Site icon The GovindM

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले मोबाइल फ़ोन से | जाने सही तरीका 2024 का

दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में। आज इस लेख में हम जानेंगे की आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है मोबाइल फ़ोन से ? क्या आप जानते है की आप अपने बैंक के पैसे के आधार कार्ड के माध्यम से भी निकाल सकते है। इसके लिया आपको अपनी बैंक शाखा में जाने की भी आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे ही आसानी से Aadhaar Card से पैसे निकाल सकते है।

Table of Contents

Toggle

जी हाँ दोस्तों यह बिल्कुल मुमकिन है। आप सभी जानते ही है की आज के समय हम सब भारतीयों के लिए आधार कार्ड बहुत ही दस्तावेज बन गया है। भारत सरकार ने सरकारी से लेकर प्राइवेट तक Aadhaar Card को सभी कार्यो के लिए अनिवार्य कर दिया है। अगर आप घर बैठे आधार कार्ड से पैसे निकालना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को पूरा पढियेगा।

 

आसान तरीके से आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

यदि आप आधार कार्ड से पैसे निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको निचे दिए हुए दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी –

 

Note – माइक्रो एटीएम एक छोटे आकार की मशीन होती है जिससे आप कही भी कभी भी पैसे निकाल सकते है। अगर आपके पास माइक्रो एटीएम नहीं है तो आप आस-पास के किसी भी दुकानदार के पास जा सकते है जो की माइक्रो एटीएम अपने पास रखते है।

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है मोबाइल फ़ोन से (Money Withdraw from Aadhaar Card)

अगर आप आधार कार्ड से घर बैठे पैसे निकालना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दी गई जानकरी को बिल्कुल ध्यान से पढियेगा। जिससे आप आसानी से घर बठे Aadhaar Card से पैसे निकाल सकते है और साथ ही बैठे – बैठे किसी को भी पैसे भेज सकते है। हमारे बताये गए तरीके आपकी काफी सहायता कर सकते है इसलिए आप इन्हे फॉलो करियेगा –

आधार कार्ड से पैसे निकालते समय किन बातो का रखे ध्यान

Note – अगर आप इस बात से चिंतित है की आपके आधार कार्ड से कोई भी पैसे निकाल सकता है, तो आप निश्चिन्त रहिये क्योकि आपके आधार कार्ड से केवल आप ही पैसे निकाल सकते है कोई और नहीं। यह तरीका बिल्कुल सुरक्षित है इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा। आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए किस App का इस्तेमाल करे ( Aadhaar Card Money Withdraw App)

दोस्तों अगर आप Micro ATM के अलावा किसी मोबाइल ऐप के जरिये आधार कार्ड से पैसे निकालना चाहते है तो आप निचे दिए हुए Apps का इस्तेमाल कर सकते है –

 

PayNearby App के माध्यम से आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालें

इसके लिए आप निचे दी हुई स्टेप्स को फॉलो करें

#1. PayNearby App Download करे

आपको सबसे पहले आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए गूगल प्ले स्टोर से PayNearby App को Install करके ओपन करना है।


#2. अकाउंट बनाये और लॉगिन करें

इसके बाद आपको PayNearby App में अपना अकाउंट बना लेना है और उसके बाद अपना Username और Password डालके Login कर लेना है। लॉगिन करने के बाद आप ऐप की Home Screen पर आ जाएंगे।

#3. मोर्फो फिंगरप्रिंट स्कैनर कनेक्ट करे

यहाँ पर आपको अपने स्मार्टफोन से OTG Cable कनेक्ट करना है, और OTG के साथ आपको Morpho Fingerprint Scanner Device को भी जोड़ना है। इसके बाद आपको Aadhar Withdraw Option को चुनना है।

#4. सेलेक्ट करे फिंगरप्रिंट डिवाइस

आपके स्मार्टफोन स्क्रीन पर Morpho Device का Icon नजर आएगा, आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

#5. Withdrawal के ऑप्शन सेलेक्ट करे

इस स्क्रीन पर आपको अलग – अलग ऑप्शन दिखाई देंगे। अपने Aadhar Card से पैसे निकालने के लिए यहाँ Withdrawal के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

