दोस्तों स्वागत है आप सभी का आपके अपने इस हिंदी ब्लॉग में। आज हम बात करने वाले है Etsy Shopping वेबसाइट के बारे में और जानेंगे की Etsy Se Paise Kaise Kamaye जाते है और वो भी Dollars में। अगर आपने Etsy का नाम पहली बार सुना है तो हम आपको बता दे की Etsy एक Online E-Commerce Platform है।
Etsy प्लेटफार्म पर आप Unique और Handmade Product खरीद व बेच सकते है। कई सेलर है देश-विदेश में जो Etsy पर सेल करके महीने के लाखो करोडो रुपए कमा रहे है। Etsy वैसे तो Flipkart, Amazon जैसा ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है लेकिन Etsy में यूनिक और हाथ से बने (Handmade) प्रोडक्ट्स की ज्यादा डिमांड होती है।
अगर आप Etsy से लाखो कमाना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को ध्यान से पढियेगा क्योकि हमने इस लेख में आपको बहुमूल्य जानकारी प्रदान की है जिसे पढ़के आप Etsy से पैसे कमाना Start सकते है। इसलिए आप हमारे इस लेख को पूरा पढियेगा। तो चलिए दोस्तों Etsy के बारे चर्चा शुरू करते है।
Etsy क्या है ? (What is Etsy)
Etsy हैंडमेड प्रोडक्ट्स को Showcase करने वाली एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है। जिसमे आपको Vintage और Handicrafts Item देखने को मिल जायेंगे।साथ ही इसमें आपको हाथ से बनी Jewellery, Bag, Cloths, Home Decor, Furniture इत्यादि यूनिक प्रोडक्ट मिल जायेंगे।
Etsy एक American E-Commerce Website है जिसको साल 2005 में Rob Kalin व उनके पार्टनर Chris Maguire द्वारा स्थापित किया गया था। Etsy को बनाने का उद्देश्य यही था की इसमें हाथ से बने घरेलु व पुराने समय के (विंटेज) सामान को लोग बेच व खरीद सके। और दुनिया में बाकी सारी ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट से हटके Etsy की सबसे अलग पहचान बने।
आर आपके पास कोई कला है जैसे – पेंटिंग करना, हाथो से बनी कलाकृतिया, घर में सजावट के सामान, इत्यादि अगर आप ऐसी कोई भी चीज़ बनाने में माहिर है जो की सबसे अलग दिखती है तो फिर चाहे आप पुरुष हो या महिला आप Etsy पर अपने बनाये हुए प्रोडक्ट बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
देखा जाये तो आप Etsy पर अपनी कला की प्रतिभा को भी दिखा सकते है। क्योकि ये प्लेटफार्म ही यूनिक और हस्तनिर्मित चीज़ो को शोकेस करने का है।
Etsy पर साल 2023 जनवरी तक के आकड़े ये बताते है की Etsy पर यूजर की संख्या 94 मिलियन से अधिक है जो की साल के अंत में और बढ़ेगी। और यही सेलर की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिली जो की अब 7.5 मिलियन तक पहुंच गयी है।
ईटसी पर आपको छोटे व्यवसाइयों और दुकानदारों का एक ग्रुप मिल जायेगा है। जो की Etsy पर अपना Store बनाके अपने प्रोडक्ट्स सेल करते है। Etsy पर Store की संख्या 7 मिलियन से अधिक है।
Etsy पर क्या बिकता है ?
