Anar Business App क्या है | Anar App Se Paise Kaise Kamaye 2024 में

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आपके अपने इस हिंदी ब्लॉग में। आज हम इस लेख में जानेंगे की Anar Business App क्या है ? और Anar App Se Paise Kaise Kamayen जाते है ? साथ ही Anar Business App से जुड़े सारे सवालो को आज हम इस लेख में कवर करेंगे।

इस लेख में हम आपको बताने वाले है – Anar Business App Download कैसे करे, Anar Business Account कैसे बनाये, Anar Business App का इस्तेमाल कैसे करे, Anar Business App के फायदे (What is Anar Business App, How to Download Anar Business App, How to Create Account, How to Use Anar Business App, How to Earn Money from Anar Business App)

Anar App Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों अगर आप Anar App से जुड़के पैसे कमाना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को बिल्कुल ध्यान से पढियेगा क्योकि हमने आपके लिए इस विषय पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित की है। जिसे पढ़के आपके मन में कोई संदेह नहीं रहेगा की Anar App Se Paise Kaise Kamayen जाते है। इसलिए आप हमारे इस लेख को पूरा पढियेगा।

तो दोस्तों आपका ज्यादा समय ना लेते हुए आज के अनार बिजनेस ऐप से जुड़े विषयो पर प्रकाश डालते है –

Anar Business App क्या है ?

Anar App Se Paise Kaise Kamaye

Anar App एक B2B Business सोशल नेटवर्किंग ऐप है। इस ऐप में आप अपने Business को बढ़ाने के लिए किसी भी व्होलसेलर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, मैनुफैक्चर्स, रिटेलर्स, रिसेलर्स, फैक्ट्री मालिक के साथ जुड़ सकते है। और इनके Products को Bulk में ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से बेच व खरीद सकते है।

आप चाहे तो Anar App पर आपके बिजनेस के लिए वेबसाइट, प्रोफाइल, शो केस ,विजटिंग कार्ड आदि बनाकर ढेरों Social Media Platform जैसे –Facebook Marketplace, Whatsapp Business, Instagram, Trade-India, JustDial, IndiaMart, JD Mart, Udaan, Bikayi आदि पर शेयर कर सकते है।

Anar App Download कैसे करे ?

  1. अनार ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप निचे दी गयी Steps को फॉलो कर सकते है –
  2. सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में Google Play Store को ओपन करे।
  3. इसके बाद सर्च बार में ”Anar Business App” नाम डालकर सर्च करे।
  4. अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर एक Blue कलर का ऐप Show होगा जिसपे Anar Business App लिखा होगा।
  5. आपको इसी ऐप पर क्लिक करके इसे इंस्टॉल कर लेना है।

इस प्रकार आपका अनार ऐप सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जायेगा।

Anar Business App में अकाउंट कैसे बनाये ? (Create Anar App Account)

अनार ऐप में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, हमारे द्वारा बताये गए तरीको को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से Anar App अकाउंट बना सकते है। जो की निम्न है –

अगर आपने Anar App इंस्टाल कर लिया है तो इस ऐप को ओपन करे।

ऐप ओपन करते ही आपके मोबाइल पर एक स्क्रीन खुलेगी जिसमे आपको ”Create My Profile” पर क्लिक करना है।

Anar App Se Paise Kaise Kamaye

इसके बाद आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर डालना है और Continue पर क्लिक करना है।

Anar App Se Paise Kaise Kamaye

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको यहाँ डाले और Continue पर क्लिक करे।
(भाषा वाले ऑप्शन में अपनी भाषा भी चुन सकते है)

Anar App Se Paise Kaise Kamaye

अब आपके सामने अपनी Business Profile Setup के लिए कहा जायेगा इसे आप Next करके आगे बढे।

Anar App Se Paise Kaise Kamaye

अपना Business Type Select करे और Next पर क्लिक करे। (हमने यहाँ Reseller चुना है )

Anar App Se Paise Kaise Kamaye

इसके बाद आप अपनी Category चुने जो की आप खरीदना व बेचना चाहते है।

Anar App Se Paise Kaise Kamaye

अब आपके सामने परमिशन पूछी जाएगी आप उन्हें Allow कर दे।

Anar App Se Paise Kaise Kamaye

यहाँ पर आपको आपकी बिज़नेस प्रोफाइल की डिटेल डालनी है।

Anar App Se Paise Kaise Kamaye

  • Your Name / Owner Name (आपका नाम)
  • Business Name (आपके बिजनेस का नाम)
  • Pincode (एरिया पिनकोड)
  • Year Established In (बिजनेस स्थापित साल)
  • आप यहाँ पर अपना कोई Logo भी लगा सकते है। इसके बाद Next करे।

अब आपके सामने कई सारे Products Show होंगे जिसमे से आप कोई भी सेलेक्ट कर सकते है अपने बिजनेस के लिए।

Anar App Se Paise Kaise Kamaye

इसके बाद आपके सामने कई Business Profiles आ जाएगी अगर आप चाहे तो इन्हे Connect करके इनसे जुड़ सकते है, अन्यथा Next करके Skip कर सकते है।

Anar App Se Paise Kaise Kamaye

Congratulations आप का Anar App अकाउंट सफलतापूर्वक बन गया है। अब आप Anar App का इस्तेमाल कर सकते है।

Anar App Se Paise Kaise Kamaye

Anar App को इस्तेमाल करने के लिए क्या चीज़े जरुरी है ?

दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दे की Anar App में GST Number का बड़ा महत्त्व है। हालांकि बिना GST के आप यह ऐप यूज़ कर सकते है। लेकिन आपको GST की जरुरत अवश्य पड़ेगी, क्योकि GST Certificate के बिना आप अपने बिजनेस को नहीं बढ़ा सकते है।

अनार ऐप में GST नंबर डालने से आपका बिजनेस Verify हो जाते है। मतलब की आपका बिजनेस Genuine माना जाता है। यदि आपके पास GST Certificate है तो आप निश्चिंत रहिये क्योकि GST सर्टिफिकेट में Business Name, Business Address और Business Owner का नाम सब कुछ होता है जो की Anar App के लिए Most Requirement होती है।

Anar App इस्तेमाल कैसे करे ? (How to Use Anar App)

अनार ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है दोस्तों चलिए हम आपको कुछ पॉइंट्स की मदद से समझाते है –

Home आपको इस Section में आपके द्वारा सेलेक्ट की गयी कैटेगिरी के अनुसार Products, Resellers, Distributers आदि की जानकारी देखने को मिल जाती है। यहाँ से आप अपनी प्रोडक्ट की Requirement Add कर सकते है जो की आपको खरीदना है।

Anar App Se Paise Kaise Kamaye

Connect इस सेक्शन में आपको Wholesalers, Distributers, Resellers, Retailers, Manufacturers, के बिज़नेस पेज दिखेंगे जिनसे आप Direct जुड़ सकते है।

Anar App Se Paise Kaise Kamaye

Bazar यहाँ पर आपको अपनी सेलेक्ट की हुई कैटेगिरी के Products Show होंगे जिन्हे आप खरीद व रीसेल कर सकते है।

Anar App Se Paise Kaise Kamaye

Chats इस सेक्शन में आपने जिन भी व्होलसेलर या डिस्ट्रीब्यूटर से आप बात की है उस बातचीत की जानकारी दिखेगी।

Anar App Se Paise Kaise Kamaye

Profile आपको अपनी प्रोफाइल में जो भी चीज़ Change करनी है आप यहाँ से Change व Edit कर सकते है। और अपने Products को Add कर सकते है।

Anar App Se Paise Kaise Kamaye

Anar App से पैसे कैसे कमाए ? (Anar App Se Paise Kaise Kamayen in Hindi)

Anar App Se Paise Kaise Kamaye

अनार ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक Business शुरू करना होगा। अगर आपके पास कोई बिजनेस नहीं है तो आप Reseller के तोर पर Anar App में रेजिस्ट्रेशन कर सकते है, GST नंबर के साथ और अनार ऐप में बिजनेस कर सकते है।

अगर आपने अनार ऐप में अपना अकाउंट बना लिया है और उसमे अपनी बिजनेस की डिटेल डाल रखी है तो आपको उसमे अपने Products, Services Add करनी है और GST नंबर ऐड करने है। तथा आप इस ऐप की मदद से अपनी Business की Website, Visiting Card, Catalogue आदि बना सकते है। इसके लिए आपको किसी भी Tools या Application की जरुरत नहीं पड़ेगी।

Anar App के जरिये आप अपने बिजनेस को Offline के साथ Online Mode पर भी शिफ्ट कर सकते है। तथा यहाँ इस ऐप पर उपलब्ध मैनुफैक्चर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, फैक्ट्री मालिक आदि से Bulk में Products खरीद के छोटे व्यवसाइयों, व्होलसेलर, रिटेलर, रिसेलर, व कस्टमर को अपने Products बेच सकते है।

आप इस तरह से अपने प्रोडक्ट्स को बल्क में बेचकर पैसे कमा सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप Anar App की Official वेबसाइट पर जा सकते है।

Anar App के क्या फायदे है ? (Anar App Benefits)