#6. डिटेल्स भरे

यहाँ पर आपको कुछ डिटेल्स को भरना होगा जो कि –

आधार कार्ड नंबर
सेलेक्ट करे बैंक खाते को
जो पैसे Withdraw कर रहे हैं वह डालने है
Mobile Number

#7. आधार कार्ड से पैसा निकाले

यहाँ आप ‘Next’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करे और ‘Scan Finger’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करे। इसके बाद आपको Morpho Device पर अपनी उंगली को दबाके रखना है, ऐसा करने से आपके पैसे Withdraw हो जायेंगे, आपको इससे सम्बंधित स्क्रीन पर मैसेज भी दिख जायेगा।

 

आधार कार्ड से पैसे निकालने के फायदे

यदि आप आधार कार्ड का इस्तेमाल करके अपने बैंक खाते से पैसे निकालते है तो इसके कई सारे फायदे है लेकिन अगर हम इसके कुछ मुख्य फायदों की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार से आते है –

 

आधार कार्ड से पैसे निकालने के नुकसान

आपको बता दे की आधार कार्ड से पैसे निकालने के फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी हैं, AEPS से पैसे निकालने के मुख्य नुकसान कुछ इस प्रकार से आते है –

 

 

निष्कर्ष – घर बैठे आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है मोबाइल फ़ोन से

दोस्तों आज आपने इस लेख में सीखा की घर बैठे आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है मोबाइल फ़ोन से और वो भी आसान तरीके से। हमने जो तरीके बताये है उससे आप बिना किसी परेशानी के Micro ATM का यूज़ करके आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है। जैसा की हमने आपको बताया की आपको माइक्रो एटीएम की आवश्यकता होती है जो की आप किसी भी दुकानदार की यूज़ कर सकते है।

आपको हमने जो तरीके बताये है की किस तरह से घर बैठे आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है के बारे में तो आप इन तरीको को अपनाकर आसानी से आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है। दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हमने आपको सरल शब्दों में सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है।

अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा है और आप हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहमत है तो इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर जरूर शेयर कीजियेगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस लेख से मदद पहुंच सके।

दोस्तों अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप हमे निचे Comment करके पूछ सकते है। अगर इस लेख में कोई सुधार की जरुरत है तो आप हमे अवश्य बताइयेगा।

 

इन्हे भी पढ़ें 

 

FAQ’s About – (Aadhaar Card Se Paise Kaise Nikale Jate Hai in Hindi)

Q: आधार कार्ड से पैसे किस मशीन से निकालते है ?

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आप Micro ATM मशीन का इस्तेमाल कर सकते है।

Q: आधार कार्ड से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते है ?

आप आधार कार्ड से एक दिन में ₹50,000 रुपए निकाल सकते है।

Q: क्या आधार कार्ड के पैसे निकालना सुरक्षित है ?

जी हाँ, आधार कार्ड से पैसे निकालना बिल्कुल सुरक्षित है, आधार कार्ड से पैसे निकालते समय आपको अपने बैंक अकाउंट की सारी डिटेल देने की कोई जरूरत नहीं होती है। इसमें बस आपका Fingerprint लगता है। आपको बता दे की NPCI ने Aadhar Card से पैसे निकालने की प्रक्रिया को ‘Safe’ बनाने के लिए काफी मजबूत कदम उठाएं है।

Q: क्या माइक्रो एटीएम से पैसे निकालना सेफ है ?

जी हाँ ! यह बिल्कुल सुरक्षित है। ज्यादातर लोग इस मशीन का इस्तेमाल करते है।

Q: क्या घर बैठे आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है ?

जी हाँ आप Micro ATM मशीन की सहायता से घर बैठे आधार कार्ड से पैसे निकल सकते है।

Q: क्या हमारे आधार कार्ड से कोई और पैसे निकाल सकता है ?

जी नहीं ! क्योकि पैसे निकालते समय आपकी आधार की पहचान (Verification) करने के लिए बायोमेट्रिक मशीन में आपके अंगूठा /उंगली के प्रिंट लेने पड़ते है जो की अनिवार्य होता है। इसलिए आपके अलावा आपके आधार से और कोई पैसा नहीं निकाल सकता है।

इन्हे पढ़ें और पैसे कमाए

Exit mobile version