आप Etsy से कई ऐसे प्रोडक्ट खरीद सकते है जो की आपके डेली रूटीन में काम आते है। बाकी ई-कॉमर्स साइट्स की तरह ही Etsy पर आपको अपनी पसंद के प्रोडक्ट्स की केटेगिरी का चुनाव कर सकते है। और उन्हें खरीद सकते है। लेकिन आपको बता दे की Etsy पर ज्यादातर आपको यूनिक प्रोडक्ट्स ही शो होंगे जो की कस्टमर को ज्यादा आकर्षित करते है। ये प्रोडक्ट्स निम्न है –
ईटसी पर ज्यादातर हस्तनिर्मित आभूषण, मोतियो और उनसे बनी ज्वेलरी, होम/पार्टी डेकॉर, बच्चो, बड़ो के कपडे, खिलोने, विंटेज आईटम, हाथ से बुने हुए पैटर्न, शिल्प कला, नोटबुक्स, ग्रीटिंग कार्ड, डिजिटल फोटोज, पेंटिंग्स इत्यादि।
Etsy से पैसे कमाने के तरीके (Etsy Se Paise Kaise Kamaye in Hindi)
दोस्तों अगर आप Etsy से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको प्रोडक्ट बेचने पड़ेंगे और ऐसे प्रोडक्ट का आपको चुनाव करना पड़ेगा जो की आपके खुद के द्वारा बनाये हुए है। मतलब की अगर आपका कोई बिजनेस है जिसमे आपकी खुद की कोई मैनुफेक्चर यूनिट है और उसके अंतर्गत कोई प्रोडक्ट निर्माण होता है तो आप उसे Etsy पर बेच सकते है।
लेकिन इसके लिए आपको Etsy में अकाउंट बनाना पड़ेगा और अपना Store तैयार करना पड़ेगा। इन सब के लिए आपको कुछ जरुरी Documents की आवश्यकता होगी जो की निम्न है –
- Paypal Account
- Bank Account
- UPI ID
- GST Number(अगर है तो)
- Pan Card
- Email Address
- Mobile Number
- Debit / Credit Card
अगर आपके पास यह सारे डाक्यूमेंट्स मौजूद है तो आप Etsy पर आसानी से अकाउंट बना सकते है और उसमे Store Create कर सकते है। Store Create करके आप अपने प्रोडक्ट्स की Listing करके और उन्हें बेचकर अच्छे-खासे पैसे कमा सकते है। दोस्तों यहाँ पर हमने कुछ जरुरी बिन्दुओ पर प्रकाश डाला है जो की Etsy से पैसे कमाने में आपकी बहुत मददगार साबित होंगे। यह बिंदु निम्नलिखित है –
#1. Marketing नॉलेज रखे
अगर आप Etsy पर अपना कोई सामान बेचकर पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको पहले बेचना आना चाहिए। क्योकि जब आपका सामान बिकेगा तभी आपका Profit होगा अन्यथा नहीं। और इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, अपने प्रोडक्ट्स पर रिसर्च करनी होगी, कॉम्पिटिटर को हराना पड़ेगा। आप यह अच्छे से कर सकते है अगर आप बेचना जानते है तो।
लेकिन आज के समय में Etsy पर सामान बेचना थोड़ा आसान हो गया है। क्योकि ऐसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स है जहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार कर सकते है। और कस्टमर को अपने Store तक ला सकते है।
#2. सही प्रोडक्ट का चयन करे
अगर आप Etsy पर अपना स्टोर चालू कर रहे है तो पहले यह चेक कर लेवे की आपका जो प्रोडक्ट है वो निचे दी हुई 3 बिन्दुओ में से एक है या नहीं।
- हस्तनिर्मित प्रोडक्ट।
- Crafting मेटेरियल
- लगभग 15 से 20 साल पुरानी वस्तुए।
प्रोडक्ट चुनने के बाद आपको इनकी प्राइस Compare करनी है Etsy पर और देखना है की इन श्रेणियों के प्रोडक्ट Etsy पर किस मूल्य में बिक रहे है, तो आपको भी लगभग उन्ही मूल्यों पर अपना प्रोडक्ट बेचना है। लेकिन पहले अपना प्रॉफिट Margin जरूर निकाल ले, की आपको उन मूल्यों पर फायदा है या नहीं। अगर नहीं तो आप मूल्यों को Change कर सकते है।
#3. Etsy पर Product बेचने पर लगने वाले Charges पर ध्यान देवें
यदि आप Etsy पर कोई प्रोडक्ट List करने व बेचने जा रहे है तो एक बार Etsy की तरफ से लगने वाले चार्जेज पर जरूर ध्यान दे लेवे।
Etsy पर प्रोडक्ट List करने के आपको 0.20 डॉलर Etsy को देने पड़ते है जो की इसके चार्ज है। कुछ समय पहले Etsy पर 3 महीनो के लिए 40 प्रोडक्ट की Listing फ्री में करने की अनुमति थी। लेकिन अगर आपके पास कोई रेफर कोड या कूपन कोड है तो आप 40 प्रोडक्ट की लिस्टिंग फ्री में कर सकते है।
और जब आपका कोई प्रोडक्ट बिकता है तो Etsy उस प्रोडक्ट का आपसे 6.5 प्रतिशत Transaction Fees ले लेता है। और प्रोडक्ट शिपिंग के लिए भी Courier Charge आपको ही देना पड़ता है।