  • आप अपना बिजनेस बिना किसी कमीशन / ब्रोकरेज के साथ कर सकते है।
  • आप Lifetime अवधि के साथ फ्री में अकाउंट बना सकते है।
  • आपके डेली ऑर्डर्स के अनुसार इस ऐप को अपडेट कर सकते है, यह बहुत ही आसान है।
  • इस ऐप को चाहे Business Owner या Staff कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
  • अनार ऐप आपको आपके बिजनेस के लिए मुफ्त वेबसाइट बनाने की सुविधा उपलब्ध कराता है।
  • इस ऐप की सहायता से आप आसानी से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते है।
  • अनार ऐप से आप प्रोडक्ट को खरीदते-बेचते समय में हुए आने-जाने के खर्चे को बचा सकते है।
  • आप इस ऐप से डेली होने वाले Invoice, Brusher, Catalogue पेपर प्रिंटिंग के खर्चे को बचा सकते है।
  • अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए 24 घंटे के भीतर बैकअप ले सकते है।
  • अपना समय बचा कर ऑनलाइन प्रोडक्ट्स को खरीद व बेच सकते है

Anar App के कुछ मुख्य बिंदु

  • आप अनार ऐप को अपने दोस्तों और परिजनों को भी Refer कर सकते है सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सहायता से जिससे आप अपने दोस्तों को भी इस ऐप से जोड़ सकते है।
  • Anar App में आपको भाषा, कनेक्शन, फॉलोवर्स, डेली रिपोर्ट्स, बिजनेस ग्रुप्स, शॉर्टलिस्ट, ऐड रिक्वायरमेंट जैसे ऑप्शन देखने को मिल जाते है जिनका आप यूज़ कर सकते है।
  • अनार ऐप में आप कई Category में प्रोडक्ट्स खरीद व बेच सकते है जो की है – Jewellery, Women’s & Men’s Clothing’s, Kids Wear, Home Decor, Daily Use Products, Gifts, Electronics, Sanitary Items, आदि।
  • Anar App की स्थापना 2020 में Nishank Jain ने की थी जो की इसके CEO और Co-Founder है। अनार ऐप को Google Play Store से 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

Anar App Se Paise Kaise Kamayen जाते है।

 

निष्कर्ष – (Anar App Se Paise Kaise Kamayen)

दोस्तों आज के इस लेख में आपने जाना की Anar App क्या है ? और Anar App se paise kaise kamayen जाते है। हमने बहुत आसान तरीके से आपको बताया है की आप किस तरह से Anar App में बिजनेस करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है और पैसे कमा सकते है।

हमने आपको जो भी जानकारी दी है Anar App se paise kaise kamayen जाते है के बारे में आप इन जानकारी पर फोकस करके आप महीने के 50 से 60 हजार रुपए कमा सकते है व निरंतर मेहनत करने पर आप अपनी कमाई को अधिक भी कर सकते है। तो दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा।

हमने आपको आसान शब्दों में सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप सहमत होंगे। दोस्तों अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों, परिजनों और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर जरूर कीजियेगा। जिससे लोगो को इस लेख से मदद मिल सके।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल है इस लेख को लेकर तो आप हमे निचे Comment करके पूछ सकते है। अगर इस लेख में कोई सुधार की आवश्यकता है तो आप हमे जरूर बताइयेगा।

 

इन्हे पढ़ें और पैसे कमाए

 

 

FAQ’s About Anar App Se Paise Kaise Kamayen in Hindi

Q: Anar Business App की स्थापना कब हुई ?

अनार ऐप की स्थापना साल 2020 में Nishank Jain के द्वारा की गयी थी जो की इसके CEO और Co-Founder है।

Q: क्या GST नंबर के बिना Anar App में बिजनेस कर सकते है ?

जी नहीं ! Anar App में बिजनेस करने व उसे बढ़ाने के लिए आपके पास GST नंबर होना आवश्यक है, अन्यथा आप इसमें बिजनेस नहीं कर पाएंगे। GST के बिना आप केवल साधारण उपभोक्ता के तोर पर इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

Q: क्या Anar App Business करने के लिए अच्छा विकल्प है ?

जी हां ! अनार ऐप बिजनेस करने के लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म है जिसमे आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है।

Q: क्या बिजनेस के लिए Anar App सेफ है ?

अनार ऐप एक बहुत सुरक्षित व भरोसेमंद ऐप है बिजनेस करने के लिए, काफी व्होलसेलर, मैनुफेक्चर आदि इसमें अपने बिजनेस को Grow कर रहे है।

Q: क्या Anar App से Reselling कर सकते है ?

जी हाँ ! आप अनार ऐप के जरिये इसके प्रोडक्ट्स को अपने सोशल मीडिया ऐप्स के साथ रीसेल कर सकते है।

Q: Anar App की Official वेबसाइट कोनसी है ?

अनार ऐप की ऑफिसियल वेबसाइट है यहाँ पर क्लिक करके आप सीधा अनार ऐप की वेबसाइट पर पहुंच सकते है। Anar.biz

इन्हे भी पढ़ें

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें