आपका स्वागत है हमारे इस Blog में क्या आप जानते है की Copyright Free Images Google से कैसे Download की जाती है ? तो दोस्तों आज हम आपको इस Topic से Related सारी जानकारी देंगे हमारे इस लेख में बस आप जुड़े रहिये हमारे साथ।
Copyright Free Images Google से कैसे Download करे ?
दोस्तों जब कभी आप Google से Images डाउनलोड करते है तो आपको बाद में उस इमेज पर Copyright का Issue आ जाता है और उस कारण वह Image Block हो जाती है।
ऐसे समझते है – जब कभी आप किसी कार्य के लिए, YouTube, Blogging, या किसी Project पर काम करने के लिए Google से Photos डाउनलोड करते है, लेकिन हमको ये पता नहीं होता की वह फोटो कॉपीराइट फ्री है या नहीं। और हम बिना जाने उस फोटो को Download कर लेते है जिसके कारण उस Photo का मालिक ( Copyrighted Image का ) आपके Post की, जिसमे आपने वह फोटो Use की है उसकी Report कर देता है जिसके बाद Google आपके उस पोस्ट को ब्लॉक कर देता है। Copyright Images का एक मालिक होता है जिससे हमे परमिशन लेनी होती है उस फोटो को यूज़ करने की या फिर उसे कुछ पैसे देने पड़ते है।
अब बात आती है Google से Copyright Free Image डाउनलोड करने की जिससे की आपको Future में कोई समस्या न आये, चलिए हम आपको बताते है Best तरीके से -: सिर्फ 1 Method के जरिये –
Copyright Free Images Google से कैसे Download करे ?
जैसा की आपको थोड़ा बहुत अंदाजा हो ही गया होगा ऊपर दी गई Image को देखकर ।
अब सबसे पहले आपको अपना Browser Open करना है जो भी आप ब्राउज़र यूज़ करते है उसे ओपन कर लीजिये। अब आपको जो भी Image चाहिए उसका आपको Search Box में Name लिख देना है और सर्च कर देना है। उदाहरण के लिए – Indian Rupees
Search करने के बाद अब आपको Image नाम के Option में जाके उसको ओपन कर लेना है, जिससे की कई सारी Images आपके सामने आ जायेगी। जो भी आपके सामने Result Show होंगे आपको उनमे से कोई भी इमेज Download नहीं करनी है आपके किसी भी Blog Post के लिए क्योकि यहीं आप गलती कर बैठते है। उनमे कुछ Images Copyrighted होती है जो की आपके Blog के लिए समस्या ला सकती है।
Google से Full HD Photos कैसे डाउनलोड करे ?
Copyright Free Photos डाउनलोड करने के लिए आपको इमेज Result Page पर Tools के Option पर क्लिक करना है। Click करने के बाद आपके सामने कई Option खुल जाएंगे फिर आपको सबसे Last वाला 5th नंबर में Usage Rights नाम के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है। इस Option पर Click करते ही 3 ऑप्शन और खुलेंगे जिसमे आपको 2nd Number का Creative Commons Licenses को Select कर लेना है क्योकि यह Copyright Free है।
( 3rd नंबर वाला Commercial and Other Licenses यह Paid होता है। )
Creative Commons Licenses में आपको सारी Images बिल्कुल फ्री मिलेगी और आप इनका उपयोग अपने Blogs में कर सकते है आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी।
अब आप इन Photos को Download करने के बाद जहाँ चाहे वहा Use कर सकते है Google पर आपको Copyright का कोई Issue नहीं आएगा और अपने ब्लॉग के लिए भी इन Photos का इस्तेमाल कर सकते है इनको आप किसी भी तरह से Edit कर सकते है।
Conclusion – About How to Download Copyright Free Images Google
तो दोस्तों आशा करते है की आपको हमारा यह Article जरूर पसंद आया होगा। जिसमे हमने आपको बताया है की Copyright Free Images Google से कैसे Download करे ? उम्मीद करते है आपको Copyright Free Images Google से कैसे Download करे ? के सवाल का जवाब इस पोस्ट पर मिल गया होगा। अगर आपको हमारा यह Post अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और अपने Social Accounts पर जरूर Share करे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस पोस्ट से मदद मिले। अगर आपका इस पोस्ट से Related मन में कोई भी सवाल है तो बेझिजक आप हमे नीचे Comment करके पूछ सकते है।
इन्हे भी पढ़ें
- गूगल से फ्री HD फोटो कैसे डाउनलोड करे
- 10 बेस्ट फ्री ब्लॉग्गिंग टूल्स
- स्मार्टवाच कैसे कंनेक्ट करे एंड्राइड फ़ोन में
- ऑनलाइन न्यूज़ पेपर कैसे पढ़े मोबाइल फ़ोन में
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है
FAQ (Copyright Free Images Google से कैसे Download करे ?)
Q: किस Website से Copyright Free Images डाउनलोड कर सकते है ?
Q: Copyright Image को Blog में यूज़ करने पर क्या होता है ?
Copyright Image को Blog में Use करने पर इसका सीधा असर आपके ब्लॉग पर होगा इसका यूज़ करने पर Copyright का Issue आ जाता है जिससे
की आपका ब्लॉग Block भी हो सकता है।
Q: Creative Commons Licenses और Commercial and Other Licenses क्या होता है ?
Creative Commons Licenses – एक ऐसा Copyright लाइसेंस है जो की बिल्कुल फ्री है इसमें आप Free में कोई भी Image download कर सकते है और अपने Blog Post के लिए Use कर सकते है।
Commercial and Other Licenses – एक ऐसा Copyright लाइसेंस होता है जिसमे Images Free नहीं होती Paid होती है। इन Images को आप Download नहीं कर सकते है। इन इमेज का इस्तेमाल करने पर आपके ऊपर कॉपीराइट का Issue आ सकता है जिससे आपको समस्या आ सकती है। इन इमेज को यूज़ करने के लिए आपको उसके मालिक से संपर्क करना पड़ेगा और परमिशन लेनी पड़ेगी, जिससे उसका मालिक आपको कुछ Condition के साथ उस Image को Use करने के लिए Allow करता है।
Q: क्या Google से डाउनलोड की गयी Image को Edit कर सकते है ?
जी है बिल्कुल कर सकते है लेकिन ध्यान रहे की वह Image, Creative Commons Licenses के अंतर्गत होनी चाहिए।
इन्हे पढ़ें और पैसे कमाए
- बिना गूगल एडसेंस के पैसे कैसे कमाए
- चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए
- मीशो ऐप से पैसे कमाए
- ग्लोवरोड़ ऐप से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों मेरा नाम गोविन्द महावर है में जयपुर राजस्थान से बिलोंग करता हूँ और मैंने अपनी पढाई राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से की है। मैं एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ मुझे मोबाइल, टेक्नोलॉजी से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करना पसंद है, इसीलिए मैं अपनी नॉलेज की मदद से आपके लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स हमेशा लाता रहता हूँ जिससे की आप हर दिन कुछ नया सीख सकें और इसी तरह में आपकी हेल्प करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ। धन्यवाद 🙏