दोस्तों अगर आप गेम खेलने में दिलचस्पी रखते है और खेलने के साथ अच्छी कमाई भी करना चाहते है तो WinZo App आपके लिए एक बेहद शानदार Option हो सकता है। WinZo एक ऐसा पैसे कमाने वाला ऐप (Gaming App) है जिसमे आपको 80 से भी अधिक गेम खेलने को मिलते है आप चाहे तो अपना मनपसंद गेम खेलकर उससे पैसे कमा सकते है। यदि आप नहीं जानते कि Winzo App Se Paise Kaise Kamaye जाते है तो इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है।
इस आर्टिकल के जरिये हम आपको Winzo App Kya Hai, Winzo App कैसे डाउनलोड करे, Winzo App में प्रोफाइल कैसे बनाये, Winzo App को कैसे यूज़ करे, Winzo App की पूरी जानकारी के साथ Winzo App से पैसे कैसे कमाए और Winzo App से पैसे कैसे Withdraw करे जैसे विषयो में पूरी जानकारी देने वाले है।
हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Winzo App के बारे में जानने के लिए किसी अन्य वेबसाइट में नहीं जाना पड़ेगा, इसलिए आपसे अनुरोध है की इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक और पूरा अवश्य पढ़े तभी आप Winzo App के बारे में अच्छे से जान सकेंगे। तो आइये शुरू करते है इस आर्टिकल को बिना किसी देरी के और जानते है की विंजो ऐप क्या है और Winzo App से पैसे कैसे कमाए जाये।
विंजो एप क्या है (Winzo Gold App)
आपको बता दे की विंजो गोल्ड ऐप एक तरह का पैसा कमाने वाला Best Gaming Application है जिसमें 80 से भी अधिक गेम उपलब्ध है आप इन गेम्स को खेलकर WinZo App से Paytm Real Cash और पैसे भी कमा सकते है।
WinZo App में कई प्रकार की प्रतियोगिताएं चलती रहती है जिनमें आप भाग ले सकते है और साथ ही इस ऐप में Fantasy Game भी खेल सकते है। जैसा कि Dream 11, My 11Circle इत्यादि में खेलते है अगर आपका लक अच्छा हुआ तो आप इस ऐप के साथ लाखों रूपये एक ही दिन के अंदर कमा सकते है।
और आप WinZo App से कमाये हुए पैसो को सीधे अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते है, आपको सुविधा अनुसार इसमें Paytm और UPI का Option भी मिलता है।
आवश्यक बिंदु | उल्लेख |
App Name | WINZO APP – Play More Win More |
Download Option | |
Winzo Refer Code | v21mjcz7 |
Website | www.winzogames.com |
Payment Withdraw Option | Paytm, UPI, Instant Bank Transfer |
WinZo App कैसे डाउनलोड करे
आपको जानकारी के लिए बता दे की WinZo Gold App आपको Google Play Store पर नहीं देखने को मिलेगा लेकिन आप इसे अपने मोबाइल Browser के माध्यम से Download व Install कर सकते है। निचे हमारे द्वारा कुछ Steps बताये गए है जिनको Follow करके आप WinZo App को Download और Install कर सकते है –
- सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में Winzogame लिखकर सर्च करे और WinZo App की Main वेबसाइट पर आ जाइये।
- इसके पश्चात् आपको “Download Now” वाले Green Button पर क्लिक करके Winzo App को डाउनलोड कर लेना है।
- WinZo App डाउनलोड हो जाने के बाद में इसे आपको मोबाइल में Install कर लेना है।
Winzo Game Kaise Khele (विंजो गेम कैसे खेलें)
अगर आप विंजो ऐप पर Winzo Game खेलना चाहते है तो यह बहुत ही आसान है इसके लिए बस आपको Winzo App को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है और इस ऐप में अपना अकाउंट बना लेना है। इसके बाद अपने Winzo Wallet में पैसे डालकर आप किसी भी गेम को बड़ी आसानी से खेल सकते है और उससे पैसे भी कमा सकते है।
WinZo App में अकाउंट कैसे बनाये
अगर आपने WinZo App को डाउनलोड कर लिया है तो इसके बाद आपको WinZo App में अकाउंट बना लेना है जिसकी Step निचे बताई गयी है आप इन स्टेप्स को Follow करें –
- सबसे पहले WinZo App की Download FIle को Open कर लेवें और अपनी भाषा चुनके Continue वाले Option पर क्लिक कर लेवें।
- इसके बाद आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर डालना है और Send A Code वाले Option पर क्लिक कर लेना है।
- आपके मेसेज बॉक्स पर एक OTP आएगा आप उसे Copy करके इसे Winzo App में Verification के लिए दाल देवें।
- इसके पश्चात् आप Apply Referral Code वाले Option पर क्लिक करे, और Referral Code डालके आगे बढे।
- अब आगे अपने नाम डाले और Avatar को Select करके Continue वाले Option पर क्लिक कर लेवें।
- आप का इस तरह से अपना WinZo App पर Account आसानी से बना सकते है।
WinZo App का इस्तेमाल कैसे करे
आपको बता दे की WinZo App का इस्तेमाल करना बेहद आसान है लेकिन हमने आपके लिए WinZo App को इस्तेमाल कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रखी है –
- Winzomania – इस Option में आपको बहुत सारे गेम दिखाई देंगे आपको अपना मनपसंद गेम खेलने के लिए उसमे क्लिक करना है जिससे वह गेम डाउनलोड हो जाएगा, इसके बाद आप उस गेम को खेल सकते है।
- Worldwar – इस सेक्शन में आपको WinZo App पर चल रहे सभी तरह के Contest दिखाई देंगे, अगर आप Contest में भाग लेना चाहते है तो इसके लिए आपको बेहद कम राशि जैसे 2, 5 या 10 रूपये अपने WinZo App के Wallet में Add करने होंगे, अगर आप Contest में जीतते है तो आपको कुछ राशि इनाम के रूप में मिलती है।
कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के बाद आपको इसमें टीम बनाकर खेलना रहता है, आप किस टीम के साथ खेलेंगे यह निर्णय करने के लिए Toss System रहता है जिसमें आपको दो कार्ड में से एक कार्ड का चुनाव करना होता है।
कॉन्टेस्ट पूरा हो जाने के बाद अगर आपकी टीम जीतती है तो इनाम के पैसे सारे खिलाडियों में बाँट दिए जाते है यदि आपकी टीम कॉन्टेस्ट में हार जाती है तो आपको कुछ नहीं दिया जायेगा। लेकिन इस कॉन्टेस्ट में एक Benefit यह भी होता है कि अगर आपका Performance ख़राब है लेकिन आपकी टीम जीत जाती है तो भी आपको पैसे दिए जाते है।
- Player Exchange – इस वाले विकल्प में आपको बहुत सारे Popular Cricket Player और Football Player दिखेंगे जिन्हे आप कॉन्टेस्ट के हिसाब से खरीद व एक्सचेंज कर सकते है इसके लिए आपको तय राशि देनी होती है।
- Fantasy League – इस Option में आपको 2 तरह के गेम मिलते है, जिसमे फुटबॉल और क्रिकेट शामिल है। इस कॉन्टेस्ट में आपको अपनी एक टीम बनानी होती है और अगर आपकी बनायीं हुई टीम के अंक अच्छे है और वो पहले नंबर पर आती है तो आप 5 लाख रूपये से भी ज्यादा की कमाई कर सकते है। जिस तरह से आप Cricket Fantasy App – Dream 11 या अन्य ऐप में अपनी टीम बनाते है उसी तरह से आपको यहाँ पर भी अपनी टीम बनानी रहती है।
- Winzo Store – Winzo के इस ऑप्शन में आप कई सारी कंपनियों की Service को Discount के साथ खरीद सकते है जैसे कि Myntra, Hotstar, Amazon Prime इत्यादि।
- Promotion – Winzo App के इस विकल्प में आपको कुछ Social Media Platforms व Offer दिखाई देते है जिन्हे आपको Winzo Promotion के हिसाब से इस्तेमाल करना होता है, यहाँ पर आप बड़ी राशि में इनाम जित सकते है।
Winzo App Se Paise Kaise Kamaye
हमारे बताये हुए तरीको से अगर आप Winzo App का इस्तेमाल करना सीख जाते है तो आप Winzo App से Online Game खेल कर अच्छे पैसे कमा सकते है। Winzo App से पैसे कमाने के चार सबसे बेस्ट तरीके है –
- Daily Spin करके Winzo Gold App से पैसे कमाए
- World War Game खेलकर विंजो गोल्ड ऐप से पैसे कमाए
- Fantasy Game खेलकर Winzo App से पैसे कमाए
- Refer करके पैसे कमाए Winzo एप्लीकेशन से.
#1. Daily Spin करके Winzo Gold App से पैसे कैसे कमाए
Winzo App में आपको डेली स्पिन मिलते है जिसे स्पिन करके आप अच्छा खासा बोनस जित सकते है, एक बार स्पिन करने के बाद आपको 4 घंटे का इंतज़ार करना होता है।
#2. World War Game खेलकर Winzo App से पैसे कैसे कमाए
Winzo App के World War कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको कम से कम 2 रूपये की आवश्यकता होती है तभी जाके आप Winzo World War Game में भाग ले सकते है।
हमने इसके बारे में ऊपर बताया है World War गेम को अपनी टीम बनाके खेलना होता है और टीम के जितने पर इनाम के पैसे पूरी टीम में बाँट दी जाती है।
#3. Fantasy Game खेलकर WinZo App से पैसे कैसे कमाए
इस कांटेस्ट में Winzo Game के कई Fantasy गेम चलते रहते है जिनमें हिस्सा लेकर आप खूब पैसे कमा सकते है और जीते हुए पैसो को सीधा अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते है।
आप जिस तरह से MPL, My 11Circle आदि Games में टीम बनाकर खेलते है उसी प्रकार से आपको Winzo Game में भी टीम बनानी होती है और यदि आपकी टीम अधिक अंको के साथ पहले पायदान पर रहती है तो आप 5 लाख रूपये से अधिक का इनाम जीत सकते है।
#4. Winzo App को Refer करके पैसे कैसे कमाए
इस ऐप से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका यही है आप Winzo App Refer करके आसानी से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको एक Refer के 100 रुपये मिलते है और आप Refer से कमाये हुए पैसो को सीधे अपने Bank Account में Transfer कर सकते है। यहाँ से आपको Real Paytm Cash भी मिल मिलता है।
Winzo App Earning Proof
हमने यहाँ पर Winzo Game App से कमाए हुए पैसो का प्रूफ दर्शाया है जिससे आपको पता चल जायेगा की यह बहुत ही बेस्ट और एक लोकप्रिय Winzo Refer And Earning App है।
Winzo App से पैसे कैसे निकले
दोस्तों आपको बता दे की Winzo App से पैसे निकालना बहुत ही आसान है, इस ऐप से आप कम से कम 3 रूपये निकाल सकते है। सुविधा के लिए Winzo App से पैसे निकालने के लिए आपको Paytm, UPI और Bank Transfer के विकल्प मिल जाते है।
यदि आप Winzo App से Refer करके पैसे कमाते है तो आपको प्रति रेफर 100 रुपए मिलते है और 5 रेफर पुरे करने पर आप इन पैसो को Withdraw कर सकते है और जबकि गेम खेलकर कमाए हुए पैसे आप न्यूनतम 3 रूपये भी Withdraw कर सकते है।
Winzo App से पैसे निकालने के लिए आप Wallet वाले Option पर क्लिक करे, यहाँ पर आप Withdraw वाले Option पर क्लिक करके कमाये हुए पैसो को तुरंत निकाल सकते है।
Winzo App Wallet में पैसे कैसे डाले
आपको Winzo App में पैसे डालने के लिए Wallet वाले Option पर क्लिक करना है और Add Money वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Paytm, UPI की मदद से Winzo App में पैसे डाल सकते है।
निष्कर्ष – Winzo App से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
दोस्तों आज आपने इस लेख में जाना की Winzo App Se Paise Kaise Kamaye जाते है और अगर आप गेम खेलने में दिलचस्पी रखते है तो आप WinZo App को डाउनलोड कर सकते है और गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। हमारे इस लेख Winzo App Kya Hai को पढने के बाद आपको Winzo App के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
आशा करते है की आपको हमारा यह लेख जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और Winzo App से पैसे कमाने में उनकी भी मदद करे। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है Winzo App से लेकर तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
Note – ध्यान दें अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप Winzo App में पैसे लगाकर गेम को ना खेले अगर आप खेलते है तो आप इसके जिम्मेदार खुद होंगे। अगर किसी को Winzo App में गेम खेलना नहीं आता है तो वह लोग गेम खेलने से पहल इस ऐप के बारे में पूरी जानकारी ले लेना है जो की हमने इस लेख में बताया है, अगर आप चाहे तो Winzo App में फ्री गेम खेल सकते है।
FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या Winzo App में गेम खेलने से पैसे मिलते है?
जी हाँ बिल्कुल क्योकि Winzo App एक Gaming App है जहाँ पर आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है।
Winzo App से कितने पैसे कमा सकते है?
यदि आप दिन में अधिक समय Winzo App में बिताते है तो आप 100 से 300 रूपये बड़ी आसानी से कमा सकते है और अगर आपका Luck बहुत अच्छा है तो आप Fantasy Games खेलकर लाखों रुपए घंटो में कमा सकते है।
Winzo App से पैसे कैसे निकाले?
इसके लिए आपको Winzo App में Wallet वाले Option में जाना होता है, जिसमे से आप अपने कमाये हुए पैसों को बड़ी आसानी से UPI, Paytm Transfer या Bank ट्रांसफर कर सकते है।
क्या Winzo App में बिना पैसे लगाए गेम खेल सकते है?
जी हाँ दोस्तों अगर आप इस ऐप में Game खेलने के लिए अपने पैसे इन्वेस्ट नहीं करना चाहते है तो आप बिना पैसा लगाए भी अपने मनोरंजन के लिए Game खेल सकते है। और चाहे तो बिना पैसे लगाकर भी गेम खेलकर पैसे कमा सकते है।
दोस्तों मेरा नाम गोविन्द महावर है में जयपुर राजस्थान से बिलोंग करता हूँ और मैंने अपनी पढाई राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से की है। मैं एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ मुझे मोबाइल, टेक्नोलॉजी से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करना पसंद है, इसीलिए मैं अपनी नॉलेज की मदद से आपके लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स हमेशा लाता रहता हूँ जिससे की आप हर दिन कुछ नया सीख सकें और इसी तरह में आपकी हेल्प करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ। धन्यवाद 🙏