके अंदर कोई लेखक या कवि छुपा है तो आप अपने लेखन कार्य को प्रकाशित करने के लिए Amazon Kindle आपके लिए सबसे Fantastic प्लेटफॉर्म है। Amazon Kindle के द्वारा आप अपनी पुस्तक को कुछ ही मिनटों में पब्लिश कर सकते है। जिसके बाद 1 या 2 दिन में आपकी किताब दुनियाभर में बिक्री के लिए Ready हो जाएगी।
आप चाहे तो किसी भी तरह की किताबे Amazon Kindle पर पब्लिश कर सकते है, और अपने हिसाब से किताब के मूल्य को लगा सकते है। अमेज़न किंडल पर आप E-Book के साथ फिजिकल Book भी पब्लिश कर सकते है।
अपनी किताबे अमेज़न किंडल पर बेचने के लिए आपको सबसे पहले Amazon Kindle Direct Publishing प्रोग्राम को Join करना है। उसके बाद आप अपनी किताबे इस Platform पर पब्लिश कर सकते है। जिसके बाद Amazon आपकी किताब को Promote करेगा और जब कोई Customer आपकी पुस्तक को खरीदेगा तो Amazon आपके पैसे आपके PayPal Account या बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है।
#5. Amazon Influencer बनकर पैसे कमाए
अमेज़न इन्फ्लुएंसर अब भारत में भी लांच हो गया है, इस प्रोग्राम के द्वारा आप अपनी Amazon Affiliate कमाई को अधिक कर सकते है। जिस तरीके से आपको अमेज़न एफिलिएट में एक लिंक के द्वारा Product को प्रमोट करना होता है और इसके बाद कोई यूजर आपकी लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत Commission मिलता है, बिल्कुल इसी तरीके से आप Amazon Influencer Program से पैसे कमा सकते है।
लेकिन आपको बता दे की आप Amazon Affiliate की तुलना में Amazon Influencer से अच्छी कमाई कर सकते है, और अमेज़न इन्फ्लुएंसर प्रोग्राम को Join करने के लिए आपके पास पहले से ही एक Social Media Account, YouTube Channel या Website का होना आवश्यक है और इनमे फॉलोवर्स की संख्या भी अधिक होनी चाहिए। वो इसलिए क्योंकि आपको अपने फॉलोवर्स को प्रोडक्ट प्रमोट करने होते है।
अगर आपके पास कोई सोशल मीडिया अकाउंट, यूट्यूब चैनल या वेबसाइट नहीं है तो आप Amazon Influencer प्रोग्राम को Join नहीं कर सकते है।
#6. अमेज़न मैकेनिकल टर्क पर फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाए
Amazon Mechanical Turk को Short में M-Turk भी कहते है। यह Amazon का ही एक Freelancing प्लेटफॉर्म है। यहाँ पर आपको छोटे-बड़े बिजनेस के कुछ छोटे-मोटे काम मिल जाते है, जिन्हें पूरा करके आप अच्छी कमाई कर सकते है।
इसके लिए आपको Amazon Mechanical Turk पर As A Worker अकाउंट बनाना पड़ेगा जिससे आप यहाँ पर अपनी स्किल के अनुसार काम प्राप्त कर सकते है।
Amazon Mechanical Turk पर आपको अन्य फ्रीलांसिंग वेबसाइटों की तरह High Skill काम नहीं प्राप्त होते है। M-Turk पर आपको छोटे-बड़े बिजनेस के छोटे – छोटे टास्क ही करने को मिलेंगे जैसे कि Online Survey, Bill Generate और Duplicate Product Find करना आदि। Amazon M-Turk के जरिये आप अच्छी-खासे पैसे कमा सकते है।
#7. Sell a Service
यदि आपके पास कोई अच्छी सर्विस (Skill) है तो आप अपनी Service को अमेज़न के माध्यम से लोगो तक पंहुचा सकते है और उसको बेचकर पैसे कमा सकते है। मानके चलिए आप एक शिक्षक है तो आप अमेज़न के जरिये लोगो से जुड़के उन्हें अपनी शिक्षा प्रदान कर सकते है, और उसके बदले अमेज़न से पैसे प्राप्त कर सकते है।
यह सब कुछ आप कर सकते है Amazon Services के जरिये। आप अपनी कई सेवाएं अमेज़न पर बेच सकते है। उदाहरण के लिए आप किसी कस्टमर के लिए विज्ञापन और वेबसाइट कर सकते है, अगर कोई कस्टमर आपसे यह सर्विस चाहता है तो। इस तरह से आप अमेज़न पर सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते है।
#8. Amazon Handicraft से पैसे कमाए
Amazon Handicraft पर आप हस्तनिर्मित गहने, कपडे या कोई अन्य हैंडमेड सामान बेच सकते है यहाँ से , और Amazon से कमाई कर सकते है। अगर आप Online Website बनाने में पैसे नहीं लगाना चाहते है तो Amazon Handicraft Program आपके लिए सबसे बेहतरीन है। इस प्रोग्राम के तहत आप Amazon पर अपने सभी Handmade Product को List कर सकते है, और उसके बाद Amazon आपको एक Custom URL देता है।
इस कस्टम URL की सहायता से आपके Customer आपकी Shop को ऑनलाइन आसानी से सर्च कर सकते है। यह प्रोग्राम Amazon की तरफ से खास तोर पर हस्तनिर्मित व्यवसाईयों के लिए बनाया गया है।
#9. Make a Brand