इसलिए जब आप Etsy पर कोई प्रोडक्ट सेल कर रहे है तो इन सब चार्ज को ध्यान में रखकर ही अपने प्रोडक्ट का मूल्य तय करे।
#4. प्रोडक्ट की High Resolution Image यूज़ करे
अच्छी सेल लाने के लिए आपकी प्रोडक्ट इमेज बहुत मायने रखती है। क्योकि कई ऐसे विक्रेता है जो की उच्च क्वालिटी की HD फोटो यूज़ करते है अपने प्रोडक्ट की, और ऐसा करने पर उनके प्रोडक्ट की तरफ कई कस्टमर भी आकर्षित होते है। जिससे की उनकी सेल बढ़ती रहते है।
अगर आपके पास कोई अच्छा कैमेरा है तो आप अपने प्रोडक्ट की बढ़िया फोटो खींचकर Etsy पर अपलोड कर सकते है। यदि आपके पास कोई कैमरा नहीं है तो आप मोबाइल से ही फोटो खींचकर उसे एडिट करके अपलोड कर सकते है।
जितनी ज्यादा सूंदर आपकी प्रोडक्ट की इमेज रहेगी उतना ही आपके प्रोडक्ट को कस्टमर खरीदने में दिलचस्पी दिखाएंगे।
#5. Etsy पर अपने प्रोडक्ट की स्टोरी बताये
अगर आप Etsy पर ज्यादा लोगो को जोड़ना चाहते है तो आप उन्हें अपने प्रोडक्ट की Story बताने का काम करिये। कहने का तात्पर्य यह है की आप जिस किस्म का प्रोडक्ट सेल करते है उससे जुडी बाटे साझा करिये। जैसे की आपका जो Product है वो कौन बनाता है आप या आपका सहकर्मी, प्रोडक्ट को बनाने में क्या-क्या सामग्री लगती है, कितने समय में आपका प्रोडक्ट तैयार हो जाता है।
आप अपने प्रोडक्ट के बनने तक की प्रोसेस वीडियो अपने Etsy Store में अपने कस्टमर के साथ शेयर कर सकते है। इसके करने से आपके कस्टमर का आप पर विश्वास बढ़ेगा और ऐसे वीडियो देखने में आकर्षित लगेंगे जिससे आपकी सेल बढ़ेगी।
#6. Etsy पर Keywords का इस्तेमाल करे
अपनी सेल को बढ़ाने और अपने किसी प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाने में Keyword की बहुत बड़ी भूमिका होती है। Etsy पर प्रोडक्ट की लिस्टिंग करते समय अपने प्रोडक्ट से जुड़े Keywords अपने Title और Description डाले। कीवर्ड डालने पर आपके प्रोडक्ट की विजिबिलिटी बढ़ेगी और साथ ही आपके Etsy Store की Growth होगी।
Etsy पर कई कस्टमर होते है जो प्रतिदिन कई कीवर्ड डालके प्रोडक्ट को सर्च करते है। अगर आप Etsy पर अपने प्रोडक्ट से जुड़े Keywords डालते है तो कस्टमर द्वारा उन कीवर्ड को सर्च किये जाने पर आपका प्रोडक्ट सबसे ऊपर शो होगा, और कस्टमर सीधा आपके प्रोडक्ट पर पहुंच जायेगा उसे खरीदने के लिए जिससे आपकी सेल में वृद्धि होगी।
#7. Etsy पर Ads और Free Shipping के मायने
दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आपको पता ही होगा की फ्री शिपिंग हमारे लिए कितने बचत का सौदा होता है। अगर किसी प्रोडक्ट पर डिलीवरी चार्ज लगता है तो हम उसे खरीदने में कतराते है। लेकिन फ्री शिपिंग में तो हम देखते ही प्रोडक्ट खरीद लेते है कभी-कबार।
Etsy पर भी Ads और Free Shipping के अपने ही अलग मायने है। अगर आप अपने प्रोडक्ट की सेल को जल्दी बढ़ाना चाहते है तो आप एड्स की मदद ले सकते है। इसके लिए आप कुछ पैसे खर्च करके अपना Ad Budget सेट कर सकते है जिसमे आप $1 से लेकर अपने हिसाब से इस बजट को बढ़ा सकते है।
आप अपने प्रोडक्ट की Cost में शिपिंग चार्ज पहले से Include करके कस्टमर को फ्री शिपिंग के लिए निमंत्रण दे सकते है।
Etsy में प्रोडक्ट्स पर Ads चलाने और Free Shipping रखने से आपके Etsy की सेल Grow होने के चान्सेस दुगने हो जाते है।
#8. Etsy सेलिंग Tools का इस्तेमाल करे
Etsy पर Growth करने के लिए Etsy अपने Sellers के लिए कई प्रकार के Tools उपलब्ध करता है। जो की उनकी सेल बढ़ाने के लिए मददगार साबित होती है।
लेकिन Etsy पर ज्यादातर Tools Paid होती है जिनको आप उनकी कीमत देकर खरीद सकते है। इन टूल्स की मदद से आप अपने Etsy Store को एक Professional लुक दे सकते है। और आपके आधे काम इन टूल्स की मदद से पुरे हो जाते है। अगर आपके Etsy अकाउंट में कोई कारणवश कुछ दिक्कत आ जाती है तो आप इन टूल्स की सहायता से उस दिक्कत को दूर कर सकते है।
निष्कर्ष – Etsy से पैसे कैसे कमाए जाते है ?
दोस्तों आज आपने इस लेख में सीखा की निम्न तरीको से Etsy Se Paise Kaise Kamaye जाते है। हमने आपको जो भी तरीके बताये है Etsy से पैसे कमाने के लिए उन पर काम करके आप Etsy से आसानी से अधिक पैसे कमा सकते है। लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना होगा की आप एक ही दिन से पैसे नहीं कमा सकते है। इसके लिए आपको Etsy पर थोड़ा समय देने की जरुरत होती है मेहनत के साथ।
तो दोस्तों आशा करते है की आपको हमारा Etsy Se Paise Kaise Kamaye के सन्दर्भ से जुड़ा लेख पसंद आया होगा, जिसकी जानकारी हमने आपको आसान भाषा में दी है। अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर जरूर शेयर कीजियेगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को यह लेख पढ़के मदद मिल सके।
अगर इस लेख से जुड़ा आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें निचे Comment सेक्शन में पूछ सकते है। यदि इस लेख में कोई सुधार की आवश्यकता है तो आप हमे जरूर बताइयेगा।
इन्हे पढ़ें और पैसे कमाए
- मीशो ऐप से पैसे कमाए
- ग्लोवरोड़ ऐप से पैसे कैसे कमाए
- शोप्सी ऐप से पैसे कैसे कमाए
- अनार बिजनेस ऐप से पैसे कैसे कमाए
FAQ’s About – (Etsy Se Paise Kaise Kamaye in Hindi)
Q: क्या Etsy से इंडिया में सेल कर सकते है ?
जी हाँ ! Etsy से आप भारत में भी सेल कर सकते है और बिजनेस करके पैसे कमा सकते है।
Q: Etsy पर कोनसे प्रोडक्ट सेल कर सकते है ?
आप अपने Handmade और Vintage प्रोडक्ट Etsy पर सेल कर सकते है।
Q: क्या हम Etsy से पैसे कमा सकते है ?
जी हाँ आप Etsy पर हैंडमेड प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते है।
Q: Etsy से एक महीने में कितना कमा सकते है ?
यह सब आपकी सेल पर डिपेंड करता है, अगर आपकी सेल अच्छी है तो आप Etsy से एक महीने लाखो रुपए कमा सकते है।
Q Etsy पर हम क्या नहीं बेच सकते है ?
आप Etsy पर गैर क़ानूनी चीज़े और किसी दूसरे सेलेर व रेसलिंग प्रोडक्ट नहीं बेच सकते है।
इन्हे भी पढ़ें
दोस्तों मेरा नाम गोविन्द महावर है में जयपुर राजस्थान से बिलोंग करता हूँ और मैंने अपनी पढाई राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से की है। मैं एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ मुझे मोबाइल, टेक्नोलॉजी से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करना पसंद है, इसीलिए मैं अपनी नॉलेज की मदद से आपके लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स हमेशा लाता रहता हूँ जिससे की आप हर दिन कुछ नया सीख सकें और इसी तरह में आपकी हेल्प करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ। धन्यवाद 🙏
Bhaut accha content hai thanks for sharing this content