दोस्तों यदि आप खुद का ब्रांड बनाके अमेज़न से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इसके लिए आपको कोई यूनिक प्रोडक्ट चुनना होगा और उस प्रोडक्ट पर अपना Brand Name और Logo डाल कर उसे आपको Amazon पर सेल करना होगा। जानकरी के लिए आपको बता दे की आपके खुद के ब्रांड के प्रोडक्ट पर आपका पूरा Control होता है। कोई भी अन्य सेलर आपके प्रोडक्ट की Copy करके नहीं बेच सकता है। अपने प्रोडक्ट को नक़ल करने से बचाने के लिए आपको सबसे पहले अमेज़ॅन के साथ Brand Registration के लिए Apply करना है।
अपनी खुद की ब्रांड के अनेक फायदे है जैसे की अमेज़ॅन पर कॉम्पिटिशन काफी ज्यादा है, लेकिन अगर आपके पास कोई ऐसा प्रोडक्ट है जो आपके आलावा और किसी सेलर के पास नहीं है तो आप उसका मूल्य अधिक बढाकर आसानी से बेच सकते है। लेकिन ध्यान रहे है की आपको ऐसे प्रोडक्ट की ब्रांडिंग लेनी है जो की बिल्कुल Unique है। इस तरह से आप अपनी ब्रांडिंग बनके प्रोडक्ट को अधिक मूल्य में बेचकर पैसे कमा सकते है।
#10. Amazon Product Delivery करके पैसे कमाए
Amazon पर आप Courier Partner बनके भी पैसे कमा सकते है। वैसे अमेज़न के पास अपनी खुद की डिलीवरी ट्रांसपोर्ट कंपनी है। लेकिन अभी भी कई ऐसे क्षेत्र है जहाँ पर Amazon को आर्डर डिलीवरी करने में अन्य कुरियर पार्टनर की सहायता लेनी पड़ती है, क्योंकि अमेज़न कंपनी का लक्ष्य यही है की वह अपना सामान हर क्षेत्र में कम से कम समय में पंहुचा सके।
Amazon को हमेशा से ऐसे लोगों की तलाश रहती है जो अपने-अपने क्षेत्रों में प्रोडक्ट डिलीवर कर सके। अगर आप Amazon Courier Partner बनने में सक्षम है तो आप इससे पैसे कमा सकते है, लेकिन अगर आपको कंप्यूटर की अधिक जानकारी नहीं है या कुरियर पार्टनर बनने में सक्षम नहीं हैं तो आप Amazon Delivery Boy बनकर भी कमाई कर सकते है। डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास खुद की बाइक और उसका License होना आवश्यक है।
निष्कर्ष – अमेज़न से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
दोस्तों आज के इस लेख में आपने जाना की Amazon Se Paise Kaise Kamayen जाते है। हमने आपको जो तरीके से बताये है Amazon से पैसे कमाने के लिए उससे आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी बहुत मेहनत तो करनी होती है।
तो दोस्तों आशा करते है की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और आपके मन से अमेज़न से पैसे कैसे कमाए वाला डाउट दूर हो गया होगा। हमने आपको सरल भाषा में सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। अगर हमारा यह लेख आपको अच्छा लगा है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों, परिजनों और अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर जरूर शेयर कीजियेगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो इस लेख को पढ़के मदद मिल सके।
दोस्तों अगर आपके मन में इस लेख को लेकर कोई भी सवाल है तो आप हमे निचे Comment करके पूछ सकते है। यदि आप हमे इस लेख को लेकर कोई सुझाव देना चाहते है तो आप हमे जरूर बताइयेगा।
इन्हे पढ़ें और पैसे कमाए
- व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाए
- रिसेलमी ऐप से पैसे कैसे कमाए
- पेटीएम से कैशबैक कैसे मिलता है
- Etsy से पैसे कैसे कमाए
FAQ’s About – Amazon Se Paise Kaise Kamayen in 2023
Q. अमेज़न से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कोनसा है?
अमेज़न से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Amazon Affiliate Marketing है।
Q. अमेज़न से एक महीने में कितने पैसे कमा सकते है ?
एक महीने में अमेज़न से आप 20,000 से 60,000 तक या उससे अधिक कमा सकते है। यह सब आपके द्वारा चुने गए तरीके और मेहनत पर निर्भर करता है।
Q. क्या 2023 में घर बैठे अमेज़न से पैसे कमा सकते है ?
जी हां आप हमारे द्वारा बताये गए तरीको से अमेज़न से घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है।
इन्हे भी पढ़ें
- चैट जीपीटी काम कैसे करता है
- ऑनलाइन न्यूज़ पेपर कैसे पढ़े मोबाइल फ़ोन में
- अनार बिज़नेस ऐप क्या है
- आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले
दोस्तों मेरा नाम गोविन्द महावर है में जयपुर राजस्थान से बिलोंग करता हूँ और मैंने अपनी पढाई राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से की है। मैं एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ मुझे मोबाइल, टेक्नोलॉजी से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करना पसंद है, इसीलिए मैं अपनी नॉलेज की मदद से आपके लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स हमेशा लाता रहता हूँ जिससे की आप हर दिन कुछ नया सीख सकें और इसी तरह में आपकी हेल्प करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ। धन्यवाद 🙏